Latest Hindi Banking jobs   »   GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 – डिटेल्ड...

GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 – डिटेल्ड सिलेबस और टॉपिक्स – Check now

GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 – डिटेल्ड सिलेबस और टॉपिक्स – Check now | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय जनरल इंश्योरेंस कंपनी (GIC) ने हाल ही में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए 44 वैकेन्सी जारी की है। वे सभी उम्मीदवार जो स्नातक हैं तथा बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, 11 मार्च से 29 मार्च, 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी होगी-

1. प्रीलिम्स

2. इंटरव्यू तथा ग्रुप डिस्कशन 

प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार को फाइनल स्टेज यानि इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं कि वैकेंसी बहुत कम हैं, और कॉम्पीटिशन भी बहुत ज्यादा रहने वाला है, ऐसे अभी से स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लायें हैं GIC असिस्टेंट मैनेजर का कम्पलीट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न. साथ ही आप हमारे वीडियो लेक्चर्स से अपनी तैयारी को एक नई उड़ान भी दे सकते हैं।

adda247

GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021: डिटेल्ड सिलेबस-

Reasoning

Numerical Ability

English language

Computer

General awareness

असमानता (Inequalities)

सरलीकरण (Simplification)

Error spotting

कंप्यूटर की जनरल जानकारी (Basics of Computer)

करंट अफेयर्स

इनपुट आउटपुट (Input-Output)

मिश्रण (Mixture and Allegation)

Reading comprehension

हार्डवेयरसॉफ्टवेयर (Hardware-Software)

स्टैटिक GK

कोडिंगडिकोडिंग (Coding-Decoding)

समय और काम (Time and Work)

Synonyms antonyms

कंप्यूटर की पीढ़ी (Generation of Computers)

खेल

ऑर्डर एंड रैंकिंग (Order and Ranking)

गति, दूरी और समय (Speed, Distance and Time)

Ordering

एमएस ऑफिस (MS Office)

वैज्ञानिक रिसर्च

बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement)

संभावना (Probability)

Cloze test

इंटरनेट (Internet)

राजनीतिक विज्ञान

पहेली (Puzzles)

क्रमपरिवर्तन और संयोजन (Permutation and Combination)

Complete the sentence

इनपुटआउटपुट डिवाइस (Input-Output Devices)

भूगोल

युक्तिवाक्य (Syllogism)

संख्या प्रणाली (Number System)

Sentence formation

महत्वपूर्ण लघुरूप (Important Abbreviations)

इतिहास

डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)

औसत (Average)

Usage of words

नेटवर्किंग (Networking)

भारतीय संविधान

अक्षरांकीय श्रृंखला (Alphanumeric Series)

डाटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation)

अविष्कार और खोज

रक्त संबंध (Blood Relations)

क्षेत्रमिति (Mensuration)

भारतीय संस्कृति

दूरी और दिशा (Distance and Direction)

साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest and Compound Interest)

भारत के पडोसी देश

लाभ और हानि (Profit and Loss)

प्रतिशत (Percentage)

आयु आधारित प्रश्न (Problems based on ages)

GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021: Exam Pattern

आइये अब बात करते हैं GIC असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा के पैटर्न के बारे में-

Part

Type

Subject

Total Marks

Total Questions

Exam Duration

A

Objective

Higher Order Reasoning
Ability/Critical Thinking

40

40

30 Mins

B

Objective

Reasoning

20

20

60 Mins

English Language

20

20

General Awareness

20

20

Numerical Ability &
Computer Literacy

20

20

C

Descriptive

English Language – Essay,
precise and Comprehension

30

03

60 Mins

Total

150

123

150 Mins

GIC Assistant Manager 2021: Salary, Emoluments & Other Benefits 

हमें उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपकी मदद करेगा।

Adda247 टीम के साथ जुड़े रहें।

adda247

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *