Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 26 मार्च

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 26 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): दी गई जानकारी ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक ही इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं, इमारत में 1 से 8 तक  8 मंजिलें इस प्रकार हैं कि भूतल की संख्या 1 है, उसके ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है  और इसी प्रकार आगे. शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है. 
S पांचवी मंजिल के ऊपर सम मंजिल पर रहता है. जिन मंजिलों पर V और W रहते हैं, उन मंजिलों के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. P उस मंजिल के ठीक ऊपर रहता है जिस पर U रहता है. जिस मंजिल पर S रहता है, उसके नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर V रहता है . R मंजिल संख्या 4 पर रहता है. U और T के बीच केवल तीन व्यक्ति रहते हैं, T जो R के ऊपर विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
Q1. निम्नलिखित में से शीर्ष मंजिल पर कौन सा रहता है? 
(a) W
(b) V
(c) Q 
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. T निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) पहली
(b) तीसरी 
(c) चौथी 
(d) पाँचवीं 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. Q और U की मंजिल के बीच कितनी मंजिलें हैं?
(a) चार 
(b) पाँच 
(c) तीन 
(d) दो 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. W किस मंजिल पर रहता है?
(a) चौथी
(b) तीसरी 
(c) दूसरी 
(d) पहली 
(e) छठी 
Q5. W के ठीक नीचे रहने वाले व्यक्ति और V के मध्य कितनी मंजिलें हैं ?
(a) दो 
(b) तीन 
(c) एक 
(d) पाँच 
(e) कोई नही   
Direction (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये : 
एक निश्चित कूटभाषा में,  
‘ancient scientist sun’ को ‘la ac df’ के रूप में लिखा जाता है , 
‘ancient moon heat crystal pink’ को ‘oq pr rs ac tp’ के रूप में लिखा जाता है ,
‘new scientist moon heat queen’ को ‘tp df rs ge hg’ के रूप में लिखा जाता है  और,
‘space moon pink’ को ‘rt tp pr’ के रूप में लिखा जाता है .
Q6. ‘pink’ के लिए क्या कूट है? 
(a) oq
(b) rs
(c) pr
(d) ac
(e) tp
Q7. ‘space heat moon crystal’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) tp rt rs oq
(b) rt ac rs ge
(c) df rt rs oq
(d) rt ac pr oq
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्न में से कूटभाषा में कौन सा शब्द ‘hg’ को निरुपित करता है?  
(a) scientist
(b) moon
(c) queen
(d) new
(e) या तो ‘new’ या ‘queen’
Q9. निम्न में से  ‘keep moon sun’ का कूट क्या हो सकता है ? 
(a) tp la rt
(b) la df oq
(c) lb la tp
(d) ge la ac
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘tp oq pr’ का क्या कूट है?  
(a) heat moon pink
(b) space moon pink
(c) moon crystal pink
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
सात मित्र D, I, N, E, S, H और Kअलग-अलग एप्प अर्थात् स्विग्गी, ज़ोमेटो,ऊबर इट्स, फ़ूडपांडा, जस्ट ईट, डोमिनो और पिज़्ज़ा हट (लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो) से सोमवार से रविवार तक सप्ताह के अलग-अलग दिनों पर ऑनलाइन आर्डर करके खाना मंगवाते हैं। 
N और K के मध्य दो मित्र खाना आर्डर करते हैं। K, ऊबर इट्स से आर्डर करने वाले व्यक्ति से या तो ठीक पहले या ठीक बाद आर्डर करता है। N, बुधवार को खाना आर्डर करता है।ऊबर इट्सऔर पिज़्ज़ा हट से आर्डर करने वालों के मध्य तीन मित्र खाना आर्डर करते हैं। फ़ूडपांडा से आर्डर करने वाला व्यक्ति, जस्ट ईट से आर्डर करने वाले से ठीक पहले लेकिन N से पहले आर्डर करता है। S, जो डोमिनो से आर्डर करता है, D से ठीक पहले आर्डर करता है। I और H के मध्य पांच मित्रों से कम व्यक्ति आर्डर करते हैं, H जो स्विग्गी पर खाना आर्डर नहीं करता है। स्विग्गी पर खाना आर्डर करने वाला व्यक्ति, ज़ोमेटो पर आर्डर करने वाले के ठीक बाद आर्डर करता है लेकिन उनमें से कोई भी शुक्रवार को आर्डर नहीं करता है। E, रविवार को आर्डर नहीं करता है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन से एप्प पर H खाना आर्डर करता है?
(a) पिज़्ज़ा हट 
(b) फ़ूडपांडा
(c) जस्ट ईट
(d) ऊबर इट्स
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. निम्नलिखित में से कौन से दिन पर S खाना आर्डर करता है?
(a) सोमवार
(b) शुक्रवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) मंगलवार
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q13. निम्नलिखित में से कौन से दिन पर ज़ोमेटो से खाना आर्डर किया जाता है?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार 
(d) बृहस्पतिवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन ऊबर इट्स से खाना आर्डर करता है?
(a) K
(b) E
(c) H
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन अंतिम दिन पर खाना आर्डर करता है? 
(a) D
(b) I
(c) E
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं 
SOLUTIONS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *