Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 7 अप्रैल, 2021

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 7 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 7 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q6.   2, 3, 7, 25, 121, ?
(a) 719
(b) 721
(c) 723
(d) 725
(e) 726

Q7.   5, 19, 45, 95, ?, 387
(a) 187
(b) 189
(c) 191
(d) 193
(e) 195

Q8.   2, 8, 20, 56, 200, ?
(a) 880
(b) 890
(c) 900
(d) 910
(e) 920

Q9.   32, 32, 16, 48, 12, ?
(a) 60
(b) 55
(c) 72
(d) 66
(e) 54

Q10. 6, 10, 19, 27, 54, ?
(a) 66
(b) 68
(c) 70
(d) 72
(e) 74

Q11.    नौ अंको का औसत 54 दर्ज किया जाता है| यदि तीन संख्याओं  36, 55 और 47 को त्रुटिवश  63, 52 और 41 पढ़ लिया जाता है । तो सही औसत ज्ञात कीजिए? 
(a)  50
(b) 45.5
(c) 57
(d) 52
(e) 48

Q12.   एक चोर एक दुकान लूटता है और सुबह के 11 बजे 60 किमी/घंटा की गति से गाड़ी से भागता है । पुलिस ने चोर के स्थान का पता लगया और 11:15 बजे  65 किमी/घंटा की गति से चोर का पीछा किया । वह समय ज्ञात कीजिए जिस समय चोर पकड़ा जायेगा ?
(a) 2 : 00 p.m
(b) 3 :15 p.m
(c) 3 : 30 p.m
(d) 2 : 30 p.m
(e) 2 : 15 p.m

Q13.    एक नाव धारा के अनुकूल 28 किमी और धारा के प्रतिकूल 24 किमी की दूरी को 5 घंटो में पार करती है| वही नाव धारा के अनुकूल 56 किमी और धारा के प्रतिकूल 16 किमी को 6 घंटो में पार करती है शांत जल में नाव की गति और धारा  की गति का अनुपात ज्ञात कीजिए ? 
(a) 3 : 11
(b) 4 : 5
(c)  5 : 4
(d) 11 : 3
(e) 7 : 11

Q14.    A, B और C क्रमशः 24दिन,15दिन,और 20दिन में एक कार्य पूरा कर सकते हैं। यदि ये तीनों कार्य के पूरा होने तक साथ मिलकर कार्य करते है एवं यदि उनमें से तीनों द्वारा अर्जित कुल मजदूरी 950 रु है तो B का हिस्सा ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 480
(b) Rs. 300
(c) Rs. 400
(d) Rs. 450
(e) Rs. 360

Q15.    A और B ने क्रमशः 10,000 रु और 12000 रु से एक व्यवसाय शुरू किया। यदि A, तीन महीने के बाद 4000 रु निकाल लेता है, B, 5 महीने के बाद 3000 रु और निवेश करता है और C,अंतिम दो महीनों के लिए 51000 रु निवेश करता है । यदि  एक वर्ष के अंत में A और C के लाभ के बीच 3600 रु का अंतर है तो वर्ष के अंत में B का हिस्सा ज्ञात कीजिए ?
(a) Rs. 55000
(b) Rs. 33000
(c) Rs. 45000
(d) Rs. 42000
(e) Rs. 28000


Solutions:

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 7 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 7 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 7 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_7.1