Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 सामान्य जागरूकता क्विज-...

ECGC PO 2021 सामान्य जागरूकता क्विज- 02 मार्च

ECGC PO 2021 सामान्य जागरूकता क्विज- 02 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. कौन सी राज्य सरकार अपने फ्लैगशिप प्रोजेक्ट ” Karunya at Home” के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए दवा वितरित करती है?

(a) त्रिपुरा

(b) मिजोरम

(c) केरल

(d) पंजाब

(e) असम 


Q2. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आपातकालीन चिकित्सा टीम (EMT) पहल को लागू करने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ समझौता किया?

(a) अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति

(b) फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी

(c) अमेरिकन रेड क्रॉस

(d) डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स 

(e) इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस


Q3. श्वाब फाउंडेशन और जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन द्वारा स्थापित वर्ष का सामाजिक उद्यमी पुरस्कार किसने जीता?

(a) हामिद सालेह

(b) अशरफ पटेल

(c) विद्युत मोहन

(d) अंशुल सरदाना

(e) सुनील पारेख 


Q4. देश में ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 16 दिसंबर

(b) 14 दिसंबर

(c) 15 दिसंबर

(d) 13 दिसंबर

(e) 12 दिसंबर 


Q5. दूसरा बांग्लादेश-भारत कपास उत्सव 2020 कहाँ आयोजित किया गया था?

(a) त्रिपुरा

(b) दिल्ली

(c) अहमदाबाद

(d) चटगाँव

(e) ढाका 


Q6. RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक (KMB) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसकी नियुक्ति को मंजूरी दी?

(a) शंकर आचार्य

(b) मधुकर पारेख

(c) उदय कोटक

(d) लक्ष्मी मित्तल

(e) प्रकाश आप्टे 


Q7. किस बैंक के साथ मिलकर, एज़वेयर, एक फिनटेक कंपनी, ने कोच्चि, केरल में ऐस मनी माइक्रो एटीएम सेवा शुरू की है?

(a) कोटा महिंद्रा बैंक

(b) फेडरल बैंक

(c) एक्सिस बैंक

(d) आईसीआईसीआई बैंक

(e) केनरा बैंक 


Q8. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने भारत के 10 राज्यों में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को ई-कॉमर्स के लाभों को लाने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ हाथ मिलाया है?

(a) स्नैपडील

(b) फ्लिपकार्ट

(c) अमेज़ॅन

(d) जस्ट डायल

(e) मिन्त्रा


Q9. किस देश के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनिमारामा (Frank Bainimarama) को नीति नेतृत्व श्रेणी में UNEP द्वारा ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ 2020’ पुरस्कार सम्मानित किया गया?  

(a) सेशेल्स

(b) फ़िजी

(c) तंजानिया

(d) ज़ाम्बिया

(e) जिम्बाब्वे 


Q10. कौन-से देश को एकदिवसीय विश्व कप 2023 के क्वालीफायर की मेजबानी सौंपी गयी है?

(a) दक्षिण अफ्रीका

(b) UAE

(c) जिम्बाब्वे

(d) ऑस्ट्रेलिया

(e) न्यूजीलैंड 


Q11. किस राज्य सरकार ने राज्य में किसानों के लाभ के लिए मुफ्त फसल बीमा योजना शुरू की?

(a) ओडिशा

(b) हरियाणा

(c) असम

(d) आंध्र प्रदेश

(e) अरुणाचल प्रदेश 


Q12. निम्नलिखित में से किसके साथ BSE Ebix Insurance Broking ने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने टर्म इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए समझौता किया है?

(a) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस

(b) आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस

(c) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी

(d) कोटक लाइफ इंश्योरेंस

(e) टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस 


Q13. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के वैज्ञानिक अनुसंधान बजट में भारत ने कितनी राशि गिरवी रखी है?

(a) $ 3 मिलियन

(b) $ 1 मिलियन

(c) $ 5 मिलियन

(d) $ 2 मिलियन

(e) $ 4 मिलियन 


Q14. मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत का रैंक क्या है? 

(a) 105

(b) 170

(c) 111

(d) 49

(e) 52


Q15. इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने देश के अंडर-सर्वड और अनबैंक्ड सेगमेंट के बीच वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए किस डिजिटल भुगतान कंपनी के साथ साझेदारी की है?

(a) रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT)

(b) भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाएं

(c) फेसबुक

(d) वित्तीय सॉफ्टवेयर और सिस्टम

(e) व्हाट्सएप 

Solutions

S1. Ans.(c)
Sol. Kerela government delivers medicines for senior citizens through its flagship project “Karunya at Home”.

S2. Ans.(e)
Sol. The MoU, also known as the Red Channel Agreement, is the culmination of years of collaboration between IFRC and the WHO Emergency Medical Team Initiative.

S3. Ans.(b)
Sol. Ashraf Patel is one such person who has recently won the Social Entrepreneur of the Year award instituted by the Schwab Foundation and Jubilant Bhartia Foundation.

S4. Ans.(b)
Sol. Every year, December 14 is celebrated as Energy Conservation Day to raise awareness on the importance of energy conservation for the present and future generations.

S5. Ans.(e)
Sol. The 2nd Bangladesh-India Cotton Festival 2020 was held at Dhaka, Bangladesh. It was jointly organized by Bangladesh Cotton Association (BCA), Bangladesh Textile Mills Association (BTMA), Indian Cotton Association Ltd.

S6. Ans.(c)
Sol. Kotak Mahindra Bank (KMB) said that RBI has approved the re-appointment of Uday Kotak as managing director of the bank for a further period of three years

S7. Ans.(d)
Sol. Maintain ‘buy’. Aceware, a fintech company based in Infopark, has launched a micro-ATM service in association with ICICI Bank.

S8. Ans.(c)
Sol. CII Signs MoU with Amazon India to Bring Benefits of e-commerce to MSMEs in 10 States across India.

S9. Ans.(b)
Sol. Prime Minister Frank Bainimarama of Fiji was honoured as a Champion of the Earth in the Policy Leadership category for his global climate action work and his commitment to climate-responsive national development.

S10. Ans.(c)
Sol. Zimbabwe to host qualifiers of 2023 ODI World Cup to be held in India. Zimbabwe will host the qualifiers of the 2023 ODI World Cup.

S11. Ans.(d)
Sol. Andhra CM Jaganmohan launches ‘YSR Free Crop Insurance scheme’ for farmers.

S12. Ans.(a)
Sol. BSE Ebix Insurance Broking, a joint venture of BSE and Ebix Fincorp Exchange, on Tuesday announced the beta launch of term insurance products on its platform. For this, BSE Ebix Insurance Broking has tied up with ICICI Prudential Life Insurance Co.

S13. Ans.(b)
Sol. India has pledged $1 million to the World Anti-Doping Agency’s scientific research budget, the “highest among contributions made by other world governments.”

S14. Ans.(c)
Sol. The Human Freedom Index 2020, a worldwide ranking of civil, economic, and personal freedom, released on Thursday, placed India at the 111th spot out of 162 countries.

S15. Ans.(d)
Sol. India– Business Wire India FSS (Financial Software and Systems), a leading global payment processor and provider of integrated payment products, today India– Business Wire India FSS (Financial Software and Systems), a leading global payment processor and provider of integrated payment products, today announced partnering with India Post Payments Bank (IPPB) to promote financial inclusion among underserved and unbanked segments.

Practice with Crash Course and Online Test Series for ECGC PO & Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO 2021 सामान्य जागरूकता क्विज- 02 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1