Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO & Bank Mains Exams...

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 कंप्यूटर क्विज – 10 फरवरी (Computer Quiz for ECGC PO & Bank Mains Exams)

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 कंप्यूटर क्विज – 10 फरवरी (Computer Quiz for ECGC PO & Bank Mains Exams) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 Q1. निम्नलिखित में से कौन सा उस प्रोग्राम का कलेक्शन है जो कंट्रोल करता है कि आपका कंप्यूटर सिस्टम कैसे चलाता है और कैसे इनफार्मेशन को प्रोसेस है?


(a) ऑपरेटिंग सिस्टम


(b) कंप्यूटर


(c) ऑफिस


(d) कंपाइलर


(e) इंटरप्रेटर


 

Q2. कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने के लिए निम्न कमांड में से कौन सा आवश्यक है?


(a) Ctrl+Alt+Del


(b) Ctrl+Alt+tab


(c) Ctrl+Alt+Shift


(d) Ctrl+Shift+Del


(e) इनमें से कोई नहीं


BPS RRB Clerk Mains 2021: IBPS RRB क्लर्क मेंस 2021 के लिए ऐसे करें Computer Knowledge की तैयारी

 

Q3. निम्नलिखित में से कौन से दो रिकॉर्ड एक्सेस मेथड के बेसिक टाइप हैं?


(a) सिक्वेंशल और रैंडम


(b) सिक्वेंशल और इंडेक्स्ड


(c) डायरेक्ट और इमीडियेट


(d) ऑन लाइन और रीयल टाइम


(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. डिस्क के उस भाग का नाम क्या है जिसका उपयोग संबंधित सबफोल्डर और फाइलों को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है?


(a) डेस्कटॉप


(b) फ़ोल्डर


(c) मेनू


(d) सफारी


(e) एक्सप्लोरर


IBPS RRB क्लर्क मेंस 2021 के लिए डाउनलोड करें कम्प्यूटर कैप्सूल, Download PDF


 

Q5. यदि आप अपनी स्लाइड में एक चार्ट इन्सर्ट करना चाहते हैं तो __________ पर जाएं।


(a) Insert – Chart


(b) Home – Chart


(c) Format – Chart


(d) Table – Chart


(e) इनमें से कोई नहीं


 

Q6. स्प्रैडशीट में,  __________ एक नंबर है जिसे आप कैलकुलेशन में उपयोग करते हैं।


(a) लेबल


(b) सेल


(c) फ़ील्ड


(d) वैल्यू


(e) इनमें से कोई नहीं


 

Q7. ___________ सर्च इंजन एक सर्च टूल है जो इंटरनेट से अपने स्वयं के परिणामों का निकालने के लिए दूसरे सर्च इंजन के डेटा का उपयोग करता है।


(a) मेटा


(b)इंडिविजुअल


(c) डायरेक्टरी


(d) सब्जेक्ट डायरेक्टरी


(e) इनमें से कोई नहीं


 

Q8. __________ ऑपरेशन दो ‘सिमिलर्ली स्ट्रक्चर्ड’ टेबल्स के एक सेट यूनियन को दर्शाता है


(a) यूनियन


(b) ज्वाइन


(c) प्रोडक्ट


(d) इंटरसेक्ट


(e) इनमें से कोई नहीं



Q9. क्या हाई लेवल लैंग्वेज को मशीन लैंग्वेज में परिवर्तित करता है?


(a) कंपाइलर


(b) असेंबलर


(c) ऑपरेटिंग सिस्टम


(d) सी.पी.यू


(e) ब्राउज़र


 

Q10. __________ मेनू में वर्ड डॉक्यूमेंट में सिम्बल जोड़ने के विकल्प हैं।


(a) होम


(b)इन्सर्ट


(c) रिव्यु


(d) मेलिंग


(e) व्यू

Solutions:

S1.Ans.(a)

Sol. An operating system (OS) is system software
that manages computer hardware and software resources and provides common
services for computer programs.

S2.Ans.(a)

S3.Ans.(a)

Sol. The terms random access and sequential
access are often used to describe data files. A random-access data file enables
you to read or write information anywhere in the file. In a sequential-access
file, you can only read and write information sequentially, starting from the
beginning of the file.

S4.Ans.(b)

Sol. A folder is a virtual location where
programs, files, and other folders can be located.

S5.Ans.(a)

Sol. Insert – chart used to insert a chart to a
slide.

S6.Ans. (d)

Sol. In a spreadsheet, a value is a number you
will use in a calculation

S7.Ans. (a)

Sol. A metasearch engine (or aggregator) is a
search tool that uses another search engine’s data to produce their own results
from the Internet. Metasearch engines take input from a user and simultaneously
send out queries to third party search engines for results.

S8.Ans. (a)

Sol. Union operation performs a set union of two
‘similarly structured’ tables.

S9.Ans.(a)

Sol. A compiler is used to translate a program
written in a high-level language to a machine language by compiling the entire
program in one go.

S10.Ans.(b)

Sol. The Insert menu is MS Word contains the
Symbol option that allows you to insert symbols in the document.

 Practice with Crash Course and Online Test Series for ECGC PO 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 कंप्यूटर क्विज – 10 फरवरी (Computer Quiz for ECGC PO & Bank Mains Exams) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *