Latest Hindi Banking jobs   »   RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 1...

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 1 अप्रैल

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 1 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्तियों का जन्म समान वर्ष में मार्च से आरम्भ होते हुए अक्टूबर तक विभिन्न माह में हुआ. S और P के मध्य केवल तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ, P जिसका जन्म उस महीने में हुआ है जिसमें दिनों की संख्या विषम संख्या में है लेकिन अक्टूबर में नहीं हुआ है. R और T के मध्य तीन से अधिक व्यक्तियों का जन्म हुआ, T जिसका जन्म उस महीने में हुआ है जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है. T, S से आयु में बड़ा है. Q का जन्म उस महीने में हुआ है जिसमें 30 दिन है. U और Q के मध्य दो व्यक्तियों का जन्म हुआ. U, W से आयु में छोटा है, W जिसका जन्म V के बाद हुआ.  
Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का जन्म मई महीने में हुआ? 
(a) P
(b) V
(c) W
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. W का जन्म किस महीने में हुआ? 
(a) मार्च 
(b) अप्रैल 
(c) मई 
(d) अगस्त 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. U और P के मध्य कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ? 
(a) दो 
(b) तीन 
(c) चार से अधिक 
(d) चार 
(e) कोई नहीं 
Q4. निम्नलिखित में से T के विषय में कौन-सा कथन सत्य है? 
(a) T का जन्म मार्च में हुआ 
(b) T का जन्म P के ठीक बाद में हुआ 
(c) W का जन्म T के ठीक बाद में हुआ 
(d) T और W के ठीक पहले जन्म लेने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्तियों का जन्म हुआ 
(e) दोनों (b) और (d)
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति है? 
(a) W
(b) U
(c) V
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (6-10): इन प्रश्नो में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंधो को दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं- 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है 
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है 
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q6. कथन: N=P, P≤F, F≥L, L=K 
निष्कर्ष:
I. F=K
II. F>K
Q7. कथन:  Z>T<M<J 
निष्कर्ष:
I. T<J
II. J<Z
Q8. कथन:  Q=Z, C≥G, G≥Q, Q≥R, J≥C 
निष्कर्ष:
I. G≥Z
II. C≥R
Q9. कथन: A>B>C<D>E>F
निष्कर्ष:
I. E>C
II. F>B
Q10. कथन:  K<L, K>M, M≥N, N>O 
निष्कर्ष:
I. O<M
II. O<K
Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
बिंदु X, बिंदु Q के 7मी दक्षिण में है. बिंदु S, बिंदु Q के 12मी पूर्व में है. एक व्यक्ति बिंदु S से उत्तर की ओर चलना शुरू करता है और 10मी चलने के बाद वह बिंदु Y पर पहुचता है. बिंदु Y से वह बाएं मुड़ता है और 5मी चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 3मी चलता है और शौपिंग काम्प्लेक्स पहुँचता है.
Q11. बिंदु X और बिंदु S के मध्य न्यूनतम दूरी ज्ञात कीजिए?
(a) 5 मी
(b) 13 मी
(c) 20 मी
(d) 25 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु X के संदर्भ में, शौपिंग काम्प्लेक्स किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
 (e) उत्तर-पश्चिम
Direction (13-15): दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों की उत्तर दीजिये: 
एक व्यक्ति बिंदु X से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है, 7 मीटर चलने के बाद वह बिंदु A पर पहुंच जाता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और बिंदु Y तक पहुंचने के लिए कुछ दूरी तय करता है। बिंदु Y से वह उत्तर दिशा में चलता है और बिंदु M पर पहुंचने के लिए 12 मीटर चलता है। बिंदु N, बिंदु Y से 5 मीटर पश्चिम में है। बिंदु M और Y के बीच की दूरी, बिंदु Y और A के बीच की दूरी की आधी है।
Q13. बिंदु X और बिंदु Y के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है ?
(a) 25 मी
(b) 15 मी
(c) 20 मी
(d) 17 मी
(e)  इनमें से कोई नहीं 
Q14. N के संदर्भ में बिंदु M किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व 
(e)  इनमें से कोई नहीं  
Q15. एक व्यक्ति बिंदु N से आरम्भ करता है , पूर्व दिशा में 9 मी चलता है और बिंदु B पर पहुँच जाता है. वह बाएं मुड़कर 3 मी चलता है और बिंदु K पर पहुँच जाता है. बिंदु K और बिंदु Y के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है ?
(a) 3 मी 
(b) 7 मी 
(c) 12 मी 
(d) 5 मी 
(e) इनमें से कोई नहीं 
SOLUTIONS: 

Solutions (1-5):
Sol.

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 1 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_3.1
S1. Ans.(b)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(e)
S5. Ans.(a)

S6. Ans.(c)
Sol. I. F=K(FALSE) II. F>K(FALSE)

S7. Ans.(a)
Sol. I. T<J(TRUE) II. J<Z(FALSE)

S8. Ans.(e)
Sol. I. G≥Z (TRUE) II. C≥R (TRUE)

S9. Ans.(d)
Sol. I. E>C(FALSE) II. F>B(FALSE)

S10. Ans.(e)
Sol. I. O<M(TRUE) II. O<K(TRUE)

Solutions (11-12):
Sol.
RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 1 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S11. Ans.(e)
S12. Ans.(b)

Solutions (13-15):
Sol.
RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 1 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S13. Ans.(a)
S14. Ans.(b)
S15. Ans.(d)


Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 1 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 1 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_7.1