Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains Exam 2021 :...

SBI PO Mains Exam 2021 : SBI PO मेंस एग्जाम 2021 में क्या करें और क्या न करें

SBI PO Mains Exam 2021 : SBI PO मेंस एग्जाम 2021 में क्या करें और क्या न करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि सभी उम्मीदवार जानते हैं कि SBI ने 19 जनवरी 2021 को SBI PO प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है, और रिजल्ट जारी होने के बाद, जो छात्र प्रीलिम्स परीक्षा में अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, वे अब 29 जनवरी 2021 को आयोजित की जाने वाली SBI PO मेंस परीक्षा 2021 देने के पात्र हैं. इसका मतलब है कि अब मेन्स परीक्षा के लिए केवल 8 दिन बचे हैं, इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जितना ज्यादा हो सके उतना अभ्यास करें.

अब जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ती जा रही है, आपको और मेहनत करनी होगी ताकि आप फाइनल सिलेक्शन में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस प्रतियोगिता के लिए बहुत से एस्पिरेंट्स प्रतिस्पर्धा करते हैं, लेकिन उनमे कुछ ही चुने जाते हैं और बैंक में जॉब पाने के अपने सपने को पूरा कर पाते हैं. इसलिए, सभी उम्मीदवारों को अंतिम चयन में अपना स्थान बनाने के लिए मजबूत इरादे के साथ कड़ी तैयारी करने की सलाह दी जाती है.

adda247

यहां हम SBI PO MAINS 2021 में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए टिप्स लेकर आए है, जो आपको तैयारी के दौरान पता होना बहुत जरुरी है.

SBI PO मेन्स 2021 में क्या करना है जरुरी:

SBI PO मेन्स परीक्षा की तैयारी के दौरान आपको सबसे पहले जो बात ध्यान में रखनी चाहिए, वह सिलेबस के खत्म होने के बाद कम से कम 2 mock रोजाना प्रयास करना, क्योंकि इससे आपको सटीकता के साथ अपनी गति बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह आपको परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में किस प्रकार के पूछे जाते का एक आईडिया देगा.

मॉक देने के बाद, हर मॉक का बारीकी से विश्लेषण करें क्योंकि इससे आपको अपनी गलतियों को सुधारने में मदद मिलेगी.

अपने कमजोर एरिया पर कड़ी मेहनत करें, और साथ ही अपने मजबूत एरियाज पर काम करना न भूलें, क्योंकि ये आपको अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे.

हर विषय के नवीनतम पैटर्न पर आधारित अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें.

बैंक मेन्स परीक्षाओं के लिए कैसे करें Computer paper की तैयारी?

लास्ट मिनट रिविजन के लिए प्रॉपर नोट्स बनाएं

पिछले 5-6 महीनों के करंट अफेयर्स को अच्छे से तैयार करें, क्योंकि यह आपको GA सेक्शन में अच्छे अंक लाने में मदद करेगा.

अपने कैलकुलेशन पार्ट में सुधार करें, और साथ ही अपने Vocab सेक्शन में भी सुधार करें.

SBI PO मेन्स में क्या न करें:

मॉक अभ्यास और प्रयास करते हुए रैंडम विषयों को न चुनें.

अनुमान लगाने से बचने की कोशिश करें, क्योंकि इससे नेगेटिव मार्किंग के चांस ज्यादा बढ़ेंगे

किसी भी प्रश्न पर लंबे समय तक न रहें.

रोजाना जीए को कवर करने की कोशिश करें, नही तो छुटे पिछले दिनों की GS की तैयारी का बोझ भी बढ़ेगा

जैसा कि अब केवल 7-8 दिन ही बचे हैं, डेली मॉक देकर अपनी तैयारी को बढ़ावा देने का प्रयास करें, जो हमारे Adda247 ऐप पर उपलब्ध है, जिसे हमारे विशेषज्ञों द्वारा पूरी तरह से डिज़ाइन किया गया है, और साथ ही हमारी ऐप पर फ्री क्विज़ भी उपलब्ध हैं.

SBI PO Mains Exam 2021 : पिछले सालों के पेपर पर आधारित Important English Topics


Stay calm, and keep practicing with the Adda247 app!!

SBI PO Mains Exam 2021 : SBI PO मेंस एग्जाम 2021 में क्या करें और क्या न करें | Latest Hindi Banking jobs_5.1