Directions (1-5): निम्नलिखित रेखा आरेख पांच अलग-अलग राज्यों के नशे के आदी पुरुष और महिला जनसंख्या का प्रतिशत दर्शाता है। आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q1. यदि दिल्ली की जनसंख्या 3.6 मिलियन है तो दिल्ली में नशे के आदी पुरुषों और महिलाओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 1.62 मिलियन
(b) 1.26 मिलियन
(c) 0.62 मिलियन
(d) 2.2 मिलियन
(e) 2.6 मिलियन
Q2. यदि हरियाणा की कुल जनसंख्या 3.2 मिलियन है तो हरियाणा में नशे के आदी पुरुषों की कुल संख्या समान राज्य में नशे की आदी महिलाओं की संख्या से कितने अधिक हैं?
(a) 3,44,000
(b) 2,56,000
(c) 1,56,000
(d) 4,20,000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि पंजाब में नशे के आदी महिलाओं की कुल संख्या 1.2 मिलियन है तो पंजाब की कुल जनसंख्या है:
(a) 4.6 मिलियन
(b) 6 मिलियन
(c) 4 मिलियन
(d) 5.4 मिलियन
(e) 3.6 मिलियन
Q4. सभी राज्यों में मिलाकर नशे के आदी पुरुषों का औसत प्रतिशत कितना है?
(a) 24.2%
(b) 28%
(c) 2.62%
(d) 26.2%
(e) 28.85
Q5.यदि हरियाणा और उत्तरप्रदेश की जनसंख्या का अनुपात 3 : 5 है, तो इन दोनों राज्यों में से किस राज्य में अधिकतम संख्या में महिलाएं नशे की आदी हैं?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) हरियाणा
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) दोनों राज्यों में समान
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6- 10): नीचे दिए गए लाइन-चार्ट में छह अलग-अलग वर्षों में दो कंपनियों (लाखों में) मारुति और होंडा का उत्पादन दर्शाया गया है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q9.2017 में, वर्ष 2016 के संदर्भ में मारुति और होंडा के उत्पादन में क्रमशः 20% और 40% की वृद्धि हुई है। तो 2017 में कुल उत्पादन ज्ञात कीजिये। (लाख में)
(a) 179
(b) 185
(c) 190
(d) 175
(e) 197
Q10.2013, 2014 और 2015 में एक साथ मारुति के कुल उत्पादन का 2014 और 2015 में एक साथ होंडा के कुल उत्पादन से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 9 : 8
(b) 9 : 7
(c) 7 : 8
(d) 8 : 7
(e) 8 : 9
Direction (11 – 15): नीचे दिए गए लाइन ग्राफ में नेपाल के पांच अलग-अलग वर्षों में आयात और निर्यात को (करोड़ में) दर्शाया गया है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
व्यापार घाटा = आयात – निर्यात
व्यापार अधिशेष = निर्यात-आयात
Q11. वर्ष 2001 और 2003 में एकसाथ कुल आयात, 2002 और 2003 में एकसाथ कुल निर्यात से कितने प्रतिशत अधिक था?
(a) 18%
(b) 8%
(c) 10.5%
(d) 12.5%
(e) 12%
Q12. वर्ष 2003 और 2005 में व्यापार घाटे का औसत ज्ञात कीजिये।
(a) 120 करोड़
(b) 90 करोड़
(c) 80 करोड़
(d) 110 करोड़
(e) 100 करोड़
Q14. वर्ष 2004 में व्यापार अधिशेष का वर्ष 2001 और 2002 में व्यापार अधिशेष से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 5 : 8
(b) 5 : 11
(c) 5 : 7
(d) 5 : 6
(e) 5 : 12
Q15. वर्ष 2005 में व्यापार घाटा वर्ष 2001 में व्यापार अधिशेष की तुलना में कितने प्रतिशत कम है?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 48%
(d) 60%
(e) 30%
Solutions:
Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material