Latest Hindi Banking jobs   »   26th February 2021 Daily GK Update:...

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

 26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1


सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 26 
फरवरी 2021 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Carbon Watch, Puducherry, Georgia, Fullerton India Credit Company, Moody’s, ICRA आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राष्ट्रीय समाचार

1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाने की दी मंजूरी 

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, वी नारायणसामी के इस्तीफे के बाद पुडुचेरी विधानसभा को भंग करने और केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मंजूरी दे दी है, नारायणसामी सरकार ने विधानसभा में बहुमत खो दिया था। 
  • यह निर्णय किसी भी पार्टी द्वारा सरकार बनाने का दावा नहीं करने के कारण किया गया, जिसके बाद उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी।
  • अब इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा जाएगा। 
  • राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी विधान सभा को भंग कर दिया जाएगा। 
  • इससे पहले, 1991 और मार्च-जुलाई के बीच पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था जब जेडी-डीएमके गठबंधन सरकार गिर गई थी।


अंतरराष्ट्रीय समाचार 

2. इराकली गरिबश्विली (Irakli Garibashvili) चुने गए जॉर्जिया के नए प्रधान मंत्री

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • जॉर्जिया की संसद ने कैबिनेट में विश्वास मत (vote of confidence) साबित करने के बाद इराकली गरिबश्विली (Irakli Garibashvili) को देश का नया प्रधान मंत्री चुना है। 
  • गरिबश्विली ने अपने पहले सौ दिनों में जॉर्जिया के लिए दीर्घकालिक विकास रणनीति बनाने का संकल्प लिया हैं। 
  • उनके सबसे पहले, एजेंडे में जॉर्डन की सुरक्षा और लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने के लिए जारी रखते हुए महामारी का प्रबंधन करने और अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सरकार के आवश्यक कार्य को जारी रखना होगा।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:
  • जॉर्जिया राजधानी: त्बिलिसी (Tbilisi); मुद्रा: जॉर्जियाई लारी.

नियुक्तियां

3. फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी ने शांतनु मित्रा को बनाया अपना नया CEO और MD

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी ने शांतनु मित्रा को अपना नया सीईओ और प्रबंध निदेशक (CEO and Managing Director) नियुक्त किया है। 
  • मित्रा को वित्तीय सेवाओं में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जिसमे स्टैंडर्ड चार्टर्ड और सिटी बैंक में काम करने 20 से अधिक वर्षों अनुभव शामिल, जहां उन्होंने भारत, सिंगापुर और थाईलैंड में कई पदों पर काम किया हैं। 
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड में उनकी आखिरी पोस्ट भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका के लिए वरिष्ठ क्षेत्रीय जोखिम अधिकारी (Senior Regional Risk Officer) थी। उन्हें फुलरटन में 2010 से 2017 तक कार्य करने का अनुभव हैं।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:

  • फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी की स्थापना: 1994
  • फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी मुख्यालय: मुंबई

4. गौतम ठाकर होंगे OLX Autos के नए ग्लोबल CEO

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • OLXGroup ने गौतम ठाकर को OLX Autos का नया ग्लोबल CEO नियुक्त किया है। 
  • अपने इस नए पद पर वह एशिया, अफ्रीका, लाटम और संयुक्त राज्य अमेरिका में 4,000 से अधिक कर्मचारियों के कार्यबल के साथ एक विश्वव्यापी संगठन का नेतृत्व करेंगे। 
  • OLXGroup ने 15 मार्च, 2021 से ग्लोबल सीईओ के रूप में गौतम ठाकर की नियुक्ति प्रभावी होने की घोषणा की हैं।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:
  • OLXGroup स्थापित: 2006
  • OLXGroup मुख्यालय: एम्स्टर्डम, नीदरलैंड

बैठक एवं सम्मलेन

5. भारत, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस ने की हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता 

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific) में त्रिपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए 24 फरवरी, 2021 भारत, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों बीच एक त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई। 
  • इस त्रिपक्षीय वार्ता का उद्देश्य तीन देशों के द्विपक्षीय संबंधो मजबूत बनाना और एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित, समृद्ध और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific) बनाने के लिए उनकी संबंधित शक्ति को समन्वित करना है।
  • यह याद रखना चाहिए कि पहली भारत-फ्रांस-ऑस्ट्रेलिया त्रिपक्षीय वार्ता को वर्चुली 9 सितंबर, 2020 को विदेश सचिव स्तर पर, इस क्षेत्र में बेहतर समन्वय के लिए आयोजित की गई थी।
  • वरिष्ठ आधिकारिक स्तर की वार्ता में, भारतीय पक्ष का नेतृत्व श्री संदीप चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) ने, जबकि फ्रांस का नेतृत्व श्री बर्ट्रेंड लोरथोलरी, निदेशक (एशिया और ओशिनिया) और ऑस्ट्रेलियाई पक्ष का नेतृत्व श्री गैरी कोवान, पहले सहायक सचिव (उत्तर और दक्षिण एशिया प्रभाग) और श्री जॉन गेरिंग, पहले सहायक सचिव (यूरोप और लैटिन अमेरिका प्रभाग) ने किया।

6. पीयूष गोयल ने किया फार्मास्युटिकल और मेडिकल डिवाइसेस पर छठें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, और उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण पीयूष गोयल ने औषधि तथा चिकित्‍सा उपकरण क्षेत्र (Pharmaceutical & Medical Device sector) पर छठे अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को संबोधित किया गया। सम्मेलन में भारत फार्मा 2021 और भारतीय चिकित्सा उपकरण (INDIA PHARMA 2021 & INDIA MEDICAL DEVICE) 2021 शामिल हैं, जो 25-26 फरवरी, 2021 और मार्च 1-2, 2021 को आयोजित किया जाएगा।
  • इंडिया फार्मा 2021 का विषय: ‘Indian Pharma Industry: “Future is Now”.
  • इंडिया मेडिकल डिवाइस 2021 का विषय “India MedTech Future: Innovate & Make in India through Global Alliance”.
  • यह सम्मेलन हर साल फार्मास्युटिकल्स विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के साथ-साथ भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा आयोजित किया जाता है।

अर्थव्यवस्था समाचार

7. ICRA ने वित्त वर्ष-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7% तक की गिरावट का लगाया अनुमान

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारतीय रेटिंग एजेंसी, ICRA ने भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष (FY21) में 7 प्रतिशत नेगेटिव रहने का अनुमान जताया है। 
  • इसके आलावा ICRA ने अगले वित्त वर्ष के लिए यानि FY22 (2021-22) में केंद्र सरकार द्वारा किए जा प्रयासों की वजह से भारत की आर्थिक विकास दर 10.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना जताई है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:
  • ICRA मुख्यालय: गुड़गांव, हरियाणा
  • ICRA के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और निदेशक: अरुण दुग्गल.

8. मूडीज ने वित्त वर्ष-21 में भारत की जीडीपी 7% नेगेटिव रहने का जताया अनुमान

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने भारत के लिए जारी किए अर्थव्यवस्था वृद्धि के अपने पूर्वानुमान में बदलाव किया है, अब मूडीज ने वित्त वर्ष 2020-21 (FY21) में भारतीय अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत संकुचन यानि नेगेटिव रहने की उम्मीद जताई है। 
  • यह इसके पिछले अनुमान 10.6 फीसदी के मुकाबले कम है। 
  • इसके अलावा मूडीज ने एक अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष (FY22) में अर्थव्यवस्था के 13.7 प्रतिशत तक की दर से वृद्धि का अनुमान जताया, जबकि पहले यह 10.8 प्रतिशत अनुमानित था।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:
  • मूडीज का मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य.
  • मूडीज के अध्यक्ष और सीईओ: रेमंड डब्ल्यू मैकडैनियल, जूनियर.

खेल समाचार

9. दुष्यंत चौटाला को फिर से चुना गया TTFI का अध्यक्ष 

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • दुष्यंत चौटाला को दोबारा चार साल की अवधि के लिए टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) का अध्यक्ष चुना गया है। 
  • उन्हें 24 फरवरी, 2021 को हुई TTFI की 84 वीं वार्षिक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से चुना गया था। 
  • वह वर्तमान में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री भी हैं। 
  • 32 वर्षीय दुष्यंत चौटाला को जनवरी 2017 पहली बार टीटीएफआई का अध्यक्ष चुना गया था, जिससे वे टीटीएफआई के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने थे।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:

  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया का मुख्यालय : नई दिल्ली.
  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना: 1926

विविध समाचार

10. चंडीगढ़ कार्बन वॉच ऐप लॉन्च करने वाला बना भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • चंडीगढ़ किसी व्यक्ति के कार्बन फुटप्रिंट (carbon footprint) का पता लगाने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन Carbon Watch लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश बन गया हैं। 
  • हालांकि इस ऐप को सभी के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन चंडीगढ़ में रहने वाले लोगों का विस्तृत अध्ययन (detailed study) संकलित करने के लिए विशेष विकल्प हैं। 
  • इस एप्लिकेशन को एंड्रॉइड आधारित किसी भी स्मार्ट सेल फोन में एक क्यूआर कोड को स्कैन करके डाउनलोड किया जा सकता है।
  • जैसे ही कोई भी व्यक्ति इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करेगा, तो उसे उन्हें चार केटेगरी जल, ऊर्जा, अपशिष्ट उत्पादन और परिवहन (वाहन संबंधी गतिविधि) की जानकारी इसमे भरनी होगी।
  • जल केटेगरी में, व्यक्ति को पानी की खपत के बारे में सूचित करना आवश्यक होगा।
  • ऊर्जा केटेगरी में, घर में हर महीने खपत होने वाली बिजली इकाइयों, मासिक बिल आदि और सौर ऊर्जा के उपयोग के बारे में विवरण देना होगा।
  • अपशिष्ट केटेगरी में, व्यक्ति को अपने हिस्से और उनके परिवार पर उत्पन्न कचरे के बारे में सूचित करना होगा। 
  • परिवहन केटेगरी में, व्यक्ति को परिवहन के मोड के बारे में सूचित करना होगा- चार पहिया वाहन, दोपहिया या साइकिल।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:
  • चंडीगढ़ प्रशासक: वी.पी. सिंह बदनोर.

Check More GK Updates Here

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

26th February 2021 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2021

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

26th February 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

All the Best BA’ians for IBPS Mains!