Directions (1-5): निम्नलिखित पाई-चार्ट वर्ष 2017 में रेस्टोरेंट XYZ में विभिन्न उत्पादों पर मासिक व्यय (रुपये में) का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें:
Q2. यदि आटे पर मासिक खर्च, कुल मासिक आय का 1/5 वां भाग है। तो चावल, आटा और चीनी पर मिलाकर कुल मासिक खर्च का कुल मासिक बचत से अनुपात ज्ञात करें (आय = सभी व्यय + बचत)?
(a) 1 : 1
(b) 2 : 3
(c) 2 : 1
(d) 5 : 4
(e) 6 : 7
Q3. आटा और नमक पर मासिक खर्च के बीच का अंतर, चावल और तेल पर मासिक खर्च के बीच का अंतर का कितना प्रतिशत है?
(a) 160%
(b) 145%
(c) 150%
(d) 180%
(e) 120%
Q4. यदि रेस्टोरेंट द्वारा खरीदी गई चीनी की कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम है और यदि चीनी की मात्रा, खरीदे गए आटे की मात्रा का 5/16 है, तो प्रति किलोग्राम आटे की अनुमानित कीमत ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 30
(b) Rs. 36
(c) Rs. 42
(d) Rs. 45
(e) Rs. 28
Q5. यदि वर्ष 2018 में, कुल मासिक व्यय में 15% की वृद्धि होती है जबकि प्रत्येक उत्पाद पर व्यय के लिए प्रतिशत वितरण समान रहता है। तो चावल, तेल और नमक पर एक साथ औसत मासिक खर्च में कुल वृद्धि (रुपये में) ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 3025
(b) Rs. 3075
(c) Rs. 3125
(d) Rs. 3175
(e) Rs. 3275
Directions (6-10): नीचे दिए गए पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दिया गया पाई-चार्ट कोण की डिग्री के संबंध में विभिन्न रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के वितरण को दर्शाता है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. स्टेशन C और E मिलाकर मौजूद यात्रियों की कुल संख्या तथा B और D में मिलाकर मौजूद यात्रियों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 1906
(b) 1904
(c) 1908
(d) 1909
(e) 1914
Q7. स्टेशन C पर मौजूद यात्रियों की संख्या का स्टेशन D पर मौजूद यात्रियों की संख्या से अनुपात ज्ञात किजिए।
(a) 11 : 3
(b) 4 : 1
(c) 13 : 3
(d) 3 : 1
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. स्टेशन A और E मिलाकर मौजूद यात्रियों की संख्या, स्टेशन B और D मिलाकर मौजूद यात्रियों की संख्या का कितना प्रतिशत है।
(a) 65%
(b) 60%
(c) 50%
(d) 45%
(e) 55%
Q9. स्टेशन E और B मिलाकर मौजूद यात्रियों की संख्या का कुल यात्रियों की संख्या का कितना प्रतिशत है
(a) 36%
(b) 40%
(c) 35%
(d) 28%
(e) 38%
Q10. स्टेशन B, E और F मिलाकर मौजूद यात्रियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 2448
(b) 2558
(c) 2498
(d) 2518
(e) 2508
Directions (11-15): नीचे दिया गया लाइन ग्राफ (‘00) में व्यक्तियों की कुल संख्या के बारे में दी गई जानकारी दर्शाता है, जिन्होंने सप्ताह के पांच दिनों में स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी को देखा तथा दी गई तालिका इन पांच दिनों में स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी को देखने वाले पुरुषों का महिलाओं से अनुपात दर्शाती है:
Q11. सप्ताह के किसी भी दिन में स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी को देखने वाले पुरुषों की अधिकतम संख्या, महिलाओं की न्यूनतम संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a)150%
(b)270%
(c)125%
(d)200%
(e)185%
Q12. सप्ताह के कितने दिनों में, व्यक्तियों की संख्या स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी देखने वाले व्यक्तियों की औसत संख्या से कम है?
(a)5
(b)4
(c)3
(d)1
(e)2
Q13. सप्ताह के तीसरे दिन स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी देखने वाली महिलाओं की संख्या का वर्गमूल कितना है?
(a)26
(b)22
(c)24
(d)18
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. पहले, दूसरे और चौथे दिन स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी देखने वाली महिलाओं की औसत संख्या का, दूसरे और चौथे दिन स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी देखने वाले पुरुषों की औसत संख्या से अनुपात कितना है?
(a)65:62
(b)63:62
(c)62:65
(d)62:61
(e)63:65
Q15. यदि पहले दिन स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी देखने वाले पुरुषों की संख्या का 4%, तीसरे दिन भी स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी देखने आते हैं तथा पुरुषों और महिलाओं का अनुपात अपरिवर्तित रहता है, तो तीसरे दिन स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी देखने वाली महिलाओं की संख्या में वृद्धि ज्ञात कीजिये।
(a)26
(b)24
(c)12
(d)13
(e)39
Solutions
Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material