Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 15 अप्रैल, 2021

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 15 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए। 

 

आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q और R एक पंक्ति में बैठे हैं। इनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। N और M एक दूसरे के दायें से पांचवें स्थान पर बैठे हैं लेकिन इनमें से कोई भी अंतरिम छोर पर नहीं बैठा है। L और K एक दूसरे के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे हैं लेकिन इनमें से कोई भी अंतरिम छोर पर नहीं बैठा है। Q, N के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, L के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R, P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। K, O के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।  अंतरिम छोर पर बैठे व्यक्ति एक दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। R, L के बाएं बैठा है और ये दोनों एक दूसरे से विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। Q दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। एक साथ बैठे दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं। 


Q1. निम्न में से कौन R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?     

(a) Q

(b) K

(c) M

(d) N

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2.  निम्न में से कौनसा युग्म पंक्ति के छोर पर बैठा है? 

(a) Q, L

(b) R, K

(c) O, P

(d) L, R

(e) इनमें से कोई नहीं  


Q3. निम्न में से कितने व्यक्ति K के दायें ओर बैठे हैं? 

(a) दो

(b) तीन से अधिक 

(c) तीन

(d) एक 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्न में से कौन Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) L

(b) N

(c) M

(d) O

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. निम्न पांच में से चार एक समान है और एक समूह बनाते हैं, निम्न में से कौनसा इस समूह से सम्बन्धित नहीं है? 

(a) K      

(b) N

(c) R

(d) O

(e) P


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए। 

T, U, V, W, X, Y और Z सात मित्र हैं जो एक सात मंजिला इमारत में रहते हैं। पहले तल की संख्या 1 है एवं सबसे ऊपरी तल की संख्या 7 है। इनमें से प्रत्येक भिन्न शहरों जैसे: रीवा, सतना, इलाहाबाद, बोकारो, कुरुक्षेत्र, करनाल और चंडीगढ़ से संबंधित है लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। 

चंडीगढ़ से संबंधित व्यक्ति T से ऊपर रहता है। Z,पांचवे तल पर रहता है। न तो X और न Z सतना से सम्बन्धित है। X और V के तल के मध्य दो तल हैं। करनाल से संबंधित व्यक्ति शीर्ष तल पर रहता है। कुरुक्षेत्र से संबंधित व्यक्ति X के ठीक ऊपर रहता है। V एक सम संख्या वाले तल पर रहता है। Y, इलाहाबाद से संबंधित है। U और सतना से संबंधित व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। T और रीवा से संबंधित व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। Z और X बोकारो से नहीं हैं। 


Q6. निम्न में से कौन रीवा से संबंधित है?       

(a) V   

(b) W

(c) X  

(d) Z  

(e) इनमें से कोई नहीं      


Q7. निम्न में से कौन सा समूह सम संख्या वाले तल पर रहता है?  

(a) V, X, Y

(b) U, W, Z

(c) Y, X, Z 

(d) V, U, Y   

(e) इनमें से कोई नहीं       


Q8.  निम्न में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) T, एक सम संख्या वाले तल पर रहता है।

(b) रीवा और चंडीगढ़ से संबंधित व्यक्तियों के मध्य दो तल हैं।     

(c) सतना से संबंधित व्यक्ति W के नीचे रहता है।

(d) कोई सत्य नहीं है

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9.   Y और T के मध्य कितने तल हैं?

(a) एक 

(b) दो 

(c) तीन

(d) कोई नहीं 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. निम्न में से कौन शीर्ष तल पर रहता है?

(a) Y 

(b) V

(c) W  

(d) X    

(e) इनमें से कोई नहीं   


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए। 

आठ व्यक्ति एक वृत्तीय मेज पर बैठे हैं, कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं। D, G के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। F और H के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। C, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। C, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है लेकिन F का निकटतम पड़ोसी नहीं है। H बाहर की ओर उन्मुख हैं। F, G के बाएं से दूसरे स्थान पर है। B, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। D और F एक दूसरे के विपरीत ओर उन्मुख हैं। D, G के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। A और C अंदर की ओर उन्मुख हैं। G के निकटतम पड़ोसी एक दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं।  F अदंर की ओर उन्मुख नहीं है। 


Q11. D और C के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं जब C के दायें से गिना जाता है? 

(a) तीन 

(b) दो

(c) चार

(d) एक 

(e) कोई नहीं 


Q12. G के दायें से तीसरे स्थान पर निम्न में से कौन बैठा है? 

(a) E

(b) C

(c) H

(d) D

(e) A


Q13. निम्न पांच में से चार एक समान है और एक समूह बनाते हैं, निम्न में से कौनसा इस समूह से सम्बन्धित नहीं है? 

(a) A

(b) D

(c) C

(d) E

(e) G


Q14. H के ठीक दायें कौन बैठा है? 

(a) F

(b) A

(c) D

(d) B

(e) C


Q15. यदि A और B अपना स्थान परस्पर बदलते हैं तो A के बाएं से दूसरे स्थान पर निम्न में से कौन बैठा है? 

(a) C

(b) F 

(c) E 

(d) D  

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 15 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 15 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1