Latest Hindi Banking jobs   »   RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 18...

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 18 मार्च

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 18 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गये पप्रश्नों के उत्तर दीजिये।

पांच लड़कियां A, K, D, V और Z, विभिन्न ब्रेक डांसरों की प्रशंसक हैं अर्थात- माइकल, जॉन, रोबी, डस्टी और जस्टिन। इनमें से तीन लडकियां प्रत्येक निम्नलिखित में से एक संगीत कलाकारों को पसंद करती हैं अर्थात- मौसे, मोबी और माइकल, जबकि इनमें से दो को मेटालिका पसंद है। लड़कियों में से एक को वह कलाकार पसंद है जिसका नाम उस डांसर के नाम के समान है जिसकी वह प्रशंसक है। D को मोबी पसंद नहीं है और जिस व्यक्ति को मोबी पसंद है वह जॉन का प्रशंसक है। V और Z को न तो मोबी न ही मौसे पसंद है तथा वे न तो जस्टिन और न ही जॉन के प्रशंसक हैं। A और K को न तो मेटालिका पसंद है न ही वे माइकल या रोबी के प्रशंसक है। न तो A न ही D को डस्टी पसंद है। जो व्यक्ति डस्टी का प्रशंसक है उसे मौसे पसंद है। Z को माइकल पसंद नहीं है।


Q1. निम्नलिखित में से कौन सी लड़की माइकल की प्रशंसक है? 

(a) V

(b) Z

(c) A

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से डांसर-लड़की का कौन सा युग्म सही है? 

(a) जॉन, K

(b) डस्टी, A

(c) रोबी, V

(d) जस्टिन, D

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से मेटालिका किसे पसंद है? 

(a) D, Z

(b) V, D

(c) A, Z

(d) D, A

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. जिस व्यक्ति को जस्टिन पसंद है उसे कौन सा संगीत कलाकार पसंद है?  

(a) मोबी

(b) मौसे

(c) मेटालिका

(d) माइकल

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q5. निम्नलिखित में से कौन सी लड़की जॉन की प्रशंसक है? 

(a) K

(b) Z

(c) D

(d) A

(e) V


Directions (6 – 10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित सूचनाओं का अध्ययन कीजिये: 


बारह व्यक्ति दो समांतर पंक्तियों में बैठें हुए हैं, प्रत्येक पंक्ति में छह-छह व्यक्ति इस प्रकार से बैठें हुए हैं कि आसन्न बैठे व्यक्ति के मध्य बराबर दूरी है। पंक्ति 1 में P, Q, R, S, T और V बैठें हुए हैं और सभी दक्षिण की तरफ मुख किये हुए हैं और पंक्ति2 में A, B, C, D, E और F बैठें हुए हैं और सभी उत्तर की ओर मुख करके बैठें हुए हैं। इसलिए दिए हुए बैठक व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक व्यक्ति दूसरे पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति के सामने बैठा हुआ है। A, D के दाएं तीसरे स्थान पर बैठा है। न तो A और न ही D अंतिम छोर पर बैठा हुआ है। T, D की ओर उन्मुख है। V, A की ओर उन्मुख नहीं है और V किसी भी अंतिम छोर पर नही बैठा है। V,T के निकटतम पड़ोसी नही है। B किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। केवल दो व्यक्ति B और E के मध्य बैठें हैं। E,V की ओर उन्मुख नहीं है। दो व्यक्ति R और Q के मध्य बैठे हैं। R,T का निकटतम पड़ोसी नहीं है। C, V की ओर उन्मुख नहीं है। P, R का निकटतम पड़ोसी नहीं हैं.


Q6. निम्नलिखित में से कौन पंक्तियों के अंतिम छोर पर बैठें हुए हैं?  

(a) B, E

(b) S,T

(c) P,R

(d) B, F

(e)  इनमें से कोई भी नहीं


Q7. A  की ओर कौन उन्मुख है? 

(a) R

(b) T

(c) P

(d) Q

(e) S


Q8. T और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठें हुए हैं? 

(a) एक

(b) दो 

(c) तीन

(d) चार

(e) कोई नहीं 


Q9. P, V से उसी प्रकार सम्बंधित है जिस प्रकार से C, F से सम्बंधित है। तो उसी प्रारूप का अनुसरण करते हुए E निम्न किससे सम्बंधित है?  

(a) B

(b) D

(c) C

(d) A 

(e) इनमें से कोंई भी नहीं


Q10.  F के संबंध में कौन सा सत्य है? 

(a) F, C के दाएं दूसरे स्थान पर बैठा है

(b) F, A के निकटतम पड़ोसी नहीं है

(c) F, D के बाएं तीसरे स्थान पर बैठा है

(d) F पंक्ति के किसी एक छोर पर बैठा है

(e) F, V की ओर उन्मुख है


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 

आठ व्यक्ति अर्थात् M, N, O, P, Q, R, S  और T हैं, जो केंद्र की ओर उन्मुख होकर वृताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। R उस व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है, जो M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S उस व्यक्ति के सामने बैठा है, जो P के ठीक बायें बैठा है। P और Q के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। T, P का पड़ोसी नहीं है। N, M के नजदीक है। Q, S का पड़ोसी है। T, N के ठीक बायें बैठा है, जो P का पड़ोसी नहीं है।


Q11. निम्नलिखित में से कौन Q के ठीक दायें बैठा है?  

(a) O

(b) S

(c) M

(d) R

(e) N


Q12. M के संदर्भ में जब दक्षिणावर्त दिशा में गिना जाता है, तो T और M के बीच में कितने व्यक्ति हैं?

(a) एक 

(b) तीन 

(c) दो 

(d) चार

(e) कोई नहीं 


Q13. निम्नलिखित में से कौन N की ओर उन्मुख है? 

(a) R

(b) S

(c) M

(d) Q

(e) O


Q14. यदि M, T से सम्बंधित है और Q, P से सम्बंधित है, तो निम्नलिखित में से R किससे सम्बंधित है? 

(a) S

(b) M

(c) N

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. निम्नलिखित में से कौन T के दायें दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है?

(a) M

(b) Q

(c) O

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं 


Solutions:

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 18 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 18 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 18 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 18 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_7.1