Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 28 अप्रैल,...

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 28 अप्रैल, 2021 – Cooperative Banks

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 28 अप्रैल, 2021 – Cooperative Banks | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Cooperative Banks
Q1. निम्नलिखित में से किस सहकारी बैंक को भारत में पहला सहकारी बैंक माना जाता है?
(a) मथुरा सहकारी बैंक लिमिटेड
(b) काशी सहकारी बैंक लि
(c) एनीओना को-ऑपरेटिव बैंक लि
(d) अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. सहकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किस अधिनियम के तहत विनियमित होते हैं?
(a) बैंकिंग कानून (सहकारी समितियों के लिए आवेदन) अधिनियम, 1965
(b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(c) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881
 (d) दोनों (a) और (b)
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. सहकारी बैंक जो महानगरीय स्तर पर काम करते हैं, कहलाते हैं?
(a) राज्य सहकारी बैंक
(b) जिला केंद्रीय सहकारी बैंक
(c) प्राथमिक शहरी सहकारी बैंक
(d) प्राथमिक कृषि साख समितियां
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. PACS है-
(a) Primary Agricultural Credit Society 
(b) Primary Association of Credit Societies
(c) Primary Association of Cooperative Societies
(d) Primary Agricultural Cooperative Society
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q5. भारत में सबसे बड़ा सहकारी बैंक कौन सा है?
(a) अभ्युदय सहकारी बैंक लिमिटेड
(b) कॉसमॉस कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
(c) सारस्वत सहकारी बैंक लि
(d) शमरवु विट्ठल सहकारी बैंक लि
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q6. इनमें से कौन सा भारत में सहकारी बैंक नहीं है?
(a) आरकेएसजी सहकारी बैंक लिमिटेड
(b) शामराव विट्ठल सहकारी बैंक
(c) कॉसमॉस कोऑपरेटिव बैंक
(d) सारस्वत सहकारी बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7.  ……… .. सहकारिता के आधार पर किसानों को लघु और मध्यम अवधि के ऋण के प्रावधान के लिए एक राज्य में पिरामिड संरचना का शिखर है।
  (a) प्राथमिक कृषि साख समितियां
  (b) राज्य सहकारी बैंक
(c) केंद्रीय सहकारी बैंक
(d) जिला केंद्रीय सहकारी बैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. शहरी सहकारी बैंकों को कौन नियंत्रित करता है?
(a) वित्त मंत्री
(b) नाबार्ड
(c) सेबी
(d) RBI
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. भारत में पहला सहकारी क्रेडिट सोसाइटी कहाँ शुरू किया गया था?
(a) 1921
(b) 1904
(c) 1907
(d) 1908
(e) 1925
Q10. सबसे पहले ज्ञात सहकारी क्रेडिट यूनियन ‘Anyonya Sahakari Mandali’ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी? 
(a) 1891
 (b)1910
(c) 1971
(d) 1889
 (e)1890 
SOLUTIONS:

 
S1. Ans.(c)
Sol. Anyonya Sahakari Mandali, established in 1889 in the province of Baroda, is the earliest known cooperative credit union in India.
S2. Ans.(d)
Sol. Cooperative banks are currently under the dual control of cooperative societies as well as RBI.
S3. Ans.(c)
Sol. The term Urban Co-operative Banks (UCBs), though not formally defined, refers to primary cooperative banks located in urban and semi-urban areas.
S4. Ans.(a)
Sol. A Primary Agricultural Credit Society (PACS) is a basic unit and smallest co-operative credit institutions in India.
S5. Ans.(c)
Sol. Saraswat Cooperative Banking Society was founded on September 14, 1918. It got a banking license in 1933 and took a new name, Saraswat Cooperative Bank Ltd.
S6. Ans.(a) 
Sol. RKSG Co-operative Bank Ltd is a not a Cooperative Bank in India.
S7. Ans.(b)
Sol. A state co-operative bank is the vertex of the pyramidal three tier structure for the provision of short and medium-term credit to farmers on co-operative basis.
S8. Ans.(d)
Sol. RBI regulates urban cooperative banks.
S9. Ans.(b)
Sol. The first Cooperative Credit Society in India was started in 1904 in Tamil Nadu.
S10. Ans.(d) 
Sol.  Anyonya Sahakari Mandali was established in 1889 in the province of Baroda. Anyonya Sahakari Mandali or Anyonya Co-operative Bank Limited (ACBL) is the first co-operative bank in India.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *