Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात बैंक समान वर्ष में मार्च से सितम्बर तक सात विभिन्न महीनों की सात विभिन्न तिथियों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है.
SBI विषम दिनों की संख्या वाले महीने में उस तिथि पर परीक्षा आयोजित करता है जो 3 और 4 से पूर्णत: विभाज्य है. HDFC सम दिनों की संख्या वाले महीने में ऐसी तिथि पर परीक्षा आयोजित करता है, जो एक सम संख्या का वर्ग है. दो से अधिक बैंक ICICI बैंक के बाद परीक्षा आयोजित करते हैं. OBC, BOB के 15 दिन बाद 31 दिन वाले महीने में परीक्षा आयोजित करता है. तीन बैंक PNB और OBC के बीच अपनी परीक्षा आयोजित करते हैं. ICICI मार्च में परीक्षा आयोजित नहीं करता है. HDFC और PNB की तिथियों के मध्य का अंतर 9 है. PNB, ICICI से पहले और एक विषम संख्या के वर्ग के समान तिथि पर परीक्षा आयोजित करता है. वह बैंक जो महीने की 21 तारीख को परीक्षा आयोजित करता है, वह OBC बैंक के ठीक बाद परीक्षा आयोजित करता है. SBI और RBI की तिथियों के मध्य का अंतर 9 है. अगस्त में परीक्षा आयोजित करने वाला बैंक 7 को परीक्षा आयोजित करता है. ICICI बैंक महीने की 6 तारिख को परीक्षा आयोजित करता है.
Q1. RBI और OBC की परीक्षा तिथियों के मध्य का अंतर क्या है?
(a) 8
(b) 19
(c) 14
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. SBI निम्नलिखित में से किस महीने में परीक्षा आयोजित करता है?
(a) मई
(b) मार्च
(c) सितम्बर
(d) अगस्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कितने बैंक BOB बैंक से पहले परीक्षा आयोजित करते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक सितम्बर में परीक्षा आयोजित करता है?
(a) SBI
(b) HDFC
(c) BOB
(d) OBC
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. PNB के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) जून-23
(b) मई-9
(c) जुलाई-7
(d) अप्रैल-25
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q6. कथन:
केवल कुछ नीले हरे हैं.
कोई हरा पीला नहीं है.
केवल नीला भूरा है.
निष्कर्ष:
I. कुछ भूरे के पीले होने की संभावना है
II. कुछ पीले के नीले होने की संभावना है
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) दोनों I और II अनुसरण करते हैं.
(d) या तो I या II अनुसरण करते हैं.
(e) न तो I ना ही II अनुसरण करते हैं.
Q7. कथन:
सभी आम सेब हैं.
केवल कुछ अमरुद आम हैं.
कोई अमरुद केला नहीं है
निष्कर्ष:
I. सभी केले के आम होने की संभावना है
II. कुछ सेब के अमरुद होने की संभावना है
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) या तो I या II अनुसरण करते हैं.
(d) न तो I ना ही II अनुसरण करते हैं.
(e) दोनों I और II अनुसरण करते हैं.
Q8. कथन:
सभी न्यूज़ वर्ल्ड हैं.
कुछ वर्ल्ड इंडिया है.
कोई न्यूज़ सत्य नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी सत्य इंडिया है
II. कोई सत्य इंडिया नहीं है
(a) या तो I या II अनुसरण करते हैं.
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं.
(c) केवल I अनुसरण करता है.
(d) न तो I ना ही II अनुसरण करते हैं.
(e) केवल II अनुसरण करता है.
Q9. कथन:
सभी गेम विनर हैं.
कोई विनर लूज़र नहीं है.
केवल कुछ लूज़र चांस हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी लूज़र चांस हैं
II. कम से कम कुछ विनर चांस हैं
(a) या तो I या II अनुसरण करते हैं.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) न तो I ना ही II अनुसरण करते हैं.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) दोनों I और II अनुसरण करते हैं.
Q10. कथन:
केवल ड्रीम नाईट हैं.
केवल कुछ मून ड्रीम हैं.
केवल कुछ मून मोर्निंग हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी मोर्निंग के मून होने की संभावना है
II. सभी मून के ड्रीम होने की संभावना है
(a) या तो I या II अनुसरण करते हैं.
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं.
(c) न तो I ना ही II अनुसरण करते हैं.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) केवल II अनुसरण करता है.
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: 12 75 28 36 93 44 51
चरण I: 13 72 29 37 90 45 48
चरण II: 90 72 48 45 37 29 13
चरण III: 9 5 4 1 4 7 2
चरण IV: 18 10 12 2 12 14 6
और चरण IV इस व्यवस्था के अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।;
इनपुट: 86 17 57 26 65 43 72
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा अंक चरण III में दायें छोर से पांचवें स्थान पर है?
(a) 4
(b) 1
(c) 5
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. चरण II में बाएं छोर से दुसरी संख्या और चरण IV में दायें छोर से तीसरी संख्या का योग कितना है?
(a) 21
(b) 85
(c) 87
(d) 56
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. अंतिम चरण में कितनी अभाज्य संख्या प्राप्त होंगी?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q14. चरण II में दायें छोर से तीसरी संख्या के अंकों का गुणनफल क्या है?
(a) 18
(b) 10
(c) 21
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. अंतिम चरण में बाएं छोर से तीसरी संख्या और पहले चरण में दायें छोर से दूसरी संख्या के मध्य का कितना अंतर है?
(a) 7
(b) 27
(c) 31
(d) 40
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material