Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS और SBI प्रीलिम्स 2021 परीक्षाओं...

IBPS और SBI प्रीलिम्स 2021 परीक्षाओं के लिए ऐसे शुरू करें तैयारी…

IBPS और SBI प्रीलिम्स 2021 परीक्षाओं के लिए ऐसे शुरू करें तैयारी… | Latest Hindi Banking jobs_3.1


How to Prepare for the IBPS and SBI Preliminary Examinations 2021? 


बैंकिंग
क्षेत्र में जॉब करना कई छात्रों का सपना होता है। प्रत्येक वर्ष बैंकिंग
सेक्टर में छात्रों की भर्ती के लिए कई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जैसे
IBPS, SBI या RRB. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल ने वर्ष 2021 के लिए
एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। प्रत्येक वर्ष बैंकिंग क्षेत्र में RRB,
IBPS, SBI आदि की तरफ से विभिन्न परीक्षाएँ करवाई जाती हैं। क्लर्क लेवल पर
आपको प्रीलिम्स तथा मेंस परीक्षा देनी होती है जबकि बाकी पदों पर
प्रीलिम्स, मेंस तथा इंटरव्यू राउंड होते हैं। IBPS ने एग्जाम कैलेंडर जारी
कर दिया है जबकि SBI की तरफ से अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं आयी है। हालाँकि
हमें उम्मीद है कि जल्दी ही SBI भी अपनी वेकन्सी बता देगा। आज, हम IBPS और
SBI प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए कुछ प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी लेकर आए हैं।

 

परीक्षा  को qualify करने में प्रीलिम्स
परीक्षा का इम्पोर्टेन्ट रोल है। यदि कोई उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में
सफलता प्राप्त करता है तभी वह मेन्स में उपस्थित होने की योग्यता रखता है।



IBPS
and SBI प्रीलिम्स एग्जाम 2021 के लिए Preparation स्ट्रेटेजी
(Preparation Strategy for IBPS and SBI Preliminary Examination 2021)



किसी भी परीक्षा को क्वॉलिफाई और क्रैक करने के लिए detailed syllabus  और उसके अनुसार तैयारी करने का एक अहम रोल है। आइए हम IBPS और SBI प्रारंभिक परीक्षा की preparation स्ट्रेटेजी पर एक नज़र डालें:

 

Tips for English Section- 

 

 1.
Daily newspaper पढ़िए और उसमें से difficult शब्दों को एक अलग कॉपी में
नोट करिये। रोजाना सोने से पहले इन शब्दों को बस एक बार दोहरा लें, इससे
आपकी vocabulary मजबूत होगी। शब्दों को याद करने का सबसे आसान तरीका है
उन्हें अपने आसपास के लोगों और चीज़ों से जोड़ कर देखना।

2. इंग्लिश
के लिए आपकी ग्रामर पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है ग्रामर के रूल्स ध्यान से
पढ़ें और उनको अपनी डेली लाइफ में प्रयोग करें। Adda247 आपको डेली क्विज उपलब्ध करवाता है, आप वहाँ से भी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

3. English में
तो यूँ सारे ही
टॉपिक्स महत्वपूर्ण हैं किन्तु कुछ
मुख्य टॉपिक हम आपके सामने
लाए हैं जो इस
प्रकार हैं-

  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
  • Spotting Errors
  • Sentence Correction
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks

  

4. क्लोज़ टेस्ट से आपको
न्यूनतम 5 अंकों के प्रश्न हर परीक्षा में मिलेंगे ही। इसलिए अपनी रीडिंग
हैबिट बढ़ाने के साथ ही उसके साथ दिए प्रश्नों को हल करने की कोशिश भी करें।

 

Tips for Quantitative Aptitude Section-

 

1.     1.  इस सेक्शन के कुछ प्रमुख टॉपिक इस प्रकार हैं-

  •  Number Series 
  • Data Interpretation
  • Simplification
  •  Quadratic Equations
  •  Data Sufficiency
  • Ratio and Proportion
  • Discounts
  • Averages
  • Mixtures
  • Percentages
  •  Profit and Loss
  •  Partnerships
  • Time Work and Distance
  •  Rate of Interest
  •  Probability
  •  Permutation and Combination
  •  Differential Equations

 

2.  शुरुआत
Average, Ratio
and Proportion, Speed, time and Distance, Profit and loss, Time and work
जैसे chapters से करिए, इनसे आपका बेस मजबूत होगा और आप आगे के चैप्टर्स
को अच्छे से समझ पाएँगे।


   3.  Square तथा Cube निकालने की ट्रिक्स आपको
आनी चाहिए जिससे आप कम वक़्त
में सवाल हल कर
सकें।

 

   4. क्वांटटेटिव सेक्शन के लिए, सबसे
महत्त्वपूर्ण है कि आप अपने बेसिक्स क्लियर करें और  आप हमारे
Mahapack वीडियो कोर्स में भी नामांकन करवा सकते हैं जिसमें आपको हमारी
फैकल्टी द्वारा detailed explanation lectures प्राप्त होंगे
एक बार जब आप
बेसिक्स क्लियर कर लेते हैं तो नियमित रूप से प्रश्नों के साथ-साथ मॉक
टेस्ट भी अटेम्प्ट कर सकते हैं।

 

Tips for Reasoning Section-

 

 1. इस सेक्शन के प्रमुख टॉपिक इस प्रकार हैं-

  • Seating Arrangement
  • Syllogism
  • Data Sufficiency
  • Order and Ranking
  • Alphanumeric Series
  • Blood Relations
  • Puzzles
  • Inequalities
  • Input-Output
  • Coding-Decoding
  • Distance and Direction
  • Verbal and Non-Verbal Reasoning
  • Logical Sequence of Words


 2.
Puzzle टॉपिक से आपको न्यूनतम 15 मार्क्स के प्रश्न आते हैं। इसके लिए
आपको रोज puzzle हल करने की कोशिश करनी चाहिए। इसी के साथ हर प्रकार की
puzzle पर ध्यान दीजिये, चाहे वो seating arrangement हो या फिर floor
based puzzle या कोई और।

 

3. 
Reasoning सेक्शन ट्रिकी जरूर है लेकिन अगर आपने एक बार इस पर कमांड हासिल
कर ली तो यही सेक्शन आपको ज्यादा स्कोर करने में मदद करेगा। इसके लिए आपका
रोज प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है।

 

Some Other Tips To Crack Prelims-

 

 1. जैसे कि आप जानते हैं
“Practice makes a man perfect”,
अधिक से अधिक प्रैक्टिस करिए जिससे आप कम वक़्त में प्रश्नों को हल करने लगें।

 

2. आप
हमारे लाइव वीडियो लेक्चर और टेस्ट सीरीज़ में enroll कर सकते हैं जो
हमारे experts’ faculty द्वारा डिज़ाइन किया गया है और जिसकी हेल्प से आप
परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं

 

3. सटीकता
(Accuracy), एक ऐसा हथियार है
जो आप अच्छा स्कोर
दिला सकता है। प्रश्नों
को हल करने में
अगर आपकी एक्यूरेसी अच्छी
है तो बिना नेगेटिव
जवाब दिए अच्छा स्कोर
कर सकते हैं।

 

4. मॉक्स
किसी भी एग्जाम को
क्लियर करने के लिए
बेहद ज़रूरी हैं और उससे
भी ज़रूरी हैं मॉक देने
के बाद ख़ुद की
समीक्षा करना जिससे आपको
अपनी ग़लतियाँ पता चलें और
आप उनमें सुधार ला सकें।

 

5. पिछले
कुछ वर्षों से बैंकिंग सेक्टर
के एग्जाम में लगातार बदलाव
देखने को मिल रहा
है और इसे क्लियर
करने के लिए आपको
अधिक से अधिक प्रैक्टिस
करनी चाहिए जिससे आप अपनी strength और
weaknesses से परिचित हो जाएँ।

 


adda247


Adda247 के साथ प्रैक्टिस करते रहें !!

IBPS और SBI प्रीलिम्स 2021 परीक्षाओं के लिए ऐसे शुरू करें तैयारी… | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: