Q1. 20000 रुपये की एक धनराशि को जब 2 वर्षों के लिए R% के साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है तो यह 24000 रुपये हो जाती है। यदि इसे (R+2)% पर निवेश किया जाता है तो 3 वर्षों में यह कितनी हो जाएगी?
(a) 27200
(b) 26300
(c) 25200
(d) 27400
(e) 28100
Q2. एक x रु. की धनराशि को 3 वर्षों के लिए 10% साधारण ब्याज पर निवेश किया। यदि समान राशि को समान अवधि के लिए 4% अधिक पर निवेश किया गया होता, तो इससे 120 अधिक रु. प्राप्त होते। 5x का मान (रु. में) ज्ञात कीजिए।
(a) 5000
(b) 4800
(c) 3600
(d) 5500
(e) 4000
Q3. P रु की एक राशि को साधारण ब्याज पर 2 वर्ष के लिए 10 % पर निवेश किया जाता है। यदि समान राशि को x वर्षों के लिए 20% पर निवेश किया जाता, तो यह 200 रु अधिक प्राप्त होते है। ‘x’ ज्ञात कीजिए, यदि Px = 5000 है। (x का मान महीनों में दिया गया है)
(a) 12
(b) 18
(c) 15
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक व्यक्ति ने 3600 रूपए की राशि को दो भागों में निवेश किया, एक को 5% की दर से और दूसरे को 7% की दर से निवेश किया और वर्ष के अंत में साधारण ब्याज के रूप में कुल 204 रूपए प्राप्त किये, 7% की दर से कौनसा भाग निवेश किया गया?
(a) 1200
(b) 2400
(c) 1800
(d) 3000
(e) 600
Q5. एक व्यक्ति ने वार्षिक रूप से संयोजित 20% पर 2500 रूपए निवेश किये, दूसरे और तीसरे वर्ष में अर्जित ब्याज के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये
(a) 100
(b) 220
(c) 20
(d) 120
(e) 60
Q6. A, B और C एक व्यावसायिक साझेदारी में क्रमश: 5000 रु., 10000 रु. और 20000 रु. का निवेश करते हैं। ‘x’ महीनों बाद A अपने निवेश को दोगुना करता है और ‘y’ महीनों बाद B अपने निवेश में 50% की वृद्धि करता है। यदि वर्ष के अंत में वे 10 : 15 : 24 के अनुपात में अर्जित लाभ को वितरित कर देते हैं, तो (x+y) ज्ञात कीजिये।
(a) 18
(b) 12
(c) 15
(d) 10
(e) 16
Q7. A, B तथा C, 5 : 8 : 12 के अनुपात में पूंजी के साथ साझेदारी में व्यवसाय आरम्भ करते हैं। 8 महीने बाद C अपनीपूंजी वापस ले लेता है जबकि 10 महीने बाद B अपनी निवेश में 25% की वृद्धि करता है। यदि वर्ष के अंत में, A तथा B के लाभांश के बीच का अंतर 17000 रुपये है, तो वर्ष के अंत में, C का लाभांश ज्ञात कीजिये।
(a) 40800 रुपये
(b) 46200 रुपये
(c) 32400 रुपये
(d) 50400 रुपये
(e) 38000 रुपये
Q8. दूध और पानी का मिश्रण 5: 3 के अनुपात में है। यदि मिश्रण का 40 लीटर मिश्रण निकाला दिया जाता है और 4 लीटर शुद्ध पानी मिश्रण में मिलाया जाता है, तो मिश्रण में पानी का प्रतिशत 40% हो जाता है।
मिश्रण की प्रारंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 148 लीटर
(b) 144 लीटर
(c) 150 लीटर
(d) 136 लीटर
(e) 140 लीटर
Q9. एक टैंक में 15: 17 के अनुपात में दूध और पानी का 384 लीटर मिश्रण है। यदि X लीटर मिश्रण निकाला जाता है और (X – 14) लीटर दूध और (X – 34) लीटर पानी को शेष मिश्रण में मिलाया जाता है जिससे दूध और पानी का अनुपात बराबर हो जाता है। मूल मिश्रण में दूध की मात्रा, कुल अंतिम मिश्रण का कितना प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 35%
(c) 45%
(d) 50%
(e) 25%
Q10. अनुराग और रवि क्रमशः 2000 रुपये और 1600 रुपये की पूंजी के साथ एक व्यवसाय में प्रवेश करते हैं। 8 महीने के अंत में अनुराग 400 रु अधिक मिलाता है और 10 महीने के बाद वह व्यवसाय छोड़ देता है, एक वर्ष के बाद रवि एक योजना में अपना लाभ निवेश करता है, जो 20% वार्षिक दर पर चक्रवृद्धि ब्याज की पेशकश करती है। यदि दो वर्ष के बाद रवि को 6912 रु. की कुल राशि प्राप्त होती है, तो अनुराग का कुल लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 5200 Rs.
(b) 2550 Rs.
(c) 10200 Rs.
(d) 7650 Rs.
(e) 2700 Rs.
Q11. A के निवेश का B के निवेश से अनुपात 13:25 है और 4 महीनों के बाद, A अपने निवेश को प्रारंभिक राशि के 2/13 वें भाग तक वृद्धि करता है, B, 50% राशि निकालता है और C निवेश करता है। वर्ष के अंत में C के लाभ के हिस्से का अंतर, A और B के लाभ के हिस्से के मध्य अंतर का दोगुना है। तो ज्ञात कीजिए, C का प्रारंभिक निवेश, B के प्रारंभिक निवेश का कितना प्रतिशत है?
(a) 24.5%
(b) 21%
(c) 42%
(d) 35%
(e) 28%
Q12. वीर और अनुराग ने क्रमशः 1200 और 1600 रुपये का निवेश किया और 15 महीनों के बाद वीर कुल लाभ का 2/23 वां निकाल लेता है, जबकि अनुराग कुल लाभ का 4/23 वां शामिल करता है। यदि दो वर्ष के अंत में वीर और अनुराग के लाभ के हिस्से का अनुपात 9:14 है, तो वीर और अनुराग के लाभ के हिस्से के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 400
(b) Rs. 450
(c) Rs. 500
(d) Rs. 550
(e) Rs. 600
Q13. एक जूस में, अमरुद 85% है और शेष चीनी है। अन्य जूस में, अनार 90% है, जबकि शेष चीनी है। दोनों जूस को 3 : 2 के अनुपात में मिश्रित किया जाता है। अंतिम मिश्रण में चीनी की सान्द्रता ज्ञात कीजिए। (% में)
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
(e) 14
Q14. गेहूं की दो किस्मों को भार द्वारा 2: 3 के अनुपात में मिलाया जाता है। मिश्रण की कीमत 12 रु प्रति किग्रा है और कम भार वाले किस्म की कीमत 10 रु प्रति किग्रा है। अन्य किस्म की कीमत प्रति किग्रा ज्ञात कीजिए। (रु में)
(a) 35/3
(b)50/3
(c) 38/3
(d)47/3
(e)40/3
Q15. एक कंटेनर दूध से भरा है, इस दूध का ¼ भाग निकाल लिया जाता है और पानी के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, और यह प्रक्रिया तीन बार दोहराई जाती है और अंत में कंटेनर में 297 लीटर दूध बचता है। तो कंटेनर की क्षमता(लीटर में ) ज्ञात कीजिए।
(a) 528
(b) 644
(c) 740
(d) 704
(e) 750
Solutions:
Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material