Punjab State Cooperative Bank Salary 2021: पंजाब राज्य सहकारी बैंक अच्छी करियर ग्रोथ और आकर्षक वेतन पैकेज के कारण बैंकिंग उम्मीदवारों में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त बैंकों में से एक है। पंजाब कोऑपरेटिव बैंक (PSCB) ने 28 अप्रैल 2021 को PSCB भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक अधिसूचना पंजाब राज्य सहकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी. जिसके अनुसार, PSCB द्वारा पंजाब राज्य के लिए वरिष्ठ प्रबंधकों, प्रबंधकों, सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारियों, क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटरों और स्टेनो टाइपिस्ट (Senior Managers, Managers, Information Technology Officers, Clerk-Cum-Data Entry Operators and Steno Typists) के पदों पर भर्ती के लिए कुल 856 रिक्तियां जारी की गई हैं.
PSCB में इन पदों पर भर्ती के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा 13 और 14 अगस्त 2021 को निर्धारित है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पीएससीबी वेतन, भत्ते, लाभ, आदि (PSCB salary, allowances, benefits, etc) अवश्य देखना चाहिए. Punjab State Cooperative Bank में अगर आप भी senior managers, managers, information technology
officers, Clerk-Cum-Data entry operators, और Steno Typists के 856 पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम इस नोटिफिकेशन से जुड़ी हर पोस्ट और उससे जुड़ी बेसिक सैलेरी स्ट्रक्चर के बारे में बताएँगे।
PSCB बैंक में निम्नलिखित पदों पर आवेदन माँगा गया है-
- Clerk-cum-Data Entry Operator – 739
- Senior Manager – 40
- Manager – 60
- Information Technology Officer – 07
- Steno Typist -10
Download the PSCB Recruitment 2021 Notification PDF
Punjab
State Cooperative Bank Salary 2021 | पंजाब कोऑपरेटिव बैंक (PSCB) वेतन
S.no |
Category Post |
Minimum Pay Admissible as per the Punjab Govt. FD |
1. |
Senior Manager |
Rs. 35400 |
2. |
Manager |
Rs. 29200 |
3. |
Information and Technology Officer |
Rs. 25500 |
4. |
Steno-Typist. |
Rs. 21700 |
5. |
Clerk-cum-Data Entry Operator (CDEO) |
Rs. 19900 |
Punjab
State Cooperative Bank: Allowance & Other salary details
- चयनित उम्मीदवारों को निश्चित मासिक छूट (excluding Grade way, annual increment) दी जाएगी।
- यात्रा भत्ता (as per the entitlement of the
post held by the employee) - चयनित उम्मीदवारों को इन पदों पर पंजाब सरकार द्वारा 17 जुलाई, 2020 को जारी किए गए पत्र के अनुसार की जाएगी।
Check Punjab State Cooperative Bank Syllabus 2021: Detailed
PSCB Syllabus & Exam Pattern
Frequently
Asked Questions-FAQs
Q1. Punjab State Cooperative Bank में सेलेक्ट होने के बाद Senior Manager को कितनी सैलेरी मिलेगी?
Ans: Rs.
35400
Q2. Punjab State Cooperative Bank में सेलेक्ट होने के बाद Information and
Technology Officer के पद पर कितनी सैलेरी दी जाएगी?
Ans: Rs.
25500
Q3. Punjab State
Cooperative Bank 2021 परीक्षा के लिए कितने पदों पर आवेदन माँगा गया है?
Ans. A total of 856 vacancies have been announced for 5 different posts. ऑफिशियल नोटिश के अनुसार, 5 विभिन्न पदों के लिए कुल 856 वैकेन्सी घोषित की गई है।
Q4. Punjab State Cooperative Bank के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?
Ans. Punjab State
Cooperative Bank के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक है।