Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Scorecard 2020-21 (Out) :...

IBPS Clerk Scorecard 2020-21 (Out) : IBPS क्लर्क स्कोर कार्ड जारी 2020-21 (Direct Link To Check Prelims Scores For IBPS Office Assistant Exam)

IBPS Clerk Scorecard 2020-21 (Out) : IBPS क्लर्क स्कोर कार्ड जारी 2020-21 (Direct Link To Check Prelims Scores For IBPS Office Assistant Exam) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन
 ने  
IBPS क्लर्क 2020-21 का रिजल्ट जारी कर दिया है और साथ ही मेंस परीक्षा (Mains Examination) के लिए एडमिट कार्ड (admit card) भी जारी कर दिया है. हम जानते हैं कि इसके बाद उम्मीदवार बहुत ही बेसब्री से  IBPS Clerk Prelims Exam 2020-21 के स्कोर कार्ड के जारी होने का वेट कर रहे थे. तो फाइनली IBPS ने अब  IBPS क्लर्क प्रीलिम्स के लिए स्कोरकार्ड (scorecards) जारी कर दिया है, जिसे उम्मीवार अब  IBPS की official website पर जाकर या नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक्स से डाउनलोड कर सकते हैं. 


Important Dates

Commencement of Result      10 – 02 – 2021
Closure of Result                      28 – 02 – 2021

IBPS Clerk Scorecard 2020-21

उम्मीदवार अपना IBPS Clerk Scorecard 2020-21, IBPS की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट क्लिक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. हालाँकि IBPS आज देर शाम तक स्कोरकार्ड (Download the IBPS Clerk Scorecard 2020-21) जारी करेगा. फिर भी उम्मीदवारों ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और अपडेट रहे.

Download IBPS Clerk Scorecard 2020-21: Click Here

 

 IBPS Clerk Mains 2021 Batch | Bilingual | Live Class

ऐसे करें IBPS Clerk 2020-21 का Scorecard डाउनलोड


उम्मीदवारों को IBPS क्लर्क स्कोरकार्ड 2020-21 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा: 
  • ऊपर दिए गए direct link पर क्लिक करें या IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करें
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड डालें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां से उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए save/print बटन पर क्लिक करना होगा.


IBPS  Clerk स्कोरकार्ड 2020-21 पर होगी ये महत्वपूर्ण जानकारी

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • पंजीकरण संख्या/Registration number
  • वर्ग /Category
  • आवेदन की पोस्ट /Post applied
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा के कुल अंक
  • अनुभागीय और समग्र कट-ऑफ स्कोर/ The sectional and overall cut-off score
  • अंक कुल में और प्रत्येक अनुभाग के लिए भी बनाए गए मार्क्स /Marks scored in aggregate and also for each section


Note: 
स्कोरकार्ड केवल एक सीमित समय के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख से पहले अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर ले.

Frequently Asked Questions-FAQs

Q 1. Will the IBPS Clerk Score Card be available for a longer period?

Ans: No, The scorecard will be available online for a limited period of time.

Q 2. Will the IBPS Clerk Scorecard shows the marks I have scored?

Ans: Yes, The scorecard will carry your overall aggregate marks and for each section as well.

Q 3. Can I log in with my date of birth as the password?

Ans: Yes, DOB can be used as a password.

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *