Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 13 जनवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 13 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q और R एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से कुछ अंदर की ओर तथा कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं. यह आवश्यक नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हों.

L और R के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. L, P के विपरीत स्थान पर बैठा है और दोनों केंद्र की ओर उन्मुख हैं. O, K के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है. M, R के ठीक बाएं स्थान बैठा है. Q, N के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. N, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. Q उस व्यक्ति के विपरीत स्थान पर नहीं बैठा है, जो L के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है. O और P के मध्य एक व्यक्ति बैठा है. K, O और Q की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. P, O का निकटतम पड़ोसी नहीं है. K का निकटतम पड़ोसी एक-दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं.

Q1. निम्नलिखित में से कौन Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P

(b) K

(c) O

(d) N

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन L के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?

(a) Q

(b) O

(c) R

(d) M

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. K के बाईं ओर से गिने जाने पर M और K के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) चार

(b) दो

(c) चार से अधिक

(d) तीन

(e) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन O के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) N के ठीक बाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति

(b) M

(c) R

(d) M के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं हैं?

(a) R

(b) P

(c) L

(d) O

(e) M

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘Fate red mobile peace’ को ‘ka la ho ga’ के रूप में लिखा जाता है,

‘prepare and honour Fate’ को ‘mo ta pa ka’ के रूप में लिखा जाता है,

‘peace values hero prepare’ को ‘zi la ne mo’ के रूप में लिखा जाता है और

‘prepare values honour Fate’ को ‘zi mo ka ta’ के रूप में लिखा जाता है.

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘prepare’ के लिए क्या कूट है?

(a) mo

(b) ta

(c) pa

(d) ka

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘peace’ के लिए क्या कूट है?

(a) ta

(b) mo

(c) या तो pa या mo

(d) la

(e) या तो mo या ta

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Fate’ के लिए क्या कूट है?

(a) ta

(b) ka

(c) या तो ta या ka

(d) zi

(e)mo

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Black red mobile’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?

(a) ki ho ga

(b) mo ho ga

(c) ki ho mo

(d) ga zi ki

(e) xi ka ta

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘values peace’ के लिए क्या कूट हो सकता है?

(a) la ne

(b) ga la

(c)zi ka

(d) zi ki

(e) la zi

Directions (11-15): दिए गये प्रत्येक प्रश्न में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाए गये हैं. इन कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गये हैं. दिए गये कथनों के आधार पर कथनों को पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 13 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_10.1