Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V समान इमारत में अलग अलग तलों पर रहते हैं, इमारत में 1 से 8 तक तल इस तरह से हैं कि सबसे नीचला तल संख्या 1, उससे ऊपर संख्या 2 और आगे इसी तरह से। शीर्ष तल संख्या 8 है। पहला तल खाली है। वे अलग अलग रंग पसंद करते हैं – सफ़ेद, पीला, संतरी, हरा, बैंगनी, ग्रे और नीला(लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो)
सफ़ेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है। खाली तल पांचवें तल के नीचे है। खाली तल और बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में केवल दो व्यक्ति रहते हैं। T, जो हरा रंग पसंद करता है खाली तल के ऊपर विषम संख्या तल पर रहता है लेकिन ठीक ऊपर नहीं । खाली तल सम संख्या तल है। नीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति S जिस तल पर रहता है उससे ऊपर वाले तलों में से एक पर रहता है। V और U जिस तल पर रहते हैं उनके बीच में केवल तीन तल हैं। Q न तो पीला रंग पसंद करता है न बैंगनी रंग पंसद करता है। U विषम संख्या तल पर नहीं रहता है। पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, खाली तल के ठीक नीचे रहता है। P और पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में केवल तीन व्यक्ति रहते हैं । V, U से ऊपर किसी एक तल पर रहता है। P और S के बीच में तीन व्यक्ति रहते हैं, S जो पहले तल पर नहीं रहता है.
Q1. V के ठीक ऊपर वाले तल पर कौन रहता है ?
(a) U
(b) P
(c) पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) R
(e) हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
Q2. S और ग्रे रंग पसंद करने वाले के बीच में कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d)तीन
(e) चार
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा युग्ल क्रमशः पहले तल और शीर्ष तल पर रहता है?
(a) R, ग्रे रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(b) T, P
(c) संतरी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, S
(d) बैंगनी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, P
(e) V, S
Q4. निम्नलिखित में से कौन छठे तल पर रहता है?
(a) Q
(b) पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(c) P
(d) T
(e) सफ़ेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) पहला तल-P
(b) चौथा तल-S
(c) दूसरा तल – संतरी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) तीसरा तल – हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) छठा तल- R
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है
इनपुट — 6531 8234 2813 9812 7823 2312
चरण I- 1356 2348 1238 1289 2378 1223
चरण II- 1223 1238 1289 1356 2348 2378
चरण III- 22 23 28 35 34 37
चरण IV- 4 5 10 8 7 10
चरण IV उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 2538 5628 8516 7524 6325 2645
Q6. चरण IV में बाएं छोर से दूसरे, चौथे और छठे स्थान की संख्याओं का योग कितना होगा?
(a) 32
(b) 28
(c) 38
(d) 40
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से चरण I में बाएं छोर से दूसरी संख्या और चरण II में दाएं छोर से चौथी संख्या के मध्य कितना अंतर होगा?
(a) 113
(b) 128
(c) 113
(d) 212
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. चरण III में बाएं छोर से छठे तत्व के बाएं से तीसरे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा तत्व होगा?
(a) 34
(b) 37
(c) 25
(d) 35
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. चरण III में दाएं छोर से दूसरे, चौथे और छठे स्थान की संख्याओं का योग कितना होगा?
(a) 132
(b) 128
(c) 136
(d) 140
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से चरण I में बाएं छोर से तीसरी संख्या के सभी अंकों का गुणनफल कौन-सा है?
(a) 240
(b) 315
(c) 235
(d) 189
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों ¥, #, ®, Ω और © का उपयोग नीचे दिए गए अर्थ के आधार पर किया गया है-
‘P#Q’ अर्थात् ‘P न तो Q से बड़ा है और न ही Q के बराबर है.
‘P©Q’ अर्थात् ‘P न तो Q के बराबर है और न ही Q से छोटा है’
‘P®Q’ अर्थात् ‘P न तो Q से छोटा है और न ही Q से बड़ा है’
‘PΩQ’ अर्थात् ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P¥Q’ अर्थात् ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब दिए गए प्रत्येक कथन को को सत्य मानते हुए, नीचे दिए गए तीन निष्कर्ष I, II और III में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है/हैं और तदनुसार अपना उत्तर दीजिए।
Q11. कथन: W © S ¥ C ® U Ω M
निष्कर्ष:
I. W © C
II. U Ω W
III. S © M
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) सभी सत्य हैं
Q12. कथन: A Ω B, B ® W, K © W
निष्कर्ष:
I. K © B
II. W ¥ A
III. A © K
(a) केवल I और III सत्य हैं
(b) केवल II और III सत्य हैं
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) सभी सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कथन: U Ω W, W © C, C ¥ A, Y © C
निष्कर्ष:
I. U © Y
II. C # U
III.Y © U
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) केवल II और III सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं
Q14. कथन: W © S ¥ C ® U Ω N
निष्कर्ष:
I. N # C
II. U # W
III. S ® N
(a) कोई अनुसरण करता है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) सभी सत्य हैं
Q15. कथन: U Ω W, W © C, C ¥ A, Y © C
निष्कर्ष:
I. U © C
II. C # A
III.U ® A
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) केवल II और III सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं