Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7 फरवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions(1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

आठ मित्र- J, K, L, M, N, O, P और Q एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार से बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोनों पर बैठे हैं जबकि अन्य चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं। जो व्यक्ति चार कोनों पर बैठे हैं, वे केंद्र के सम्मुख हैं, जबकि जो व्यक्ति भुजाओं के मध्य में बैठे हैं, वे बाहर के सम्मुख हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों)।

K, P के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। K के सामने बैठा व्यक्ति, L के निकटतम बाएं बैठाबैठा है। Q, J के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। M और N एक दूसरे के सामने बैठे हैं। Q के बाएं से गिनने पर, M और Q के बीच में एक से अधिक व्यक्ति नहीं बैठा है। O केंद्र के बाहर के सम्मुख नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन O के निकटतम दाएं बैठा है?

(a) M

(b) L

(c) K

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन Q के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) M

(b) P

(c) N

(d) J

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति J के सामने बैठे व्यक्ति के निकटतम दाएं बैठा है?

(a) K

(b) Q

(c) P

(d) M

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार से समान हैं और एक समूह बनाते हैं, उसे ज्ञात कीजिए, जो इस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) O

(b) K

(c) P

(d) J

(e) Q

Q5. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन सा युग्म N का निकटतम पड़ोसी है?

(a) O,K

(b) M,Q

(c) J,P

(d) K,P

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions(6-10): निम्नलिखित श्रृंखला का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए शब्द अनुक्रम के संदर्भ में प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

YOM  MJK  UGJ  IMX  KQZ

 

Q6. यदि शब्दों को बाएं से दाएं वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो कौन सा शब्द बाएं छोर से तीसरा है?

(a) UGJ

(b) IMX

(c) KQZ

(d) MJK

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q7. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक अक्षर को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो बाएं छोर से चौथे शब्द का दूसरा अक्षर कौन सा है?

(a) Y                                   

(b) X      

(c) M                    

(d) I     

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q8. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक स्वर को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उसके अगले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो कितने सार्थक शब्द बनेंगे?

(a) दो

(b) कोई नहीं

(c) एक

(d) तीन             

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक व्यंजन को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उसके पिछले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो ऐसे कितने शब्द होंगे जिनमें कम से कम एक स्वर हो?

(a) दो

(b) कोई नहीं

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे अक्षरों को एक-दूसरे से बदल दिया जाता है, तो कितने सार्थक शब्द बनेंगे?

(a) दो

(b) कोई नहीं

(c) एक

(d) तीन             

(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. शब्द “HIGHLIGHT” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच में  शब्द में उतने ही अक्षर हैं (आगे और पीछे दोनों दिशा में), जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में है?

(a) चार

(b) पांच

(c) तीन

(d) पाँच से अधिक

(e) कोई नहीं  

Q12. शब्द “ECONOMIC” के पहले, तीसरे, छठे और आठवें अक्षरों का प्रयोग करके, प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके, कितने सार्थक शब्दों का निर्माण किया जा सकता है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं 

Q13. यदि शब्द “REVOLUTION” में सभी अक्षरों को बाएं से दाएं वर्णमाला क्रम में इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि पहले व्यंजनों को व्यवस्थित किया जाता है और फिर स्वरों को व्यवस्थित किया जाता है, तो व्यवस्था के बाद N और U के बीच में कितने अक्षर हैं?

(a) छह

(b) पांच

(c) सात

(d) तीन

(e) कोई नहीं

Directions (14-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध दर्शाया गया है। कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और उचित उत्तर का चयन कीजिए। उत्तर दीजिए-

Q14. कथन: A>G<J, I≤D, J<O=K>D.

          निष्कर्ष: I. G>D      

         II. O>I

Q15. कथन: P≥W≤Z, W>K, Q>O<Z

         निष्कर्ष: I. W>Q        

        II. Z>K

SOLUTIONS:

Solution(1-5):
Sol.

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1.Ans(b)
S2.Ans(c)
S3.Ans(d)
S4.Ans(e)
S5.Ans(c)

S6. Ans.(d)
Sol. IMX KQZ MJK UGJ YOM
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(b)
Sol. YPM MJK VGJ JMX KQZ
S9. Ans.(d)
Sol. XOL LIJ UFI ILW JPY
S10. Ans.(c)
Sol. OYM JMK GUJ MIX QKZ

S11. Ans.(b)
Sol.
ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S12. Ans.(a)
Sol. COME

S13. Ans.(c)
Sol. Original Word- REVOLUTION
After Arrangement- LNRTVEIOOU

S14. Ans.(a)
Sol. I. G>D (False) II. O>I (True)
S15. Ans.(a)
Sol. I. W>Q(False) II. Z>K (True)

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *