Latest Hindi Banking jobs   »   IB ACIO परीक्षा विश्लेषण : पिछले...

IB ACIO परीक्षा विश्लेषण : पिछले 3 सालों के पेपर पर आधारित (IB ACIO Exam Analysis Based on 2017 & 2015 previous year’s Paper Analysis)

IB ACIO परीक्षा विश्लेषण : पिछले 3 सालों के पेपर पर आधारित (IB ACIO Exam Analysis Based on 2017 & 2015 previous year's Paper Analysis) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IB ACIO Exam Analysis Based on 2017 & 2015 previous year’s Paper Analysis

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 2000 असिस्टेंट सेन्ट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड- II की भर्ती के लिए IB ACIO परीक्षा 2021 Dates साथ-साथ एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी के लिए अगामी IB ACIO परीक्षा 2021 के कठिनाई स्तर के बारे में जानकारी होनी चाहिए. उम्मीदवारों की इसी समस्या को देखते हुए हम आपके लिए लाए है IB ACIO 2017 और 2015 की परीक्षा का विश्लेषण, जिससे आपको अगामी परीक्षा के पैटर्न और पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर का आईडिया मिलेगा.



IB ACIO परीक्षा विश्लेषण

इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस वर्ष के IB ACIO परीक्षा के पैटर्न को जानने के लिए सबसे पहले हमारे लिए पिछले वर्षों की परीक्षाओं के विश्लेषण को देखना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा परीक्षाओं में फॉलो किए जा रहे पैटर्न का आईडिया मिल जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से पहले उन एरिया के बारे में भी पता चलेगा जिनमें वे बेहतर स्कोर कर सकते हैं और उन एरिया का भी को जो चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.

Also Check,

IB ACIO 2017 परीक्षा विश्लेषण 

IB ACIO परीक्षा 2017 ऑफ-लाइन मोड में आयोजित की गई थी. इस वर्ष एक नया परीक्षा पैटर्न यूज़ किया गया था जो IB ACIO परीक्षा 2015 के परीक्षा पैटर्न से अलग था. आइए अब हम IB ACIO परीक्षा 2017 के सेक्शन-वार पेपर विश्लेषण पर नज़र डालते हैं:

English language

इस सेक्शन का कठिनाई का स्तर मीडियम था. 3 से 4 प्रश्न phrases पर आधारित थे और कुछ प्रश्न synonyms और antonyms से पूछे गए थे.

Quantitative aptitude

इस सेक्शन का कठिनाई स्तर मीडियम रहा था. जिसमे 25 में से 15 से अधिक प्रश्न समय और दूरी के विषय पर आधारित थे। इस सेक्शन में प्रयासों की संख्या में पर्याप्त कमी थी.

General intelligence

यह IB ACIO परीक्षा 201 का सबसे आसान सेक्शन रहा. इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से फीडबैक के अनुसार, उनमें से अधिकांश ने सभी प्रश्नों का प्रयास किया था.

General awareness

यह सेक्शन इस साल सरप्राइज देने वाला था, जिसमे अधिकांश प्रश्न करेंट अफेयर्स पर आधारित थे. इन सवालों के अलावा उनमें से कुछ अर्थशास्त्र, शासन, इतिहास पर आधारित थे और बाकी सामान्य जागरूकता विषय से थे. सामान्य जागरूकता सेक्शन का कठिनाई स्तर मीडियम था.

Good Attempts

Section Level Good Attempts
General Intelligence Easy 21-23
General Awareness Moderate-Difficult 11-12
Quantitative Aptitude Moderate 15-16
English Language Easy-Moderate 16-18
Overall Moderate 62-68

IB ACIO 2015 परीक्षा विश्लेषण

IB ACIO परीक्षा 2015 का आयोजन 22 फरवरी 2015 को किया गया था. इस परीक्षा का ओवरआल स्तर मध्यम से आसान रहा था. परीक्षा में सामान्य जागरूकता सेक्शन से 60 प्रश्न पूछे गए थे जबकि शेष प्रश्न तर्क, संख्यात्मक क्षमता और अंग्रेजी से पूछे गए थे. आईबी ने इस साल की परीक्षा के बाद IB ACIO के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया था. आइए अब हम IB ACIO परीक्षा 2015 के सेक्शन-वार विश्लेषण को देखतें है:

    अंग्रेजी भाषा सेक्शन का कठिनाई स्तर मध्यम था. जिसमे अधिकांश प्रश्न रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन विषय से थे।
    मात्रात्मक योग्यता/संख्यात्मक क्षमता समय लेने वाला और चुनौतीपूर्ण विषय रहा. प्रश्नों को हल करने में उम्मीदवारों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.
    सामान्य जागरूकता सेक्शन में 60 प्रश्न पूछे गए थे, जिनका अर्थ है कि इस सेक्शन के अंकों का सबसे प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा था.
    रीजनिंग सेक्शन का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम रहा था. तार्किक क्षमता के सवालों को हल करते समय उम्मीदवारों को कोई कठिनाई नहीं हुई.

Good Attempts

Section Level Good Attempts
General Intelligence Easy 22-24
General Awareness Moderate-Difficult 11-12
Quantitative Aptitude Moderate 17-18
English Language Easy-Moderate 17-19
Overall Easy-Moderate 67-73

IB ACIO Study Material Online (Live Class, Test Series, eBooks) Coaching Classes 2021 | Complete Bilingual Mega Pack by Adda247

IB ACIO 2021 परीक्षा विशलेषण 

वर्ष 2017 और 2015 में आयोजित की गई IB ACIO परीक्षा के अनुसार, यह स्पष्ट है कि उम्मीदवारों को सामान्य जागरूकता सेक्शन पर सख्ती से ध्यान केंद्रित करना होगा. इस सेक्शन के प्रश्नों की संख्या और कठिनाई स्तर महत्वपूर्ण है, जिसका अर्थ है कि अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सामान्य जागरूकता के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अभी IB ACIO परीक्षा के लिए किसी नए परीक्षा पैटर्न के बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की, जिसका अर्थ है कि उम्मीदवारों को पिछले वर्षों के परीक्षा पैटर्न (जो ऊपर दिया गया है) के अनुसार, अपनी तैयारी करनी चाहिए. आइए अब हम इस वर्ष के गुड एटेम्पट को देखें, जो IB ACIO परीक्षा 2021 में अधिकतम अंक लाने के लिए करने चाहिए

Good Attempts

Section Level Good Attempts
General Intelligence Easy 22-24
General Awareness Moderate-Difficult 11-12
Quantitative Aptitude Moderate 17-18
English Language Easy-Moderate 17-19
Overall Easy-Moderate 67-73

IB ACIO 2020: Exam Pattern

IB ACIO II/Executive Tier 1 Exam

Subjects

Time

Total Marks

General Awareness

1 Hour

100

Quantitative Aptitude

Numerical/Logical/analytical
ability and reasoning

English language.

General Studies

Best App for IB ACIO Exam – Adda247