Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 31 मार्च

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 31 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1–5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
आठ व्यक्ति समान दूरी पर एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं और कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं और शेष केंद्र से विपरीत ओर उन्मुख हैं।
F, H के ठीक दायें ओर बैठा है। D और G, समान दिशा की ओर उन्मुख हैं, लेकिन B से विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। A, E के ठीक बायें ओर बैठे व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। H, E का निकटतम पड़ोसी है। A के दोनों निकटतम पड़ोसी, A के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। B, C के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। E के दोनों पड़ोसी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। G, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, A जो E के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। D केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) A
(b) B
(c) E
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं?
(a)  एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि एक निश्चित प्रकार से ‘A’, ‘H’ से संबंधित है और ‘H’, ‘C’ से संबंधित है, तो निम्नलिखित में से कौन सा ‘G’ से संबंधित है? 
(a) E
(b) H
(c) F
(d) B
(e) C
Q4. निम्नलिखित में से कौन A से विपरीत बैठा है?  
(a) G
(b) E
(c) D
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. F के संदर्भ में B का स्थान कौन-सा है? 
(a) दायें से तीसरा
(b) बायें से दूसरा 
(c) दायें से दूसरा
(d) ठीक बायें  
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं

Q6. कथन:   
केवल कुछ आइकन इमेज हैं
सभी इमेज फ़ाइल हैं
कुछ फ़ोल्डर आइकन हैं
निष्कर्ष:
I: कोई फ़ोल्डर फ़ाइल नहीं हैं
II: कुछ फ़ोल्डर फ़ाइल हैं
Q7. कथन:   
कुछ सोमवार ऑफ हैं
कुछ ऑफ रविवार हैं
कुछ  रविवार फन हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ फन सोमवार नहीं हैं
II: सभी सोमवार फन हैं
Q8. कथन:   
सभी मूवी फिल्म हैं
कुछ फिल्म डॉक्यूमेंट्री हैं
सभी डॉक्यूमेंट्री बेस्ट हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ फिल्म बेस्ट हैं
II.  कुछ डॉक्यूमेंट्री फिल्म हैं।
Q9. कथन:   
केवल कुछ पेपर इरेज़र हैं
सभी इरेज़र पेन हैं 
सभी पेन पेंसिल हैं
निष्कर्ष:
I. सभी पेपर के इरेज़र होने की संभावना है
II. सभी पेपर के पेंसिल होने की सम्भावना है
Q10. कथन:    
सभी स्टाइल यूनिक हैं
कोई म्यूजिक बोरिंग नहीं है
सभी बोरिंग यूनिक हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ स्टाइल म्यूजिक नहीं हैं
II.  कुछ यूनिक म्यूजिक नहीं हैं

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न, नीचे दी गयी तीन अंकों की पाँच संख्याओं पर आधारित हैं।
 
758        856       918        824        594
 
Q11. यदि प्रत्येक संख्याओं के सभी अंकों को संख्या के भीतर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 758
(b) 856
(c) 918
(d) 824
(e) 594
Q12. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो उस संख्या के सभी तीनों अंकों का योग कितना होगा, जो नई व्यवस्था में बायीं ओर से तीसरी है?
(a) 19
(b) 14
(c) 18
(d) 20
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q13. जब सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को दूसरी सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है, तो परिणाम क्या होगा? 
(a) 9
(b) 18
(c) 45
(d) 48
(e) इनमें से कोई नहीं
 
Q14. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक के स्थान को परस्पर बदला जाता है, तो कितनी विषम संख्याएँ बनेंगी?
(a)कोई नहीं 
(b) एक 
(c) दो   
(d) तीन 
(e) चार
 
Q15. यदि प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में एक घटाया जाता है, तो इस प्रकार बनने वाली कितनी संख्याएं तीन से विभाज्य होंगी?
(a)कोई नहीं  
(b) एक 
(c) दो   
(d) तीन 
(e) चार
SOLUTIONS:

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 31 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 31 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1
SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 31 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_7.1