Directions (1-5): नीचे दिए गए बार चार्ट में भिन्न दिनों में रोडियम और प्लूटोनियम के प्रति ग्राम दर को दर्शाया गया है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Q1. संदीप मंगलवार को 3 ग्राम प्लूटोनियम और बुधवार को 5 ग्राम रोडियम खरीदता है। उसके द्वारा कुल भुगतान की गई राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 28,400
(b) 29,200
(c) 28,600
(d) 28,800
(e) 28,200
Q2. सभी चार दिनों में मिलाकर प्लूटोनियम का प्रतिग्राम औसत मूल्य, सभी चार दिनों में मिलाकर रोडियम का प्रतिग्राम औसत मूल्य से कितना अधिक है?
(a) 125
(b) 150
(c) 175
(d) 200
(e) 225
Q3. शुक्रवार को रोडियम और प्लूटोनियम के प्रतिग्राम मूल्य में बृहस्पतिवार की तुलना में क्रमश: 10% और 20% की वृद्धि होती है, तो शुक्रवार को रोडियम और प्लूटोनियम के प्रतिग्राम मूल्य का योगफल ज्ञात कीजिए।
(a) 7825
(b) 8095
(c) 7755
(d) 8460
(e) 8120
Q4. सोमवार को रोडियम और प्लूटोनियम के प्रतिग्राम मूल्य का बृहस्पतिवार को रोडियम और प्लूटोनियम के प्रतिग्राम मूल्य से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 45 : 47
(b) 47 : 45
(c) 47 : 49
(d) 49 : 47
(e) 49 : 45
Q5. अमन बुधवार को रोडियम और प्लूटोनियम दोनों में से प्रत्येक का 2 ग्राम खरीदता है एवं इसे बृहस्पतिवार को दिए गए मूल्य पर बेचता है। उसके द्वारा अर्जित लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 100
(b) 150
(c) 250
(d) 300
(e) 200
Directions (6- 10): नीचे दिए गए बार चार्ट में पांच विभिन्न विक्रेताओं द्वारा बेचे गए तीन प्रकार के मार्करों की संख्या को दर्शाया गया है। आंकड़ो का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Q7. सभी पाँचों विक्रेताओं द्वारा मिलाकर बेचे गए ‘Y’ प्रकार के मार्करों का, सभी पाँचों विक्रेताओं द्वारा मिलाकर बेचे गए ‘Z’ प्रकार के मार्कर से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 23 : 22
(b) 22 : 23
(c) 65 : 66
(d) 66 : 65
(e) 33 : 32
Q8. योगेश द्वारा बेचे गए मार्करों की औसत संख्या, अमन द्वारा बेचे गए मार्करों की औसत संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 50
(b) 100
(c) 150
(d) 200
(e) 250
Q10. दीपक, योगेश और अमन द्वारा कुल मिलाकर बेचे गए मार्करों की कुल संख्या, शुभम और इन्दर द्वारा कुल मिलाकर बेचे गए मार्करों की कुल संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 150
(b) 250
(c) 350
(d) 450
(e) 550
Directions (11-15): एक कंपनी तीन अलग-अलग उत्पादों का उत्पादन करती है, जैसे खाद्य, पेय और कॉस्मेटिक उत्पाद। यदि कंपनी का कुल उत्पादन सभी वर्षों के लिए एक समान था और दिए गए निश्चित वर्षों में तीनों उत्पादों का % उत्पादन नीचे दिया गया है, तो निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
Q12. यदि वर्ष 2017 में कुल उत्पादन 1,20,000 था| तो वर्ष 2017 में उत्पादित खाद्य उत्पादों की संख्या और वर्ष 2014 में उत्पादित पेय पदार्थों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए-
(a) 12000
(b) 15000
(c) 12500
(d) 10000
(e) 11500
Q13. वर्ष 2017 में उत्पादित कॉस्मेटिक उत्पादों और वर्ष 2013 में उत्पादित खाद्य उत्पादों के बीच अनुपात ज्ञात कीजिए-
(a) 1 : 4
(b) 1 : 2
(c) 2 : 1
(d) 3 : 4
(e) 4 : 1
Q14. वर्ष 2015 में कंपनी द्वारा उत्पादित खाद्य उत्पादों और पेय उत्पादों के बीच का अंतर 15000 है। वर्ष 2013 में कंपनी द्वारा उत्पादित खाद्य और कॉस्मेटिक उत्पादों का औसत ज्ञात कीजिए-
(a) 30000
(b) 50000
(c) 40000
(d) 45000
(e) 25000
Q15.यदि वर्ष 2018 में, कुल उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 10% की वृद्धि हुई एवं ज्ञात है कि वर्ष 2015 में उत्पादित पेय उत्पादों की संख्या 12000 थी तो वर्ष 2018 में कुल उत्पादन ज्ञात कीजिए-
(a) 55000
(b) 44000
(c) 66000
(d) 33000
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material