Directions (1-5): नीचे दिया गया बार ग्राफ पांच अलग-अलग स्कूलों (A, B, C, D और E) के विधार्थियों की संख्या (’00 में) और प्रत्येक स्कूल में उत्तीर्ण विधार्थियों की संख्या (% में) दर्शाता है।
दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
Q1. स्कूल B के विद्यार्थियों की संख्या और स्कूल D से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या के बीच अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 2∶1
(b) 1∶3
(c) 3∶1
(d) 4∶3
(e) 2∶3
Q2. स्कूल A और C से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की औसत संख्या का स्कूल B के कुल विद्यार्थियों की संख्या से अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 1500
(b) 2000
(c) 2500
(d) 3000
(e) 1800
Q4. किस स्कूल में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या अधिकतम है?
(a) B
(b) D
(c) A
(d) E
(e) C
Q5. स्कूल A, C और E से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की औसत संख्या क्या है?
(a) 5200
(b) 4800
(c) 5000
(d) 5200
(e) 4600
Directions (6–10): नीचे दिया गया बार ग्राफ पांच अलग-अलग वर्षों में एक फर्म ‘X’ में कार्य करने वाले कुल श्रमिकों में से (वयस्क पुरुष श्रमिक और वयस्क महिला श्रमिक ) के प्रतिशत को दर्शाता है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट – कुल श्रमिक = (वयस्क पुरुष श्रमिक + वयस्क महिला श्रमिक + बाल श्रमिक )
Q6. यदि वर्ष 2013 में कार्य करने वाली लड़की बाल श्रमिको का लड़के बाल श्रमिको से अनुपात 3: 4 है और उनका अंतर 48 है, तो उस वर्ष में वयस्क पुरुष श्रम और वयस्क महिला श्रम के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 84
(b) 96
(c) 108
(d) 88
(e) 72
Q7. 2015 में कार्य करने वाले कुल श्रमिक, 2011 में कार्य करने वाले कुल श्रमिकों से 20% अधिक है, तो 2015 में कार्य करने वाले कुल वयस्क महिला श्रमिक, 2011 में कार्य करने वाले कुल बाल श्रमिक से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 42%
(b) 48%
(c) 40%
(d) 36%
(e) 44%
Q8. यदि 2011 में कार्य करने वाले वयस्क पुरुष श्रमिकों का 2012 में कार्य करने वाले वयस्क पुरुष श्रमिकों से अनुपात 5: 4 है और इन दो वर्षों में कार्य करने वाले कुल श्रमिक 2200 है, तो इन दो वर्षों में कार्य करने वाले कुल बाल श्रमिकों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 420
(b) 480
(c) 440
(d) 400
(e) 520
Q9. शहर में 2014 में एक बाल एनजीओ निरीक्षण टीम ने फर्म X का निरीक्षण किया और प्रत्येक बाल श्रम के लिए 25 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यदि निरीक्षण टीम ने फर्म पर कुल 2000 रुपये का जुर्माना लगाया और 2015 में कार्य करने वाले कुल बाल श्रमिक 2014 की तुलना से 220 अधिक हैं, तो क्रमशः 2014 और 2015 में कार्य करने वाले वयस्क पुरुष श्रमिकों का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3 : 7
(b) 4 : 9
(c) 4 : 7
(d) 4 : 5
(e) 4 : 3
Q10. यदि 2011, 2012 और 2013 में कार्य करने वाले कुल श्रमिकों का अनुपात 8: 10: 5 है और इन तीन वर्षों में कार्य करने वाली कुल वयस्क महिला श्रमिकों की संख्या 720 है, तो इन तीन वर्षों में कुल बाल श्रमिकों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 550
(b) 450
(c) 400
(d) 300
(e) 500
Directions (11-15): दिए गए पाई चार्ट में एक कंपनी में विभिन्न विभागों के विभिन्न कर्मचारियों को प्राप्त इंसेंटिव के वितरण प्रतिशत को दर्शाया गया है। तालिका कंपनी के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की संख्या के डेटा को दर्शाती है। चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Q11. HR विभाग के प्रत्येक कर्मचारी को कितना इंसेंटिव दिया जाता है?
(a) Rs 291.67
(b) Rs 300
(c) Rs 294.33
(d) Rs 297.67
(e) Rs 287
Q12. ब्लॉगिंग विभाग के कर्मचारियों को प्रति व्यक्ति दिए जाने वाले इंसेंटिव का SEO विभाग के कर्मचारियों को प्रति व्यक्ति दिए जाने वाले इंसेंटिव से अनुपात कितना है?
(a) 3 :4
(b) 4 :3
(c) 9 :16
(d) 16 :9
(e) 1 :1
Q13. कंटेंट, SEO और DTP विभाग के कर्मचारियों को दिए जाने वाले इंसेंटिव का औसत कितना है?
(a) 8444
(b) 8333.33
(c) 8250
(d) 8367.67
(e) उपरोक्त में कोई नहीं
Q14. कंटेंट विभाग के प्रति व्यक्ति कर्मचारी को दिया जाने वाला इंसेंटिव, HR विभाग के प्रति व्यक्ति कर्मचारी को को दिए जाने वाले इंसेंटिव से कितना प्रतिशत कम है?(लगभग)
(a) 95%
(b) 93%
(c) 83%
(d) 85%
(e) 89%
Q15. किस विभाग के प्रति कर्मचारी को अधिकतम इंसेंटिव प्राप्त हुआ?
(a) कंटेंट
(b) HR
(c) DTP
(d) ब्लॉगिंग
(e)SEO
Solutions:
Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material