Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB स्कोर कार्ड जारी :...

IBPS RRB स्कोर कार्ड जारी : IBPS RRB Officer Scale 2 Score Card 2021 Released @ibps.in | Direct Link to Check Here

IBPS RRB स्कोर कार्ड जारी : IBPS RRB Officer Scale 2 Score Card 2021 Released @ibps.in | Direct Link to Check Here | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB (GBO) SCALE 2 & 3 Result Out | IBPS RRB Officer Scale 2 Score Card 2021 Released @ibps.in, Download RRB Officer Scale 2 GBO Marks for Interview Here

 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS RRB ऑफिसर स्केल 2 और 3 के पदों के लिए ऑनलाइन आयोजित single written exam का रिजल्ट जारी कर दिया है.  जिन उम्मीदवारों ने IBPS RRB ऑफिसर स्केल 2 और 3  के लिए इंटरव्यू दिया था, वे  IBPS की आधिआकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर जाकर IBPS RRB ऑफिसर स्केल 2 GBO के स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.    

IBPS ने रीजनल रूरल बैंकों की विभिन्न ब्रांचों में 1200 से ज्यादा स्केल- II जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर), ऑफिसर स्केल- II स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (मैनेजर), ऑफिसर स्केल- III (सीनियर मैनेजर) ऑफिसर्स की भर्ती के लिए 18 अक्टूबर 2020 को RRB ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए online written परीक्षा आयोजित की थी.

महत्वपूर्ण तिथियाँ : 

Commencement
of Result

02
– 02 – 2021

Closure
of Result

07
– 02 – 2021

 


इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अब नीचे दिए गए direct link पर अपना result चेक कर सकते हैं-



  Check IBPS RRB Scale 2 Officer Result (GBO)

Check IBPS RRB Scale 2 Officer Result (Specialist)

Check IBPS RRB Scale 3 Officer Result


ऐसे Check करें अपना IBPS RRB रिजल्ट 

IBPS ने अपनी official website पर RRB-IX Officer Scale-II & III का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवारों को अपने scores check करने के लिए IBPS वेबसाइट पर Visit करना होगा. आप नीचे दिए Steps को फॉलो करके आसानी से वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड check कर सकते है-

1. Click on the link ‘Click Here to View Your Result Status for IBPS RRB Officer Scale 2 &3 or directly click on this link- www.ibps.in/crp-rrb-ix/
2. You will be navigated to the next page, there you need to click on the appropriate link to check the scorecard.
3. Enter the credentials to check the scores.