Current Affairs Mini Capsule set-32
Q1. बैंक ऑफ इंडिया बीओआई अक्सा इनवेस्टमेंट मैनेजर्स एवं बीओआई अक्सा ट्रस्टी सर्विसेज में प्रत्येक की कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहित करने जा रहा है?
(a) 50%
(b) 35%
(c) 49%
(d) 51%
(e) 40%
Q2. भारत के महिला उद्यमियों के परिसंघ (सीओडब्ल्यूई) के साथ निम्नलिखित में से किसने, सरकार की स्टैंड अप इंडिया (एसयूआई) योजना को मूर्त रूप देने के लिए एक अभियान ‘स्वावलंबन सशक्त’ प्रारंभ किया है?
(a) राष्ट्रीय आवास बैंक
(b) एक्जिम बैंक
(c) विश्व व्यापार बैंक
(d) कृषि एवं ग्रामीण विकास का राष्ट्रीय बैंक
(e) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
Q3. भारत में एक प्रमुख स्वयंसिद्ध स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने अपनी आरोग्य संजीवनी नीति किस मंच पर प्रारंभ करने की घोषणा की?
(a) पेटीएम
(b) फ्लिपकार्ट
(c) फ्रीचार्ज
(d) फोन पे
(e) अमेज़न पे
Q4. किस बीमा कंपनी ने महामारी-पश्चात विश्व में व्यवसायों को मार्ग निर्देशित करने में सहायता करने हेतु प्रथम ‘निगमित जोखिम सूचकांक’ प्रारंभ किया?
(a) टाटा एआईजी
(b) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड
(c) इफ्को टोकियो
(d) भारती एक्सा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. किस बैंक ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ समझौता किया है ताकि तेल कंपनियों के वितरकों को दो करोड़ रुपए तक प्रदान किया जा सके?
(a) आईडीबीआई बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) भारतीय स्टेट बैंक
Q6. किस कंपनी ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ भागीदारी की, जिससे विद्यार्थियों को घर से सीखने को सुगम बनाने एवं आरंभिक कौशल विकास की सुविधा के लिए कार्यपत्रक एवं सामग्री संपूर्ण भारत में प्रदान की जा सके?
(a) आईबीएम
(b) अमेज़न
(c) याहू
(d) फायर फॉक्स
(e) हेवलेट पैकर्ड
Q7. प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक की आधारशिला कहाँ रखी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) झारखंड
(d) राजस्थान
(e) महाराष्ट्र
Q8. किस राज्य सरकार ने भारतीय आर्थिक व्यापार संगठन (आईईटीओ) के साथ राज्य में सतत विकास लक्ष्यों को प्रभावी रूप से लागू करने एवं धारणीय भविष्य के दायरे के विस्तार के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) गोवा
(d) तेलंगाना
(e) मध्य प्रदेश
Q9. किस देश के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका ने नवीन स्टार्ट परमाणु निरस्त्रीकरण संधि का विस्तार किया है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) ईरान
(e) यूक्रेन
Q10. शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) को सशक्त करने एवं क्षेत्र में समेकन की क्षमता का पता लगाने के लिए एक विज़न डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए आरबीआई द्वारा गठित समिति के प्रमुख कौन होंगे?
(a) एनएस विश्वनाथन
(b) विरल आचार्य
(c) महेश कुमार जैन
(d) शक्तिकांत दास
(e) माइकल पेट्रा
Q11. भारतीय खिलाड़ी नमन ओझा ने किस खेल से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) फुटबॉल
(d) बैडमिंटन
(e) स्क्वैश
Q12. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) उपेंद्र त्रिपाठी
(b) भानु प्रताप सिंह
(c) अजय माथुर
(d) जयनारायण मिश्रा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. किस देश के खगोलविदों ने महा विशालकाय कृष्ण विवर से एक विशाल प्रकाशीय प्रदीप्ति का पता लगाया है?
(a) बेल्जियम
(b) नॉर्वे
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत
(e) जर्मनी
Q14. सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2021 की विषय वस्तु क्या है?
(a) Let’s create a better internet together
(b) Play your part for a better internet
(c) Be the change: unite for a better internet’
(d) Together for a better internet
(e) Create, Connect and Share respect
Q15. भारत में राष्ट्रीय आविष्कारक दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 11 फरवरी
(b) 8 फरवरी
(c) 9 फरवरी
(d) 10 फरवरी
(e) 13 फरवरी
SOLUTIONS:
S1.Ans.(c)
Sol. The state-owned lender had said it will acquire 49 per cent stake each in BOI AXA Investment Managers Pvt Ltd and BOI AXA Trustee Services Pvt Ltd.
S2. Ans.(e)
Sol. The Small Industries Development Bank of India (SIDBI), the principal financial institution engaged in the promotion, financing and development of MSMEs, along with the Confederation of Women Entrepreneurs of India (COWE) on Tuesday announced the launch of ‘Swavalamban Sashakt – MEGA Campaign’.
S3. Ans.(d)
Sol. Star Health Insurance partners with PhonePe to offer Digital Health Insurance.
S4. Ans.(b)
Sol. ICICI Lombard on launched what it claims to be the first corporate risk index to help businesses navigate the post-pandemic world.
S5. Ans.(d)
Sol. State-owned Punjab National Bank (PNB) said it has inked a pact with Indian Oil Corporation to provide up to ₹2 crore to the oil company’s dealers.
S6. Ans.(e)
Sol. HP (Hewlett-Packard) India & National Skill Development Corporation (NSDC) have entered into a pact for providing ‘scientifically designed worksheets, content for supporting home learning & Early Childhood Skill Development of Students’ to students across India.
S7. Ans.(a)
Sol. The Prime Minister, Shri Narendra Modi laid the foundation stone of Maharaja Suheldev Memorial and development work of Chittaura Lake at Bahraich, Uttar Pradesh
S8. Ans.(b)
Sol. A Memorandum of Understanding (MoU) was signed between the Indian Economic Trade Organization (IETO) and the Government of Karnataka for working closely to implement the Sustainable Development Goals in the state with much effective manner and expanding the scope of the sustainable future.
S9. Ans.(a)
Sol. US, Russia extends nuclear treaty for 5 more years.
S10. Ans.(a)
Sol. The committee, to be headed by former RBI Deputy Governor N S Vishwanathan, will suggest “effective measures for faster rehabilitation and resolution of Urban Cooperative Banks (UCBs) and also assess their potential for consolidation in the sector.”
S11. Ans.(b)
Sol. Former India wicketkeeper-batsman Naman Ojha announced his retirement from all forms of cricket, bringing down curtains on a two-decade-long illustrious domestic career.
S12. Ans.(c)
Sol. Ajay Mathur assumed office as the Director General of the International Solar Alliance (ISA).
S13. Ans.(d)
Sol. Indian Astronomers Detect Huge Optical Flare from Super Massive Black Hole.
S14. Ans.(c)
Sol. Theme for Safer Internet Day — ‘Together for a better Internet’— tries to highlight risks and underscores the need for digital safety for all.
S15. Ans.(a)
Sol. National Inventors’ Day: February 11, 2021.
Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material