Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 14 मार्च, 2021

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 14 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. A और B ने 5000 रुपए और X रूपए की क्रमशः आधे और दोतिहाई समय के लिए साझेदारी की। A का लाभांश B के लाभांश से 20% अधिक है। X ज्ञात कीजिये
(a)          3000 रुपए
(b)         2000 रुपए
(c)          2525 रुपए
(d)         2715 रुपए
(e)          3125 रुपए


Q2. 1200 रुपये की राशि परSBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 14 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1वर्ष बाद साधारण ब्याज 264 रूपए है  समान राशि पर 3 वर्ष के बाद वार्षिक रूप से संयोजित समान ब्याज की दर पर प्राप्त राशि ज्ञात कीजिये?
(a)          1445.5 रुपए
(b)         1597.2 रुपए
(c)          1582.2 रुपए
(d)         1682.8 रुपए
(e)          इनमें से कोई नहीं


Q3. शिवम साधारण ब्याज पर कुछ राशि का निवेश करता है और 45% अधिक राशि प्राप्त करता है और शिवम के निवेश की ब्याज की दर और उसके निवेश की समयावधि के संख्यात्मक मान के बीच का अनुपात 5: 1 है। यदि भुवन ने चक्रवृद्धि ब्याज पर समान दर और समान समय के लिए 6000 रूपए का निवेश किया, तो वह कितनी राशि प्राप्त करेगा?
(a)
9075.25
रूपए
(b)
9175.25
रूपए
(c)
8925.25
रूपए
(d)
8975.25
रूपए
(e)
9125.25
रूपए


Q4.भाव्या 10% प्रतिवर्ष की दर से 3 वर्ष के लिए 8000 रुपये का ऋण देने की तैयारी करता है। लेकिन ऋण देते समय वह कम राशि का ऋण देता है जिसके कारण उसके कुल लाभ में 450 रुपये की कमी जाती है, प्रारंभिक राशि से कम की गई राशि (रुपये में) ज्ञात कीजिये
(a)
6500
(b)
2000
(c)
1500
(d)
4000
(e)
2500


Q5. वह राशि ज्ञात कीजिये जिस पर 12.5% प्रतिवर्ष की दर पर 3 वर्ष के लिए, साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 250 रूपए है

(a)  4210 रूपए
(b) 5120 रूपए
(c) 4260 रूपए
(d) 5210 रूपए
(e)  6230 रूपए

Q6. एक व्यक्ति ने
दो
वर्ष के लिए क्रमशः
15% साधारण ब्याज पर
और
8% चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से
संयोजित)
पर
X रुपये और 2X रुपये का निवेश किया
दो वर्ष के बाद प्राप्त साधारण ब्याज और
चक्रवृद्धि ब्याज के बीच
का
अंतर
820 रुपये है
X का मान
ज्ञात कीजिए
(a)
25000
रूपए
(b)
30600
रूपए
(c)
28600
रूपए
(d)
22200
रूपए
(e)
26200
रूपए


Q7. A और
B के
पास
समान राशि है, जबकि A अपनी राशि का 10% की वार्षिक दर
पर
दो
वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश करता है तथा
B अपनी राशि का 2/3, R% की
वार्षिक दर पर साधारण ब्याज पर निवेश करता है और
शेष
राशि को भी साधारण ब्याज की 6.5% की वार्षिक दर पर निवेश करता है
यदि दो
वर्षों के अंत में
दोनों द्वारा प्राप्त ब्याज सामान है, तो (R + 2.5)% का
मान
ज्ञात कीजिये.

(a) 12%
(b) 15%
(c)
17.5%
(d) 22.5%
(e)
12.5%
 


Q8. एक मिश्रण में दूध और पानी  का अनुपात 3: 1 है। मिश्रण में 4 लीटर पानी मिलाने पर दूध और पानी का अनुपात 7: 3 हो जाता है। अंतिम मिश्रण में पानी की मात्रा है
(a) 16 लीटर
(b) 14 लीटर
(c) 18 लीटर
(d) 20 लीटर
(e) 24 लीटर 


Q9. 1: 2 के अनुपात में पानी और सल्फ्यूरिक एसिड युक्त मिश्रण के 50% को 3: 2 के अनुपात में अल्कोहल और पानी के एक अन्य मिश्रण के 40% के साथ मिलाया जाता है जिससे अंतिम मिश्रण में अल्कोहल, पानी और सल्फ्यूरिक एसिड का अनुपात 12: 13: 10 हो जाए। यदि आरंभिक मिश्रण में सल्फ्यूरिक एसिड 40 लीटर है, तो अंतिम मिश्रण में पानी और अल्कोहल की कुल मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 25 लीटर
(b) 50 लीटर
(c) 75 लीटर
(d) 15 लीटर
(e) इनमें
से कोई नहीं
 


Q10. दो संख्याओं का अनुपात 5: 7 है। यदि प्रत्येक संख्या में 30 जोड़ा जाता है, तो अनुपात 3: 4 हो जाता है। यदि प्रत्येक संख्या से 10 घटाया जाए तो संख्याओं का अनुपात क्या होगा?

(a)  5 : 8
(b) 8 : 11
(c)  7 : 10
(d) 6 : 11
(e)  7 : 9

 Q11. भिन्न के अंश में, अंश का 20% जोड़े जाने पर और हर में, हर का 30% घटाए जाने पर भिन्न  5/3 हो जाती है, तो अंश ज्ञात कीजिए।
(a)  35/36
(b)  36/25
(c)  33/35
(d)  27/35
(e)  35/33 


Q12. रहीम अपनी मासिक आय का 36% दैनिक खर्च पर, 40% मकान किराए और बच्चों की फीस पर व्यय करता है और शेष राशि वह भविष्य की आवश्यकताओं के लिए बचाता है। यदि उसकी कुल बचत 14,400 रुपये है। उसकी कुल मासिक आय ज्ञात कीजिए।
(a)
45,000
रुपये
(b)
40,000
रुपये
(c)
48,000
रुपये
(d)
60,000
रुपये
(e)
55,000
रुपये 


Q13. A और B 2: 1 के अनुपात में कमाते हैं। वे 5: 3 के अनुपात में खर्च करते हैं और 4: 1 के अनुपात में बचत करते हैं। यदि A और B दोनों की कुल मासिक बचत 5,000 रूपए है तो B की मासिक आय है
(a)
7,000
रूपए
(b)
14,000
रूपए
(c)
5,000
रूपए
(d)
10,000
रूपए
(e)
12,000
रूपए

 

Q14. एक परीक्षा में, धरम अधिकतम अंको के 36% अंक प्राप्त करता है और 48 अंक से अनुत्तीर्ण हो जाता है , जबकि अंकित अधिकतम अंकों के 46% अंक प्राप्त करता है जो उत्तीर्ण अंकों से 12 अधिक है। अधिकतम अंक ज्ञात कीजिये।

(a)  500
(b) 750
(c)  600

(d) 450

(e)  650

Q15. दो संख्याओं A और B का अनुपात 11: 19 है, जब A में 19 को जोड़ा जाता है और B में 11 को जोड़ा जाता है तो अनुपात 2: 3 हो जाता है, तो (20 + B) का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 154
(b) 144
(c) 164
(d) 133
(e) 153

 

Solutions

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 14 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 14 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1