Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, M, N, O और P एक आठ मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 8 है. D, पांचवीं मंजिल के ऊपर एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. O और P की मंजिलों के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. A, N की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है. O, D के नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C, चौथी मंजिल पर रहता है. N और M के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं, M, जो C के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन पांचवीं मंजिल पर रहता है?
(a) M
(b) C
(c) O
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है?
(a) N
(b) A
(c) O
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. P के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) P के नीचे दो से अधिक व्यक्ति रहते हैं
(b) B और P के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं
(c) M, P के ठीक ऊपर रहता है
(d) P एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है
(e) दोनों (a) और (d)
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) B
(b) N
(c) P
(d) A
(e) M
Q5. A निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल पर रहता है?
(a) सातवीं मंजिल
(b) छठी मंजिल
(c) दूसरी मंजिल
(d) पाँचवीं मंजिल
(e) तीसरी मंजिल
Direction (11-15): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रृंखला (alphanumeric series ) का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
D % G $ & H J R 6 Y # I L 9 $ 7 @ V 1 X A 8 %
Q11. श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके पहले तथा बाद में भी वर्ण दिए गये हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q12. यदि हम इस श्रृंखला से संख्याओं को हटा देते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व H के दायें से पांचवां तत्व होगा?
(a) Y
(b) #
(c) I
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके पहले तथा बादमें भी प्रतीक दिए गये हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दायें छोर से पांचवें तत्व के बायें से चौथा तत्व है?
(a) L
(b) 9
(c) $
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि हम इस श्रृंखला से सभी वर्णों को हटा देते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व @ के बायें से चौथे स्थान पर होगा?
(a) 6
(b) #
(c) $
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
S11. Ans. (d)
Sol. R6Y, V1X
S12. Ans. (c)
S13. Ans. (b)
Sol. $7@
S14. Ans. (c)
S15. Ans. (b)
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material