Latest Hindi Banking jobs   »   RBI अटेंडेंट 2021 करेंट अफेयर मिनी...

RBI अटेंडेंट 2021 करेंट अफेयर मिनी कैप्सूल – 24 मार्च

RBI अटेंडेंट 2021 करेंट अफेयर मिनी कैप्सूल – 24 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs Mini Capsule set-23

Q1. नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) ने युवा संगीतकारों को हिंदुस्तानी संगीत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?

(a) कैपिटल वन

(b) सिटी बैंक

(c) बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया

(d) कतर नेशनल बैंक

(e) बैंक ऑफ अमेरिका 

Q2. किस राज्य सरकार ने राज्य में किसानों के लाभ के लिए मुफ्त फसल बीमा योजना शुरू की?

(a) ओडिशा

(b) हरियाणा

(c) असम

(d) आंध्र प्रदेश

(e) अरुणाचल प्रदेश 

Q3. निम्नलिखित में से किसे एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ABU) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

(a) एम. वी. कामथ

(b) इब्राहिम एरेन

(c) निखिल चक्रवर्ती

(d) ए. सूर्य प्रकाश

(e) शशि शेखर वेम्पती 

Q4. निम्नलिखित में से किसके साथ BSE Ebix Insurance Broking ने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने टर्म इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए समझौता किया है?

(a) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस

(b) आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस

(c) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी

(d) कोटक लाइफ इंश्योरेंस

(e) टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस 

Q5. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) द्वारा गन्ना किसानों के लिए सहायता के रूप में कितनी राशि की स्वीकृति दी गई है? 

(a) 3000 करोड़ रूपए

(b) 3500  करोड़ रूपए

(c) 7000 करोड़ रूपए

(d) 6000 करोड़ रूपए

(e) 4000 करोड़ रूपए 

Q6. मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत की रैंक क्या है?

(a) 105

(b) 170

(c) 111

(d) 49

(e) 52

Q7. उस भारतीय उद्यमी का नाम बताइए, जिसे “यंग चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ” 2020 से सम्मानित किया गया है?

(a) गौतम अडानी

(b) रतन टाटा

(c) विद्युत मोहन

(d) आनंद महिंद्रा

(e) लक्ष्मी मित्तल

Q8. कौनसा देश IORA में 23 वें सदस्य राज्य के रूप में शामिल हुआ?             

(a) इटली   

(b) फ्रांस

(c) चीन

(d) जापान

(e)  यूएसए  

Q9.  भारतीय सेना ने सैन्य वेतन पैकेज के लिए निम्नलिखित में से किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन किया है?

(a) केनरा बैंक

(b) बैंक ऑफ बड़ौदा

(c) इंडियन ओवरसीज बैंक

(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(e) आंध्र बैंक 

Q10.  IIFL होम फाइनेंस लिमिटेड ने किफायती आवास और MSME ऋण प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?

(a) आईडीबीआई बैंक

(b) एक्सिस बैंक

(c) यस बैंक

(d) केनरा बैंक

(e) आईसीआईसीआई बैंक 

Q11. राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के सहयोग से किस बैंक ने ‘RuPay Select’ नाम से एक संपर्क रहित डेबिट कार्ड का एक अनूठा संस्करण लॉन्च किया है?

(a) भारतीय बैंक

(b) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

(e)  केनरा बैंक  

Q12. संयुक्त राष्ट्र महिला और किस राज्य ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए सहयोग किया है?

(a) केरल 

(b) मध्यप्रदेश

(c) ओडिशा

(d) उत्तर प्रदेश

(e) गोवा

Q13.  किस बैंक ने भारत में अपने व्यवसाय की स्थापना या विस्तार करने के लिए एक नया ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म “Infinite India”लॉन्च किया है?

(a) एचडीएफसी बैंक

(b) आईसीआईसीआई बैंक

(c) केनरा बैंक

(d) यस बैंक

(e) एक्सिस बैंक 

Q14. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 21 दिसंबर

(b) 22 दिसंबर

(c) 24 दिसंबर

(d) 23 दिसंबर

(e) 25 दिसंबर 

Q15. “The Light of Asia: The Poem that Defined the Buddha” पुस्तक के लेखक कौन है? 

(a) नीलकंतन 

(b) अमीश त्रिपाठी

(c) जयराम रमेश

(d) सुरेश सिंह

(e) साशी थरूर 


SOLUTIONS:


S1. Ans.(b)

Sol. To support young and emerging talent in Hindustani music, National Centre for the Performing Arts, in partnership with Citi India, is back with their scholarship program for advanced training in vocal and instrumental fields.

S2. Ans.(d)

Sol.  Andhra Pradesh Chief Minister Jaganmohan Reddy has launched the ‘YSR Free Crop Insurance’ scheme for the benefit of farmers in the state

S3. Ans.(e)

Sol. Prasar Bharati CEO Shashi Shekhar Vempati has been elected as the Vice President of Asia Pacific Broadcasting Union (ABU), one of the largest broadcasting associations in the world.

S4. Ans.(a)

Sol. BSE Ebix Insurance Broking has tied up with ICICI Prudential Life Insurance Co. 

S5. Ans.(b)

Sol. The Cabinet Committee on Economic Affairs chaired by Prime Minister Shri Narendra Modi has approved assistance of about Rs. 3,500 crore for sugarcane farmers (Ganna Kisan).

S6. Ans.(c)

Sol.  A worldwide ranking of civil, economic and personal freedom, the Human Freedom Index 2020 was released. India was placed at the 111th spot out of 162 countries.

S7. Ans.(c)

Sol. Vidyut Mohan, an engineer, is the co-founder of “Takachar”, a social enterprise enabling farmers to prevent open burning of their waste farm residues and earn extra income by converting them into value-added chemicals.

S8. Ans.(b)

Sol. Minister of State for External Affairs V Muraleedharan congratulated France on becoming the 23rd member of the Indian Ocean Rim Association (IORA)

S9. Ans.(b)

Sol. Indian Army and Bank of Baroda have entered into a Memorandum of Understanding, MoU for Baroda Military Salary Package.

S10. Ans.(e)

Sol. IIFL Home Finance had partnered with ICICI Bank to provide affordable housing and MSME loans as a sourcing partner.

S11. Ans.(d)

Sol. Central Bank of India in association with National Payments Corporation of India launched a unique variant of contactless Debit Card – ‘RuPay Select’.

S12. Ans.(a)

Sol. The UN Women and Kerala government have collaborated to establish India’s first Gender Data Hub.

S13. Ans.(b)

Sol. ICICI Bank launched online platform –Infinite India –for foreign companies looking to establish or expand business in the country. 

S14. Ans.(c)

Sol. National Consumer Day is observed every year on December 24 to spread awareness to about consumer importance.

S15. Ans.(c)

Sol. Jairam Ramesh’s new book will uncover and narrate the story of phenomenal poem “The Light of Asia” that has shaped people’s thinking of the Buddha and his teachings.

Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

RBI अटेंडेंट 2021 करेंट अफेयर मिनी कैप्सूल – 24 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *