Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of Maharashtra Recruitment 2021: बैंक...

Bank of Maharashtra Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्केल-II ऑफिसर्स के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज (150 Generalist Officer Vacancies)

Bank of Maharashtra Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्केल-II ऑफिसर्स के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज (150 Generalist Officer Vacancies) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Bank of Maharashtra Job Notification 2021: Apply Online for 150 Posts | Bank of Maharashtra Recruitment 2021 Apply Online (150 Generalist Officer Vacancies)


यदि आपने अभी तक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BANK OF MAHARASHTRA) ने स्केल-II जनरल ऑफिसर पद के लिए आवेदन नहीं किया है, तो यह आपके पास आखिरी मौक़ा है, क्योंकि आज स्केल-II जनरल ऑफिसर पद के लिए आवेदन की लास्ट डेट है, यांनी इच्छुक उम्मीदवार 6 अप्रैल 2021 तक ही आवेदन कर सकते हैं. 
देश भर में फैली शाखाओं और पुणे स्थित हेड ऑफिस वाले सूचीबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BANK OF MAHARASHTRA) ने स्केल-II जनरल ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. बैंक की कामयाबी हमेशा समर्पित और कुशल कर्मचारियों पर ही निर्भर करती है. किसी भी बैंकिंग क्षेत्र में काम करना न केवल बहुत फायदेमंद हो सकता है, बल्कि ये रोजाना नई-नई इंट्रेस्टिंग चुनौतियां भी प्रदान करता है. बैंकों को अपेक्षित कर्मचारियों की संख्या बनाए रखने के लिए हमेशा प्रशिक्षित, प्रतिभावान, प्रेरित, साधन संपन्न और ग्राहक-ओरिएंटेड कर्मचारियों की भर्ती करनी होती है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आवेदन करने के लिए इच्छुक उमीदवार सभी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल रिक्तियां, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि, और आवेदन प्रक्रिया जैसे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे देख सकते हैं:-

Also Read,

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 2021 – महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)

Events

Dates

Commencement date
of on-line application

22 March 2021

Last Date of online
application

6 April 2021

Date of Online
Examination

To be Notified Soon

Date of GD /
Interview

To be Notified Soon

Direct Link to Apply


बैंक ऑफ महाराष्ट्र 2021 – आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष हैं (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लागू होगी).

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 2021 – पात्रता मानदंड (Eligibility
Criteria)

Bachelor’s degree in any discipline with minimum
60% marks in the aggregate of all semesters/years (55% for SC / ST / OBC /
PwBD). Passing of JAIIB & CAIIB is desirable.

OR

Professional qualification like CA / ICWA / CFA / FRM from a recognized
University/ Institution/ Board recognized by Govt. of India / approved by Govt.
Regulatory bodies.

नोट: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जनरल अधिकारी के पदों पर Bachelors Degree, CA, ICWA उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते है)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 2021 – अनुभव (Experience)

किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक में अधिकारी के रूप में 3 साल का कार्य का अनुभव होना चाहिए. क्रेडिट से संबंधित क्षेत्रों/शाखा प्रमुख/प्रभारी का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी है.

Bank of Maharashtra 2021 – Fees

Category

Application
Fees

UR/EWS/OBC

1180/-

SC/ST

118

PwBD

Fee Exempted

Women Candidates

Fee Exempted

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 2021 – वेतन और भत्ते (Salary and Emoluments)

Presently, the starting basic pay applicable is
as under.
Scale of Pay – Scale – II – Rs. 48170 – (1740/1) – 49910 – (1990/10) –
69810.

The official will also be eligible for D.A, H.R.A / Lease rental, C.C.A,
Medical and other allowances etc. in a Metropolitan center & perquisites as
per rules in force from time to time. Allowances may vary depending upon the
place of posting.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 2021 – परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

इन पदों  पर भर्ती के लिए 150 अंकों की ऑब्जेक्टिव परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में चार सेक्शन होंगे (प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग-अलग समय होगा): –

Subjects

No. Of
Questions

Maximum Marks

Duration

English Language

20

20

15 minutes

Quantitative
Aptitude

20

20

15 minutes

Reasoning Ability

20

20

15 minutes

Professional
Knowledge

90

90

75 minutes

Total

150

150

120 minutes

प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट में बैंकिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

ऑनलाइन परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग अंकन नहीं है.

Click
Here to View the Full Notification of Bank Of Maharashtra – Generalists
Officers

adda247