Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 19 मार्च

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 19 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

सात मित्र A, B, C, P, Q, R और U हैं। वे एक बिल्डिंग की सात भिन्न मंजिलों पर रहते हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 7 है। साथ ही, वे अलग- अलग फल अर्थात् अंगूर, केला, अनानास, आम, संतरा, अमरूद और सेब पसंद करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। 

A, R के ठीक ऊपर रहता है, लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं रहता । P संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है और वह आम पसंद करता है। U विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और केला पसंद करता है। B चौथी मंजिल पर रहता है और उसे संतरा पसंद है। A को सेब पसंद है और R अमरूद पसंद करता है। C, चौथी मंजिल से ऊपर किसी विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और अनानास पसंद करता है। R किसी सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है।

Q1. निम्न में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है? 

(a) C

(b) U

(c) R

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्न में से कौन संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है

(a) A

(b) C

(c) R

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्न में से कौन सातवीं मंजिल पर  रहता है ? 

(a) P

(b) C

(c) Q

(d) U

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्न में से कौन केला पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है? 

(a) P

(b) Q

(c) B

(d) U

(e)  इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्न में से सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति को कौन सा फल पसंद है? 

(a) सेब                                

(b) आम

(c) अमरुद

(d) अनानास

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. शब्द “TRANSPARENCY” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?

(a) चार 

(b) एक 

(c) तीन 

(d) दो 

(e) चार से अधिक 


Q7. एक संख्या 471653982 में यदि सभी अंकों को संख्या के भीतर बाएं से दायें आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अंकों के स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं होगा?

(a) एक

(b) दो 

(c) तीन

(d) कोई नहीं 

(e) चार 


Q8. शब्द “RELUCTANCE’ के दूसरे, तीसरे, छठे और सातवें वर्ण से निर्मित अर्थपूर्ण शब्द के दायें छोर से तीसरा वर्ण कौन सा है. यदि एक से अधिक शब्द का निर्माण होता है तो Z को अपने उत्तर के रूप में चुनिए.

(a)A

(b)E

(c)Z

(d)S

(e)T


Q9. रवि अपने घर से कॉलेज जाने के लिए पूर्व की ओर चलना शुरू करता है. वह पूर्व की ओर 10 किमी चलता है, वहां से वह बाएं मुड़ता है और 20 किमी चलता है फिर बायीं ओर मुड़ता है और 15मी चलता है और अपने कॉलेज पहुचता है. उसके कॉलेज के संदर्भ में उसका घर किस दिशा में है? 

(a) उत्तर पश्चिम 

(b) पश्चिम 

(c) उत्तर 

(d) दक्षिण पूर्व 

(e) पूर्व 


Q10. एक लड़के को परिचित करवाते हुए एक लड़की कहती है, “यह मेरी माँ के भाई की इकलौती बहन का पुत्र है.” वह लड़का उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ससुर

(b) भाई 

(c) कजिन

(d) नीस 

(e) नेफ्यू 


Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्न, नीचे दी गयी तीन अंकों की पाँच संख्याओं पर आधारित हैं।

 

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 19 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 3 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार बनने वाली कितनी संख्याएँ तीन से विभाज्य होंगी?

(a) कोई नहीं 

(b) एक 

(c) दो 

(d) तीन 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या के भीतर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में, निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी होगी?

(a) 547

(b) 247

(c) 465

(d) 742

(e) 343


Q13. यदि दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक से विभाजित किया जाए, तो परिणामी संख्या क्या होगी?

(a) 2 

(b) 3

(c) 0

(d) 1

(e) 4


Q14. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक में 3 जोड़ा जाता है तथा अंतिम अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?

(a) 547

(b) 247

(c) 465

(d) 742

(e) 343


Q15. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंक को परस्पर बदला जाता है तो सबसे बड़ी संख्या कौन सी होगी?

 (a) 547

(b) 247

(c) 465

(d) 742

(e) 343

Solutions

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 19 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 19 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 19 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_7.1