Latest Hindi Banking jobs   »   RBI अटेंडेंट 2021 करेंट अफेयर मिनी...

RBI अटेंडेंट 2021 करेंट अफेयर मिनी कैप्सूल – 9 मार्च

RBI अटेंडेंट 2021 करेंट अफेयर मिनी कैप्सूल – 9 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs Mini Capsule set-08
Q1. प्रतिष्ठित तेनजिंग नोर्गे एडवेंचर अवार्ड 2020 पाने वाले देश के पहले दिव्यांग खिलाड़ी कौन बने?
(a) देवेंद्र झाझरिया
(b) मरियप्पन थंगावेलु
(c) सत्येंद्र सिंह लोहिया
(d) दीपा मलिक
(e) वरुण सिंह भाटी
Q2. “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” रिपोर्ट का प्रकाशन किस संगठन द्वारा देशों के व्यापार और निवेश जलवायु की वार्षिक रैंकिंग में डेटा संग्रह अनियमितताओं की जांच के लिए रोका गया है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) विश्व व्यापार संगठन
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) विश्व बैंक
(e) संयुक्त राष्ट्र 
Q3. वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ और भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का हाल ही में निधन हो गया, उन्होंने निम्नलिखित में से किस पद पर कार्य नहीं किया?
(a) लोकसभा के नेता
(b) विदेश मंत्री
(c) गृह मंत्री
(d) वित्त मंत्री
(e) रक्षा मंत्री 
Q4. अफ्रीकी विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में फिर से किसे चुना गया है?
(a) जिन लीकुन
(b) अकिंवुमी अदीसिना
(c) वर्नर होयर
(d) अहमद मोहम्मद अली अल मदनी
(e) डेविड मलपास 
Q5. किस राज्य सरकार ने ‘मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना’ शुरू की है जिसका उद्देश्य 19 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के घर तक सड़क बनाना है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
(e) हैदराबाद 
Q6. भारत के किस अर्धसैनिक बल ने पेंशनरों के संपर्क में रहने और उन्हें वन स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने हेतु इन-हाउस मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप), ‘पेंशनर्स कॉर्नर’ बनाया और लॉन्च किया है  
(a)CISF
(b)BSF
(c)CRPF
(d)ITBP
(e)NSG 
Q7. डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) ने किस इकाई (entity) के साथ ‘डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी और जोखिम प्रबंधन’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है? 
(a)PayPal India
(b)VISA
(c)PayU India
(d)Mastercard
(e)CCAvenue 
Q8. किस जीवन बीमा कंपनी ने भारत में सैन्य छावनी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक जीवन बीमा योजना “Chhavni COVID: Yodha Sanrakshan Yojana” लॉन्च की है?
(a) जीवन बीमा निगम
(b) बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
(c) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
(d) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
(e) पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी 
Q9. भारत की कौन सी अक्षय ऊर्जा कंपनी को मेरकॉम कैपिटल द्वारा संचालित, निर्माणाधीन और सक्रिय क्षमता के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा कंपनी करार दिया है?
(a) लूम सोलर
(b) विक्रम सौर
(c) टाटा सोलर
(d) अडानी ग्रीन एनर्जी लि
(e) वेरी सोलर 
Q10. किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक नया प्रकाशन, “The Little Book of Green Nudges” लॉन्च किया है?
(a) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
(c) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF)
(e) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) 
(e) संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO)
Q11. 2020 के अंत में आयोजित होने वाले G20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(a) भारत
(b) सऊदी अरब
(c) अर्जेंटीना
(d) ब्राजील
(e) ऑस्ट्रेलिया 
Q12. मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने कौन सी हेल्पलाइन शुरू की है?
(a)KIRAN
(b)CHAMPION
(c)SANCHAR
(d)SANVAD
(e)SAHAYATA
Q13. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ध्वनि की गति  की ______ गति से उड़ने वाली क्षमता के साथ एक हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल (HSTDV) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। 
(a) दो गुना
(b) तीन गुना
(c) चार गुना
(d) छह गुना
(e) दस गुना  
Q14. किस म्यूचुअल फंड ने मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड – इनवेस्टमेंट प्लान का अनावरण किया है, जो माता-पिता द्वारा अपने बच्चों के लिए निवेश करने के लिए एक ओपन एंडेड फंड है?
(a) एसबीआई म्यूचुअल फंड
(b) इंडिया इंफोलाइन
(c) यूटीआई एसेट मैनेजमेंट
(d) मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज
(e) इंडियाबुल्स 
Q15. अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) शाहनवाज हुसैन
(b) अनिल जैन
(c) स्मृति ईरानी
(d) रामदास अग्रवाल
(e) विजय गोयल 

SOLUTIONS:


S1. Ans.(c)
Sol. Para-swimmer Satyendra Singh Lohia of Madhya Pradesh is the first Divyanga Indian sportsperson of the country, who has been awarded with the Tenzing Norgay Adventure Award.
S2. Ans.(d)
Sol. World Bank has stopped the publication of its “Doing Business” report to probe data collection irregularities in the annual ranking of countries’ business and investment climates.
S3. Ans.(c)
Sol. Veteran politician and former President of India, Pranab Mukherjee passed away recently, Home Minister post he did not served.
S4. Ans.(b)
Sol. African Development Bank President Akinwumi Adesina was re-elected for another five-year term following a tumultuous three months that divided shareholders.
S5. Ans.(c)
Sol. Uttar Pradesh has launched ‘Major Dhyan Chand Vijaypath Yojana’ scheme under which 19 International Players will get road connectivity to their homes.
S6. Ans.(a)
Sol. The Central Industrial Security Force (CISF) has created & launched an in-house mobile Application (app), ‘Pensioners Corner’to get in touch with the pensioners and to bring them to the digital platform as a one stop solution.
S7. Ans.(a)
Sol. Apex body on data protection in India, set up by NASSCOM, the Data Security Council of India (DSCI), along with PayPal India released a report titled ‘Fraud & Risk Management in Digital Payments’.
S8. Ans.(a)
Sol. “Chhavni COVID: Yodha Sanrakshan Yojana” a group life insurance scheme through the Life Insurance Corporation (LIC), for more than 10000 employees working in the military cantonment areas across India.
S9. Ans.(d)
Sol. Mercom Capital ranked Adani Green Energy Ltd (AGEL) as World’s Largest Solar Power Generation Asset Owner in terms of operating, under-construction and awarded projects.
S10. Ans.(b)
Sol. The UN Environment Programme (UNEP) launched a new publication, “The Little Book of Green Nudges”.
S11. Ans.(b)
Sol. The Education Ministers Meeting will take place as part of the Sherpa Track for the G20 Leaders’ Summit 2020, which is to be hosted by Saudi Arabia at the end of 2020.
S12. Ans.(a)
Sol. Social Justice and Empowerment Ministry have launched a toll-free mental health rehabilitation helpline “KIRAN”.
S13. Ans.(d)
Sol. Defence Research and Development Organisation (DRDO) has successfully flight-tested a Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle (HSTDV), which is an unmanned scramjet vehicle with the ability to travel at six times the speed of sound.
S14. Ans.(a)
Sol. SBI Mutual Fund has unveiled Magnum Children’s Benefit Fund – Investment Plan, an open-ended fund for parents to invest for their children.
S15. Ans.(b)
Sol. Anil Jain, Member of Parliament of Rajya Sabha, has been elected as All India Tennis Association’s (AITA) new President at the Annual General Meeting (AGM).
RBI अटेंडेंट 2021 करेंट अफेयर मिनी कैप्सूल – 9 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1