Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित व्यवस्था पर आधारित हैं. दी गई व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A % T 3 1 H @ 7 U O E L 8 G P # U J $ R 2 K * C M V 9 A 6 & S Z
Q1. उपरोक्त दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनके ठीक बाद एक स्वर है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दी गई व्यवस्था में दायें छोर से तीसरे और बाएं छोर से दसवें तत्व के ठीक मध्य में है?
(a) 2
(b) R
(c) $
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q4. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनमें प्रत्येक के ठीक बाद एक संख्या और ठीक पहले एक व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. उपरोक्त वयवस्था के आधार पर नीचे दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
OEU G8P J$U K*?
(a) C
(b) M
(c) V
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात मित्रों U, V, W, X, Y, Z और A में से, प्रत्येक को परीक्षा में विभिन्न अंक प्राप्त होते हैं. W को Y और A से अधिक अंक प्राप्त होते हैं. V को X से कम अंक प्राप्त होते हैं. न तो X न ही U को अधिकतम अंक प्राप्त होते हैं. U को Y से अधिक अंक प्राप्त होते हैं. न तो A न ही V को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं. X को A से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. वह व्यक्ति जिसे दूसरे सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं उसे 70 अंक प्राप्त हुए हैं. A को Y से कम अंक प्राप्त हुए हैं, Y जिसे चौथे सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. X को U से अधिक अंक प्राप्त नहीं हुए हैं. A को दूसरे सबसे कम अंक प्राप्त नहीं हुए हैं
Q6. निम्नलिखित में से किसे सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं?
(a) U
(b) X
(c) W
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं?
(a) A
(b) V
(c) Y
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि Y को 80 अंक प्राप्त हुए हैं तो A को कितने अंक प्राप्त हुए होंगे?
(a) 87
(b) 65
(c) 68
(d) 77
(e) 89
Q9. इंदर परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में शीर्ष से 34वें और नीचे से 23वें स्थान पर है. 15 लड़के परीक्षा में भाग नहीं लेते हैं और 9 इसमें असफल हो जाते हैं. कक्षा में कितने लड़के हैं?
(a) 80
(b) 75
(c) 77
(d) 81
(e) 79
Q10. रोहन एक पंक्ति में बाएं छोर से 18वें और अमन पंक्ति में दायें छोर से 12वें स्थान पर है. यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो अमन का स्थान दायें छोर से 20वां हो जाता है. पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 38
(b) 37
(c) 39
(d) 36
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
आठ डिब्बे एक के ऊपर एक करके रखे हुए हैं। जिनमें से चार में रंग हैं और शेष में फल हैं। F में कोई फल नहीं है। डिब्बा-D और डिब्बा-B के बीच दो डिब्बे रखे हुए हैं। डिब्बा- B और डिब्बा- C के बीच तीन डिब्बे रखे हुए हैं, डिब्बा-C जिसमें नीला रंग है। डिब्बा- G, उस डिब्बे के ठीक ऊपर रखा है जिसमें सेब हैं। डिब्बा- A, डिब्बा- E के ऊपर रखा है, लेकिन ठीक ऊपर नहीं है। जिस डिब्बे में काला रंग है और जिस डिब्बे में लाल रंग है, उनके मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। जिस डिब्बे में लाल रंग है उसे केले वाले डिब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है। अमरुद वाले डिब्बे को उस डिब्बे के ठीक नीचे रखा गया है जिसमें नीला रंग है। डिब्बा H में गुलाबी रंग है और डिब्बा C के नीचे किसी एक स्थान पर रखा गया है। डिब्बा C और डिब्बा G के मध्य चार डिब्बे रखे गए हैं. डिब्बा F और सेब वाले डिब्बे के मध्य केवल एक डिब्बा रखा गया है। डिब्बों में से किसी एक में लीची है।
Q11. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में सेब रखे हैं?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में काला रंग है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. डिब्बा-B और डिब्बा-F के बीच कितने डिब्बे रखे हुए हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से डिब्बों के कौन-से युग्म को शीर्ष और तल पर रखा गया है?
(a) E, B
(b) F, A
(c) G, H
(d) B, C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. A के सम्बन्ध में ,निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) डिब्बा-A और डिब्बा-H के बीच दो डिब्बे रखे हुए हैं
(b) डिब्बा-F इसके ठीक नीचे रखा हुआ है
(c) इसमें केले हैं
(d) इसमें लाल रंग है
(e) इनमें से कोई नहीं
S1.Ans.(a)
Sol. # U
S2.Ans.(b)
S3.Ans.(b)
S4.Ans.(a)
S5.Ans.(d)
Solution(6-8):
W>U>X>Y>A>V>Z
S6. Ans(c)
S7. Ans(e)
S8. Ans(d)
S9. Ans(a)
Number of boys who passed = (34 + 23 – 1) = 56
∴ Total number of boys in the class = (56 + 15 + 9) = 80
S10. Ans(b)
Total number of persons in the row=(18 + 20 – 1)=37
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material