Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
ग्यारह व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से कुछ व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख है और उनमें से कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. दो क्रमागत व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं. वर्ण क्रम अनुसार कोई भी दो व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं (अर्थात् B, A और C के आसन्न नहीं बैठा और इसी प्रकार आगे).
D किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है और वह दक्षिण की ओर उन्मुख है. D और J के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. दोनों छोरों पर बैठे व्यक्ति, C की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं, C जो पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है. C के दायीं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या, J के दायीं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या से एक अधिक है. दोनों C और J विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. J और K के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, K जो C की समान दिशा की ओर उन्मुख है. E और H एक दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों G और I एक दूसरे के ठीक दायें हैं, उनमें से एक व्यक्ति C के अगले स्थान पर बैठा है. E और G के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. D के निकटतम पड़ोसी, समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. A, D का पड़ोसी नहीं है. चार से अधिक व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है.
Q1. उपरोक्त व्यवस्था में कितने व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म B के निकटतम पड़ोसियों को दर्शाता है?
(a) A-F
(b) G-D
(c) H-D
(d) J-C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) G
(e) H
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म छोरों पर बैठे व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) D-E
(b) A-B
(c) F-A
(d) G-B
(e) A-C
Q5. निम्नलिखित में से कौन H के दायें से 5वें स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, Q, R, S, T और W नौ व्यक्ति एक ही घर में रहते हैं. घर में तीन विवाहित युगल हैं. A, D की इकलौती पुत्री है, D जो T का पटेर्नल ग्रैंडफादर है. R, Q का पुत्र है. T, S की पुत्री है. B, S की माँ है. B, D से विवाहित नहीं है. C, T का मैटरनल ग्रैंडफादर है. R, T का पिता है. T, W की बहन है.
Q6. A, S से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) सास
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) ससुर
(d) बहन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. W, R से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) पुत्री
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा “पति-पत्नी” का युग्म है?
(a) D, B
(b) C, D
(c) A, S
(d) Q, B
(e) R, S
Direction (9-10): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्त्तर दीजिये :
एक परिवार में आठ लोग हैं, इनमें तीन पीढियां हैं और दो विवाहित युगल हैं. R, Z का भाई है, Z जो X का ग्रैंडचाइल्ड है. X , P से विवाहित है. L, Z का पिता है. P, U का ससुर है. L, Y और K का भाई है. K , Z की आंट है.
Q9. Y, Z से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) आंट
(b) माता
(c) पिता
(d) अंकल
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q10. P, K से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) ससुर
(c) पिता
(d) माता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ कथन दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q11. कथन:
केवल कुछ थ्रेड फिगर हैं.
कोई डिस्क फिगर नहीं है.
कोई थ्रेड नॉट नहीं हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी डिस्क के थ्रेड होने की संभावना है.
II. कुछ फिगर नॉट नहीं हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन:
कोई क्राउन बेल नहीं हैं.
कुछ बेल खोपड़ी हैं.
केवल क्राउन स्टेचू हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी खोपड़ी स्टेचू हो सकते हैं.
II. सभी खोपड़ी के क्राउन होने की सम्भावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता
Q13. कथन:
सभी गार्बेज जंक हैं.
कोई जंक मेल नहीं है.
सभी जंक स्पैम हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ गार्बेज मेल हैं.
II. सभी मेल स्पैम हो सकते हैं..
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता
Q14. कथन:
सभी स्टेचू टाइल हैं
केवल कुछ मार्बल क्ले हैं
सभी टाइल मार्बल हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ क्ले टाइल हैं
II. सभी क्ले के स्टेचू होने की सम्भावना है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) कोई अनुसरण नहीं करता
(c) दोनों I और II अनुसरण करता है
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन:
कुछ विश हैजर्ड हैं
कुछ फिक्शन हैजर्ड हैं.
कुछ पैलेट फिक्शन हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ विश फिक्शन हैं.
II. कुछ हैजर्ड फिक्शन हैं..
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(c) कोई अनुसरण नहीं करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material