Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system)

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1.  सुमित द्वारा प्राप्त अंक, साहिल के अंकों की तुलना में 12.5% अधिक है। अजय, सुमित की तुलना में 6⅔% अधिक अंक प्राप्त करता है। यदि अजय और साहिल द्वारा प्राप्त अंको के बीच का अंतर 40 है, तो सभी तीनों द्वारा प्राप्त कुल अंक ज्ञात कीजिए। 
(a) 665
(b) 450
(c) 555
(d) 745
(e) 625

Q2. दो अंकों की संख्या में, इकाई स्थान का अंक, दहाई स्थान के अंक को 4 अधिक है और इसके अंकों के योग के साथ संख्या का गुणनफल 576 के बराबर होता है। मूल संख्या और इसके अंकों को उल्टा करके बनाई गई और संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 18
(b) 36
(c) 54
(d) 45
(e) None of these

Q3. पांच वर्ष पहले, राम के परिवार, जिसमे राम को मिलाकर पांच सदस्य है, की औसत आयु 29 वर्ष है। 3 वर्ष पहले राम का विवाह हो जाता है तथा उसके एकलौते पुत्र का जन्म विवाह के 2 वर्ष बाद होता है जिससे परिवार की वर्तमान औसत आयु 28 वर्ष हो जाती है। विवाह के समय वधु की आयु कितनी थी?

(a) 22 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 24 वर्ष

(d) 27 वर्ष

(e) 28 वर्ष 

Q4. 5 वर्ष पहले, अंकुर की आयु उस समय की अरुण की आयु का 3 गुना है। 5 वर्ष बाद की अरुण की आयु और 5 वर्ष पहले की अजय की आयु का अनुपात 3:5 है। यदि अजय और अंकुर की आयु के मध्य अंतर 10 वर्ष है (अजय, अंकुर से छोटा है), तो अरुण की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।

(a) 20 वर्ष

(b) 15 वर्ष

(c) 18 वर्ष

(d) 10 वर्ष

(e) 25 वर्ष  

Q5. अमृत अपने मासिक वेतन का 30% भोजन पर खर्च करता है। शेष वेतन से, वह घर के किराए पर 1/7 और बाल शिक्षा के लिए 3/14 खर्च करता है। अब वह शेष वेतन का 55 (5/9)%  आरडी खाते में और शेष वेतन बचत खाते में जमा करता है। यदि बचत खाते में उसकी मासिक जमा राशि 13600 रुपये है तो उसका मासिक वेतन ज्ञात कीजिये।  

(a) 64000 रु.

(b) 94500 रु.

(c) 50000 रु.

(d) 68000 रु.

 (e) 78000 रु 

Q6.  पति, पत्नी और उनके इकलौते बेटे सहित 3 व्यक्तियों की औसत आयु 45 वर्ष थी। बेटे की शादी हो गई और 1 साल बाद एक बच्चे का जन्म हुआ। जब बच्चा 5 वर्ष का हो जाता है तो परिवार की औसत आयु 37 वर्ष हो जाती है। शादी के समय वधू की आयु कितनी थी? 

(a) 21 वर्ष

(b) 17 वर्ष 

(c) 26 वर्ष 

(d) 31 वर्ष 

(e) 37 वर्ष

Q7. एक व्यक्ति की आयु उसके तीन बच्चों की औसत आयु का चार गुना है। यदि उनके बच्चों की आयु का अनुपात 2: 3: 4 है और व्यक्ति सबसे छोटे बच्चे से 40 वर्ष बड़ा है, तो सभी चारों की औसत आयु ज्ञात करें?

(a) 24 वर्ष

(b) 18 वर्ष

(c) 21 वर्ष

(d) 27 वर्ष

(e) 22 वर्ष 

Q8. पहली संख्या का 45% दूसरी संख्या के 60% के बराबर है। यदि दोनों संख्याओं का औसत पहली संख्या से 10 कम है, तो दूसरी संख्या का 80% ज्ञात करें? 

(a) 64 

(b) 40 

(c) 48     

(d) 56

(e) 80 

 Q9. चार क्रमिक सम संख्याओं का योग तीन क्रमिक विषम संख्याओं के योग के औसत से 10 अधिक है। यदि सबसे बड़ी सम संख्या सबसे छोटी विषम संख्या की दुगुनी है तो सभी सात संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए। 

(a) 22 (5/7)

(b) 20 (5/7)

(c) 18 (5/7)

(d) 24 (5/7)

(e) 23 (5/7)


Q10. A, B और C की आय का अनुपात 3: 7: 4 है और व्यय का अनुपात 4: 2: 5. है, यदि A  2700रु. में से 300 रु. बचाता है, तो A, B और C का औसत व्यय ज्ञात करें (रु. में) ) 
(a) 2200
(b) 2090
(c) 2321
(d) 2000
(e) 1800

Q11. धरम, भव्या, हरीश और हर्ष की वर्तमान आयु का औसत 30 वर्ष है। भाव्या हर्ष से 14 वर्ष बड़ा हैं और हरीश हर्ष से 2 वर्ष छोटा है। धरम की वर्तमान आयु समूह की वर्तमान आयु के औसत के बराबर है। 5 वर्ष पहले हरीश की आयु ज्ञात कीजिये।
(a) 24 years
(b) 29 years
(c) 19 years
(d) 21 years
(e) 31 years

Q12. संजय अपने मासिक वेतन का 40% अपने पिता को देता है। अपने शेष वेतन का 50%, वह 5 .3 के अनुपात में शेयर बाजार और बीमा में निवेश करता है। यदि पिता को दी गई राशि और शेयर बाजार पर खर्च की गई राशि के बीच का अंतर 6800 रुपये है। संजय की मासिक आय कितनी है? 
(a) Rs 64000
(b) Rs 56000
(c) Rs 68000
(d) Rs 48000
(e) Rs 32000

Q13. दि 12120 रुपये की राशि तीन व्यक्तियों में इस तरह से वितरित की जाती है कि C का हिस्सा, A और B के मिलाकर हिस्से का आधा है और B का हिस्सा, A और C के मिलाकर हिस्से का एक-तिहाई है। B और C का हिस्सा ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 5050
(b) Rs. 7070
(c) Rs. 4040
(d) Rs. 8080
(e) Rs. 9090

Q14. दस वर्ष पूर्व, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु का 12 गुना थी और पिता की वर्तमान आयु उसके पुत्र की आयु का 7 गुना है, पुत्र की वर्तमान आयु कितनी है?   

(a) 20 वर्ष 

(b) 22 वर्ष 

(c) 32 वर्ष

(d)40 वर्ष

(e)  18 वर्ष 

Q15. 20 लड़के डिनर के लिए जाते हैं। उनमें से 16 ने प्रत्येक ने अपने खाने पर 64 रुपये खर्च किए और शेष ने सभी 20 के औसत खर्च से 4 रुपये अधिक खर्च किए। उनके द्वारा खर्च की गयी कुल राशि कितनी थी? 

(a) 1200

(b) 1500

(c) 1800 

(d) 1300

(e)  इनमें से कोई नहीं 

 

Study Plan for IBPS and SBI Exams 2021

Solutions

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_11.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_12.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 13 मार्च, 2021 (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_14.1