Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 16 मार्च

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 16 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक पंक्ति में निश्चित संख्या में कुछ व्यक्ति बैठे हैं. G, C के बाएं से दुसरे स्थान पर है. A और H के मध्य आठ से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. M, किसी एक छोर से तीसरे और I के ठीक दायें बैठा है. D के दायीं ओर कोई व्यक्ति नहीं बैठा है. सभी व्यक्तियों का मुख समान दिशा की ओर है. F, M के अगला नहीं है. A, E के बाएं से चौथे स्थान पर है, E जो I और C के ठीक मध्य में है. C और M के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. J और D के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं, D जो उत्तर की ओर उन्मुख हैं. I और C के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं. M, A के दायें से दुसरे स्थान पर है. J, C के ठीक दायें बैठा है. H, F के दायें से दुसरे स्थान पर है. L, K के बाएं से तीसरे स्थान पर है. B उन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति है.


Q1. दी गई पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) 12

(b) 13

(c) 14

(d) 15

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से कौन K के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. G के संदर्भ में M का स्थान क्या है?

(a) बाएं से तीसरा

(b) दायें से तीसरा

(c) बाएं से चौथा 

(d) दायें से पांचवां

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. H के दायें स्थान पर कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक दायें कौन बैठा है?

(a) E

(b) A

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकरी पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

एक निश्चित कूट भाषा में:

“Software around world risk” को “din foa wat dit” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, 

“Around risk service” को “foadityom” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

“Officer create history” को “dob wan fud” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

“Football world officer” को “yon wat dob” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.


Q6. “officer risk” का कूट क्या है?

(a) foa din

(b) dit yon

(c) yon foa

(d) dob dit

(e) dit foa


Q7. “world service” का कूट क्या है?

(a) wat foa

(b) wat yom

(c) wat din

(d) dit wat

(e) dit yom


Q8. “history” का कूट क्या है? 

(a) dob

(b) wan

(c) fud

(d) या तो dob या wan

(e) या तो wan या fud


Q9. “software create” का कूट क्या है?

(a) wan dit

(b) din wan

(c) foa dob

(d) din wat

(e) dob foa


Q10. “football” का कूट क्या है?

(a) dob

(b) wat

(c) din

(d) yom

(e) yon


Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.


एक परिवार में आठ सदस्य अर्थात J, K, L, M, N, O, P और Q हैं. इसमें चार महिलाएं और दो विवाहित युगल हैं. O की एक पुत्री और एक पुत्र है. P, K का पुत्र है, K जो Q की पुत्री है. O, J का ससुर है. M, N की नीस है, N जो J का ब्रदर-इन-लॉ है. L, M की माता है.


Q11. निम्नलिखित में से कौन N की बहन है?

(a) L

(b) M

(c) N

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. निम्नलिखित में से कौन सा L से संदर्भ में सत्य नहीं है?

(a) L, P की आंट है 

(b) M, L की पुत्री है

(c) L, N की बहन है

(d) L, O का ग्रैंडसन है

(e) कोई सत्य नहीं है


Q13. O, Q के सन-इन-लॉ से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पिता

(b) पुत्री 

(c) पुत्र

(d) सिस्टर इन लॉ

(e) पत्नी


Q14. K की सिस्टर-इन-लॉ P के पिता से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) नीस

(b) नेफ्यू

(c) पुत्र

(d) पुत्री

(e) बहन


Q15. यदि Z, O की पत्नी है. X, K का पुत्र है. तो Z, X से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ग्रैंडफादर

(b) ग्रैंडमदर

(c) ब्रदर-इन-लॉ

(d) कजिन

(e) अंकल


Solutions:

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 16 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 16 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 16 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 16 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 16 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 16 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *