Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 24 मार्च

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 24 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात मित्र I, J, K, M, R, S और V हैं, उनमें से प्रत्येक कुछ बनने की इच्छा रखता है. उनमें से प्रत्येक विभिन्न रंग अर्थात् नीला, पीला, हरा, बैंगनी, मरून, काला और लाल पसंद करता है, लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. उनमें से प्रत्येक वकील, डॉक्टर, इंजिनियर, अभिनेता, पायलट, सेना प्रमुख और क्रिकेटर बनना चाहता है, लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
R को बैंगनी रंग पसंद है और वह डॉक्टर बनना चाहता है.K को पीला रंग पसंद है और वह एक क्रिकेटर बनना चाहता है.V को काला रंग पसंद नहीं है और वह इंजिनियर और अभिनेता नहीं बनना चाहता है.मरून रंग पसंद करने वाला व्यक्ति एक अभिनेता बनना चाहता है, जबकि पायलट बनने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को नीला रंग पसंद है.I को लाल रंग पसंद है.S को हरा और काला रंग पसंद नहीं है तथा वह अभिनेता नहीं बनना चाहता है.M वकील बनना चाहता है.J इंजिनियर और सेना प्रमुख नहीं बनना चाहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सेना प्रमुख बनाना चाहता हैं? 
(a) S
(b) V
(c) I
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. वकील बनने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को कौन-सा रंग पसंद है? 
(a) लाल
(b) हरा 
(c) नीला
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. V क्या बनना चाहता है?
(a) सेना प्रमुख
(b) अभिनेता
(c) इंजिनियर
(d) पायलेट 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से किसे मरून रंग पसंद है?
(a) J
(b) S
(c) V
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से व्यक्ति-रंग-पेशे का कौन-सा संयोजन सही है?
(a) M- नीला –वकील
(b) I- लाल-क्रिकेटर
(c) S- नीला-पायलेट
(d) J- हरा-अभिनेता
(e) V- मरून-अभिनेता
Q6. एक व्यक्ति बिंदु A से दक्षिण दिशा की ओर चलना आरंभ करता है। 6 किमी चलने के बाद वह दायीं ओर मुड़ता है और 2 किमी चलता है। फिर वह बायीं ओर मुड़ता है और 6 किमी चलता है। वह दुबारा दायीं ओर मुड़ता है और 3 किमी चलता है और बिंदु B पर रुकता है। अब वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 13 किमी, दक्षिण
(b) 13 किमी, उत्तर-पूर्व
(c) 13 किमी, दक्षिण-पश्चिम
(d) 13 किमी, दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. इमारत D, इमारत F के पूर्व की ओर है। इमारत B, इमारत D के उत्तर की ओर है। इमारत H, इमारत B के दक्षिण की ओर है। इमारत H, इमारत F से किस दिशा में है? 
 (a) पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर- पूर्व
(d) आंकड़े अपर्याप्त 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक विद्यार्थी बिंदु X से आरंभ करते हुए, उत्तर की ओर 2 किमी चलता है, फिर बायीं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है। फिर वह बायीं ओर मुड़ता है और 8 किमी चलता है फिर दोबारा बायीं ओर मुड़ता है और फिर 5 किमी आगे चलता है, फिर अंत में दोबारा बायीं ओर मुड़ता है और बिंदु Y पर पहुँचने के लिए 1 किमी चलता है। दुबारा बिंदु X पर पहुँचने के लिए विद्यार्थी को कितनी दूर और किस दिशा में चलना चाहिए?  
(a) 5 किमी दक्षिण की ओर
(b) 7 किमी पूर्व की ओर
(c) 6 किमी दक्षिण की ओर
(d) 6 किमी पश्चिम की ओर
(e) 5 किमी उत्तर की ओर
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
शहर D, शहर A के उत्तर-पूर्व की ओर 13 किमी की दूरी पर है। एक बस शहर A से चलना आरंभ करती है, उत्तर की ओर 10 किमी चलती है और दायीं ओर मुड़ती है। दायीं ओर मुड़ने के बाद, यह 5 किमी चलती है और शहर B तक पहुँचती है। शहर B से बस दुबारा दायीं ओर मुड़ती है, 21 किमी चलती है और शहर Q तक पहुँचती है। शहर B, शहर D के दक्षिण-पश्चिम दिशा में है।    
Q9. शहर D के संदर्भ में, शहर Q किस दिशा में है?
 (a) दक्षिण-पूर्व की ओर
(b) पश्चिम की ओर
(c) दक्षिण- पश्चिम की ओर
(d) दक्षिण की ओर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. शहर A के संदर्भ में, शहर B किस दिशा में है? 
(a) दक्षिण-पूर्व की ओर
(b) पश्चिम की ओर
(c) दक्षिण- पश्चिम की ओर
 (d) उत्तर-पूर्व की ओर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. शब्द ‘INVESTIGATION’ में यदि सभी वर्णों को बाएं से दायें, वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण, दाएं छोर से सातवें वर्ण के दाएं से दूसरे स्थान पर है?
(a) O
(b) S
(c) I
(d) G
(e) N
Q12. दी गयी श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा? 
AZ, BY, CX, ?
(a) WD
(b) DW
(c) DE
(d) DX
(e) DU
Q13. उत्तर की ओर उन्मुख एक पंक्ति में, पांच व्यक्ति A, B, C, D और E बैठे हैं, B, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है , E, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. निम्न में से कौन पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है? 
(a) E
(b) B
(c) D
(d) C
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. उत्तर की ओर उन्मुख बच्चों की एक पंक्ति में, B, दायें छोर से 12वें स्थान पर है  और A के दायें से पांचवें स्थान पर है, A जो बाएं छोर से 15 वें स्थान पर है. तो पंक्ति में कितने बच्चे हैं?
(a) 31
(b) 40
(c) 26
(d) 42
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. शब्द ‘ENFORCEMENT’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म है , जिनमें से प्रत्येक के मध्य शब्द में ही उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं? 
(a)एक 
(b)दो 
(c)तीन 
(d)कोई नहीं 
(e) तीन से अधिक 
SOLUTIONS: