Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 8 फरवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 8 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 
Directions (1-5): निम्नलिखित ग्राफ़ का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

  नीचे दिए गए बार ग्राफ में 6 फर्मों P, Q, R, S, T और U द्वारा लगातार दो वर्षों 2005 और 2006 में चावल का उत्पादन दर्शाया गया है। 
Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 8 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. फर्म P द्वारा दोनों वर्ष के लिए और T द्वारा दोनों वर्ष के लिए चावल के औसत उत्पादन के मध्य कितना अंतर है?  
(a) 80
(b) 85
(c) 110
(d) 40
(e) 120
Q2. वर्ष 2006 में फर्म R द्वारा, वर्ष 2005 में फर्म T द्वारा और दोनों वर्षों के लिए फर्म U द्वारा चावल के उत्पादन के योग का औसत कितना है?
(a) 100
(b) 300
(c) 1500
(d) 200
(e) 50

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 8 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q4. 2005 में फर्म Q द्वारा और 2006 में फर्म S द्वारा मिलाकर उत्पादन का 2006 में फर्म T द्वारा और 2005 में फर्म U का मिलाकर उत्पादन से कितना अनुपात है?
(a) 59 : 44
(b) 43 : 47 
(c) 33 : 50 
(d) 24 : 25
(e) 35 : 36 
Q5. दोनों वर्षों में फर्म S के लिए चावल का उत्पादन, 2005 में फर्म R और 2006 में फर्म Q के लिए चावल के उत्पादन से कितने प्रतिशत अधिक या कम है। (लगभग)
(a) 7.33%
(b) 12.25%
(c) 8.45%
(d) 5.35%
(e) 10.25%
Q6. A और B 25 किमी की दूरी पर हैं। यदि वे एक-दूसरे की ओर यात्रा करते हैं, तो वे एक घंटे के बाद मिलते हैं। A, B की तुलना में तेज यात्रा करता है। A की गति ज्ञात कीजिए, यदि वह B की दिशा में बढ़ते हुए 5 घंटे बाद B से आगे निकल जाता है, तो?
(a) 10 किमी/घंटा
(b) 12.5 किमी/घंटा 
(c) 15 किमी/घंटा
(d) 20 किमी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. A, B और C ने कुल 720000 रुपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया। A ने B से 60000 रुपये अधिक का निवेश किया। B ने C से 30000 रुपये कम निवेश किया। यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ 86400 रुपये है, तो B का लाभांश ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 32400
(b) Rs. 25200
(c) Rs. 28800 
(d) Rs. 24200 
(e) Rs. 34200 
Q8. एक सिलेंडर की त्रिज्या और ऊंचाई में क्रमशः 12% और 17% की वृद्धि की जाती है। इसके वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल में होने वाली प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए?
(a) 31.04%
(b) 28.03%
(c) 37.04%
(d) 40.37%
(e) 32.04%

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 8 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q10. एक बॉक्स में 5 नीली, 3 हरी और 4 लाल गेंद हैं। 2 गेंदों को बॉक्स से यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है। तो दोनों गेंदों के समान रंग के होने की प्रायिकता क्या है?
(a) 23/66
(b) 19/66
(c) 7/66
(d) 7/23
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (11-15): निम्नलिखित तालिका का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। 
नीचे दी गई तालिका में 5 गांवों M, N, O, P और Q से सेमिनार में भाग लेने वाले व्यक्तियों को दर्शाया गया है। सेमीनार में भाग लेने वाले व्यक्तियों में कुछ साक्षर और कुछ निरक्षर व्यक्ति भी हैं, तालिका का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 8 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

नोट: सेमीनार में उपस्थित होने वाले कुल व्यक्ति = कुल निरक्षर + कुल साक्षर 
Q11. गाँव M और O से मिलाकर निरक्षर पुरुष तथा गाँव N और Q मिलाकर निरक्षर पुरुषों के मध्य अंतर कितना है? 
(a) 600
(b) 550
(c) 250
(d) 280
(e) 500
Q12. गाँव P और M से मिलाकर सेमीनार में उपस्थित निरक्षर पुरुष, गाँव N और O से मिलाकर कुल साक्षर व्यक्तियों से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? 
(a) 25.5%
(b) 26.2%
(c) 38.23%
(d) 22.35%
(e) 28%
Q13. गाँव O से साक्षर महिलाओं का गाँव Q की निरक्षर महिलाओं से अनुपात कितना है? 
(a) 2 : 3
(b) 4 : 3
(c) 5 : 2
(d) 5 : 6 
 (e) 7 : 6 
Q14. गाँव N और O से निरक्षर महिलाओं तथा गाँव M और Q से मिलाकर निरक्षर पुरुषों की संख्या का योग कितना है? 
(a) 99000
(b) 11000
(c) 90800
(d) 10300
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q15. गाँव M और P से मिलाकर निरक्षर पुरुषों की संख्या तथा गाँव N और O से मिलाकर साक्षर महिलाओं की संख्या का योग, गाँव M और N से मिलाकर कुल व्यक्तियों की संख्या का कितना प्रतिशत है? (लगभग)   
(a) 37%
(b) 45%
(c) 28%
(d) 43%
(e) 50%

SOLUTIONS:

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 8 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 8 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 8 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 8 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_11.1