Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 14 मार्च

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 14 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5):  निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ एक्टर I, T, F, O, E, D, L और K एक वृतीय मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से तीन केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं और अन्य पांच मेज के केंद्र की ओर उन्मुख हैं। T, D के दाईं से तीसरे स्थान पर बैठा है। F, O के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो I के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और F, O और I के बीच में, केवल एक व्यक्ति वृत्त के केंद्र के विपरीत उन्मुख है। दो एक्टर K और E के बीच बैठे हैं और दो D और E के बीच बैठे हैं। F, L के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो वृत्त के केंद्र  की ओर उन्मुख है। वह व्यक्ति जो F के निकटतम बायें बैठा है वह केंद्र की ओर उन्मुख है। O, K का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E, D और F के विपरीत नहीं बैठा है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा एक्टर केंद्र के विपरीत उन्मुख है?
(a) D
(b) O
(c) E
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. E के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) O
(b) D
(c) T
(d) K
(e)  इनमें से कोई नहीं 

Q3. O के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a)E
(b) I
(c) D
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. L के दायें से दूसरा कौन है?
(a) D
(b) K
(c) T
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. K और O के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं, जब O से वामावर्त दिशा में गिना जाता है?
(a) तीन
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं जिसके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q6.  कथन:
सभी भालू बकरी हैं।
कुछ बकरी संतरे हैं।
केवल कुछ ही पेड़ संतरे हैं।
निष्कर्ष:
II. कुछ पेड़ बकरी हैं।
III. सभी पेड़ के संतरे होने की संभावना है।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

Q7. कथन:
कुछ गेट बैट हैं।
सभी बैट आलू हैं।
सभी गेट ब्रश हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ ब्रश बैट हैं।
II. कुछ आलू गेट हैं।
III. कुछ ब्रश के आलू होने की एक संभावना है।
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कथन:
सभी कैप कप हैं।
सभी कप कब हैं।
सभी क्यूब कब हैं।
निष्कर्ष
I. कुछ कप कब हैं।
II. कुछ कब कैप हैं।
III. सभी कैप कब हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. कथन:
कुछ बिल पिलो हैं।
सभी पिलो कॉटन हैं।
सभी सिल्क कॉटन हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी सिल्क पिलो हैं।
II. कुछ बिल कॉटन हैं।
III. कुछ सिल्क बिल हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. कथन:
कुछ ब्लड बॉन है।
सभी बॉन रेड हैं।
केवल कुछ हेयर बॉन हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी रेड के हेयर होने की संभावना है।
II. कुछ ब्लड रेड हैं।
III. सभी रेड बॉन हैं।
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, नीचे दिए गए I और II निष्कर्ष में से कौनसा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और तदनुसार अपना उत्तर दें।


Q11. SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 14 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं 

Q12. SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 14 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं 

Q13. SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 14 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_6.1
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं 

Q14. SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 14 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_7.1
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं 

Q15. SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 14 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_8.1
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं 

Solutions

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 14 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 14 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_11.1