Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 अप्रैल, 2021- Percentage, Ratio & Proportion, Fraction, Average and Number System

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 अप्रैल, 2021- Percentage, Ratio & Proportion, Fraction, Average and Number System | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. यदि (X + 2000) का 40% = 1300 और (X + Y) का 60% = 1830. X : Y ज्ञात कीजिये।

(a) 5 : 8 

(b) 20 : 27 

(c) 8 : 13

(d) 26 : 35

(e) 25 : 36 


Q2. दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में, एक उम्मीदवार को कुल वैध मतों के  55% मत प्राप्त हुए तथा डाले गए कुल मतों में से  20%  मत अवैध थे।  यदि कुल मत 7500 थे, तो दूसरे व्यक्ति को प्राप्त हुए वैध मतों की संख्या ज्ञात कीजिए? 

(a) 2550

(b) 2670

(c) 2700

(d) 2850

(e) 2500


Q3. पेट्रोल की कीमत में 25% की वृद्धि होती है, एक कार के मालिक को पेट्रोल की खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी चाहिए, ताकि पेट्रोल पर उसके द्वारा किया जाने वाला व्यय स्थिर रहे? 

(a) 18%

(b) 16%

(c) 15%

(d) 20%

(e) 14%


Q4. 20 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 4 नए विद्यार्थियों के प्रवेश लेने से कक्षा की औसत आयु में 2 की वृद्धि होती है। यदि  वास्तविक औसत आयु 18 वर्ष थी, तो प्रवेश लेने वाले चार विद्यार्थियों की आयु का योग ज्ञात कीजिए। 

(a) 125

(b) 112

(c) 115

(d) 120

(e) 108


Q5. यदि  X : Y=2 : 3 और Y : Z=4 : 5 और X, Y और Z का औसत 105 है, तो X+Z-Y ज्ञात कीजिये।

(a) 87

(b) 90

(c) 105

(d) 96

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q6. यदि P का 40%, Q के 75% के बराबर है, तो ज्ञात कीजिये 12P, 20Q का कितना प्रतिशत है।

(a) 120%

(b) 110%

(c) 107 ½%

(d) 100%

(e) 112 ½ %


Q7. एक व्यक्ति अपनी जेब में X रु. के साथ बाज़ार जाता है। वह X का 50% भाग को किराने के समान पर खर्च करता है और 120 रु. अपने  लंच पर खर्च करता है तथा X/15 को डेजर्ट पर खर्च करता है। उसके पास कुल 400 रु. शेष रहते हैं। डेज़र्ट पर खर्च की गई राशि ज्ञात कीजिए।   

(a) Rs. 120

(b) Rs. 60 

(c) Rs. 160

(d) Rs. 80 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. 4004 रूपए की धनराशि को 4 : 6 : 3 के अनुपात में बांटा जाना है। सबसे अधिक और सबसे कम प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के हिस्से के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।  

(a) Rs. 924

(b) Rs. 800

(c) Rs. 876 

(d) Rs. 900

(e) Rs. 1276


Q9. नेहा 37% अंक प्राप्त करती है और 78 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाती है। यदि वह 42% अंक प्राप्त करती तो वह 48 अंकों से अनुत्तीर्ण होती। यदि वह 48% अंक प्राप्त करती है, तो ज्ञात कीजिए कि वह कितने अंकों से अनुत्तीर्ण या उत्तीर्ण होगी?

(a) 16 अंक, अनुत्तीर्ण

(b) 12 अंक, अनुत्तीर्ण

(c) 10 अंक, उत्तीर्ण 

(d) 18 अंक,उत्तीर्ण 

(e) 25 अंक, अनुत्तीर्ण 


Q10. सतीश अपने दो मित्रों सैंडी और वीर को अपने वेतन का 30% देता है, जिसे दोनों के बीच बराबर रूप से बांटा जाता है और उसके शेष का 20% अपने पुत्र को देता है। यदि सतीश के पुत्र द्वारा प्राप्त राशि और वीर द्वारा प्राप्त राशि का योग 4350 रुपए है, तो सतीश का मासिक वेतन ज्ञात कीजिए? 

(a) Rs. 21000

(b) Rs. 18000

(c) Rs. 8000

(d) Rs. 12000

(e) Rs. 15000


SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 अप्रैल, 2021- Percentage, Ratio & Proportion, Fraction, Average and Number System | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q12. एक दो-अंकीय संख्या का दहाई अंक, इसके इकाई अंक के वर्ग से 3 अधिक है। यदि उस संख्या का विपरीत (reverse) वास्तविक संख्या से 45 कम है, तो वास्तविक संख्या ज्ञात कीजिये।    

(a) 41

(b) 27

(c) 14

(d) 52

(e) 72


Q13. X, Y और Z तीन अलग-अलग वस्तुओं की औसत कीमत 15000 रूपए है। यदि प्रत्येक वस्तु

की कीमत में 1500 रूपए की वृद्धि की जाती है, तो इन वस्तुओं का अनुपात क्रमशः 4: 5: 6 हो

जाता है। कीमत में वृद्धि के बाद वस्तु ‘Z’ की कीमत ज्ञात कीजिए। 

(a) Rs. 19,800

(b) Rs. 18,000

(c) Rs. 23,500 

(d) Rs. 20,000 

(e) Rs. 16,500 


Q14.  एक 17250 रुपये की राशि A, B और C के बीच विभाजित की जाती है। B का हिस्सा, C के हिस्से से 20% अधिक है, जबकि C का हिस्सा, A के हिस्से का 10 गुना है। B और C के हिस्सों के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?

(a) 1200 Rs.

(b) 1800 Rs.

(c) 1500 Rs.

(d) 2400 Rs.

(e) 2800 Rs.


SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 अप्रैल, 2021- Percentage, Ratio & Proportion, Fraction, Average and Number System | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Solutions

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 अप्रैल, 2021- Percentage, Ratio & Proportion, Fraction, Average and Number System | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 अप्रैल, 2021- Percentage, Ratio & Proportion, Fraction, Average and Number System | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 अप्रैल, 2021- Percentage, Ratio & Proportion, Fraction, Average and Number System | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 अप्रैल, 2021- Percentage, Ratio & Proportion, Fraction, Average and Number System | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 अप्रैल, 2021- Percentage, Ratio & Proportion, Fraction, Average and Number System | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 अप्रैल, 2021- Percentage, Ratio & Proportion, Fraction, Average and Number System | Latest Hindi Banking jobs_11.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 अप्रैल, 2021- Percentage, Ratio & Proportion, Fraction, Average and Number System | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *