Directions (1 -5): रेखा आलेख (I) बगीचे ‘A’ में पांच फूलों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है, जबकि रेखा आलेख (II) इन्हीं पांच फूलों के बगीचे ‘B’ में प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q2. यदि बगीचे ‘A’ में गुलाबों की कुल संख्या, बगीचे ‘B’ में गुलाबों की कुल संख्या का 40% है, तो बगीचे ‘B’ में फूलों की कुल संख्या, बगीचे ‘A’ में फूलों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 10%
(d) 25%
(e) 30%
Q3. यदि बगीचे ‘B’ में फूलों की कुल संख्या, बगीचे ‘A’ में फूलों की कुल संख्या से 40% अधिक है और बगीचे ‘A’ और ‘B’ में मिलाकर डहेलिया की कुल संख्या 384 है, तो दोनों बगीचों ‘A’ और ‘B’ में मिलाकर गेंदे की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 928
(b) 918
(c) 920
(d) 936
(e) 948
Q5. बगीचे ‘B’ में फूलों की कुल संख्या, बगीचे ‘A’ में फूलों की कुल संख्या से 80% अधिक है और दोनों बगीचों में लिली की कुल संख्या 840 है, तो बगीचे ‘A’ में गेंदे की कुल संख्या और बगीचे ‘B’ में डहेलिया की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 142
(b) 140
(c) 144
(d) 148
(e) 152
Directions (6- 10): नीचे दिए गए पाई चार्ट में पांच अलग-अलग शहरों में एक बैंक में अधिकारी स्तर I और अधिकारी स्तर II में रिक्तियों को दर्शाता है। चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
नोट: – कोलकाता शहर में अधिकारी स्तर I और अधिकारी स्तर II की रिक्तियां समान हैं
Q6. दिसपुर में स्तर I में रिक्तियां 12,000 है, तो मुंबई में स्तर I और स्तर II में रिक्तियों के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 4,800
(b) 5,400
(c) 5,800
(d) 6,200
(e) 6,600
Q7. चेन्नई में कुल रिक्तियों का कोलकाता में कुल रिक्तियों से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 9 : 8
(b) 23 : 20
(c) 69 : 80
(d) 15 : 16
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. गुड़गांव में स्तर I में रिक्तियों को आगे तीन भागों अर्थात् A, B और C में 2: 3: 4 के अनुपात में विभाजित किया गया है। यदि ‘C’ में रिक्तियों की संख्या 6,000 है, तो गुड़गांव में स्तर I और स्तर II में मिलाकर कुल रिक्तियां ज्ञात कीजिये।
(a) 19,700
(b) 20,200
(c) 20,700
(d) 21,200
(e) 21,700
Q9. दिसपुर में स्तर I में रिक्तियां, मुंबई में स्तर II में रिक्तियों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं? (a) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(b) 100%
(c) 50%
(d) 250%
(e) 150%
Q10. दिसपुर, कोलकाता और चेन्नई सभी में मिलाकर स्तर I में औसत रिक्तियां ज्ञात कीजिये, यदि गुड़गांव और कोलकाता में स्तर II में औसत रिक्तियों की संख्या 11,200 है।
(a) 15,000
(b) 12,500
(c) 17,500
(d) 20,000
(e) 22,500
Directions (11-15): दिए गए प्रश्न में, दो मात्राएँ, एक मात्रा I और दूसरी मात्रा II के रूप में दी गयी हैं। आपको दी गयी जानकारी के आधार पर इन मात्राओं का मान निर्धारित करना है तथा तदनुसार मात्राओं की तुलना करनी है। नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार उत्तर का चयन कीजिये।
(a) मात्रा I>मात्रा II
(b) मात्रा I≥मात्रा II
(c) मात्रा I<मात्रा II
(d) मात्रा I≤मात्रा II
(e) मात्रा I=मात्रा II या कोई सम्बन्ध नहीं
Q11. मात्रा I: प्रभास द्वारा कार द्वारा 200 किमी (बिना रुके) की दूरी तय करने में लिया गया समय, जिस कार के माध्यम से वह 10 मिनट के लिए फ्यूल भरवाने के लिए रुकने पर 1 घंटे में 100 किमी की दूरी तय करता है।
मात्रा II: यदि नाव की गति और धारा की गति क्रमशः 7 किमी प्रति घंटा और 3 किमी प्रति घंटा हो, तो नागार्जुन द्वारा धारा के अनुकूल 20 किमी यात्रा में लिया गया समय।
Q12. एक पात्र में 3 लाल तथा 5 नीली गेंदें हैं।
मात्रा I: 1 लाल गेंद तथा 2 नीली गेंदें निकालने की प्रायिकता
मात्रा II: 2 लाल गेंदें तथा 1 नीली गेंद निकालने की प्रायिकता
Q13. कितने प्रकार से 4 लड़के या 5 लड़कियों का चयन किया जा सकता है?
मात्रा I: समूह में 20 व्यक्ति (लड़के तथा लड़कियां केवल) जिनमें से 12 लड़के हैं।
मात्रा I: एक समूह में 10 लड़के तथा 10 लड़कियां हैं।
Q14. मात्रा I: एक 48 से.मी. के परिमाप वाले आयत की लम्बाई और चौड़ाई 5:3 के अनुपात में है। क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
मात्रा II: 135
Solutions
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material