Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 23 फरवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 23 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 
Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 23 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Directions (5-8):  निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए-

Q5. 190, 210, 266, 358, 486, 646, 850
(a) 646
(b) 850
(c) 486
(d) 190
(e) 210

Q6. 15, 50, 160, 370, 709, 1208, 1904
(a) 15
(b) 50
(c) 370
(d) 1208
(e) 15

Q7. 120, 170, 251, 367, 522, 720, 990
(a) 120
(b) 990
(c) 522
(d) 367
(e) 251

Q8.   32,       75,       144,       245,         384,        569,     800
(a) 144
(b) 569
(c) 245
(d) 75
(e) 32

Q9. A की वर्तमान आयु का, B की वर्तमान आयु से अनुपात 2: 5 है, B की वर्तमान आयु का, C की वर्तमान आयु से अनुपात 25: 18 है और C की वर्तमान आयु का D की वर्तमान आयु से अनुपात 12: 13 है। यदि D, B से 11 वर्ष छोटा है, तो A की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए। 
(a) 24 वर्ष 
(b) 20 वर्ष 
(c) 28 वर्ष
(d) 30 वर्ष
(e) 18 वर्ष

Q10. एक समकोण त्रिभुज का परिमाप 60 मी है और समकोण त्रिभुज के कर्ण की लंबाई 25 मी है। यदि समकोण त्रिभुज का आधार सबसे छोटी भुजा है, तो सबसे छोटी भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(a) 10मी
(b) 18मी
(c) 21मी
(d) 25मी
(e) 15मी

Q11. एक दुकानदार दो वस्तुएं – M और N बेचता है। वह वस्तु – M को इसके क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है और 5% की छूट देता है। वस्तु – N का क्रय मूल्य, वस्तु– M के क्रय मूल्य से 20% अधिक है। यदि दुकानदार वस्तु – M को 285 रुपये और वस्तु– N को 15% के लाभ पर बेचता है, तो वस्तु – N का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये। 
(a)345 रुपये 
(b)230 रुपये
(c)460 रुपये
(d)414 रुपये
(e) 322 रुपये

Q12. आयुष ने 5 वर्षों के लिए R% की प्रति वार्षिक दर पर साधारण ब्याज की पेशकश करने वाली एक योजना में 75000 रुपये का निवेश किया और 2 वर्ष के लिए वार्षिक रूप से संयोजित 12% की प्रति वार्षिक दर पर चक्रवृद्धि ब्याज की पेशकश करने वाली अन्य योजना में 50000 रुपये का निवेश किया। यदि दूसरे वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज और दूसरे वर्ष के साधारण ब्याज का अंतर 2220 रुपये है, तो R% का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 4%
(b) 8%
(c) 6%
(d) 12%
(e) 14%

Q13. ट्रेन – Y, ट्रेन – X को समान दिशा में यात्रा करते हुए 120 सेकंड में और ट्रेन – Y, ट्रेन – X को विपरीत दिशा में यात्रा करते हुए  40/3 सेकंड में पार कर सकती है। यदि ट्रेन – X, 120 किमी/घंटा की गति से यात्रा करती है/, तो ट्रेन – Y की गति (किमी/घंटा में) ज्ञात कीजिये। 
(a) 150 
(b) 180
(c) 200
(d) 160
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. एक कार्गो में पांच डिब्बे हैं। पहले डिब्बे का वजन 200 किग्रा. है और दूसरे डिब्बे का वजन, तीसरे डिब्बे के वजन से 20% अधिक है, जिसका वजन पहले डिब्बे के वजन से 25% अधिक है। 350 किग्रा. का चौथा डिब्बा पांचवें डिब्बे से 30% हल्का है। सबसे भारी चार डिब्बों और सबसे हल्के चार डिब्बों के औसत वजन में अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 51.5 किग्रा
(b) 75 किग्रा
(c) 37.5 किग्रा
(d) 112.5 किग्रा
(e) 85 किग्रा

Q15. एक व्यक्ति एक निश्चित मूलधन पर 4 वर्ष में 5% की वार्षिक दर से 1000 रुपये का साधारण ब्याज प्राप्त करता है। वह व्यक्ति दुगने मूलधन पर 2 वर्ष में समान दर से कितना चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त करेगा?
(a) 1050 रुपये
(b) 1005 रुपये
(c) 11025 रुपये                 
(d) 10125 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 23 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 23 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 23 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 23 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 23 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *