Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्न दो कथनों (I) और (II) के साथ हैं। आपको यह निर्धारित करना होगा कि प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कौन सा/से कथन पर्याप्त/आवश्यक है/हैं।
(a) केवल कथन (I) प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन केवल कथन (II) प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) केवल कथन (II) प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन केवल कथन (I) प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) प्रश्न का उत्तर देने के लिए दोनों कथन एकसाथ पर्याप्त हैं, लेकिन प्रश्न का उत्तर देने के लिए कोई भी कथन अकेला पर्याप्त नहीं है।
(d) या तो कथन (I) या कथन (II) प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) कथन (I) और (II) एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
Q1. एक वस्तु पर इसके क्रय मूल्य से 35% अधिक मूल्य अंकित किया गया है, वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये।
कथन I: वस्तु पर दी गयी छूट, वस्तु पर अर्जित लाभ से 190 रु. अधिक है।
कथन II: वस्तु के विक्रय मूल्य का, वस्तु के अंकित मूल्य से अनुपात 4 : 5 है।
Q3. आसिफ ने 5 : 3 के अनुपात में साधारण ब्याज की पेशकश करने वाली क्रमशः दो योजनाओं -A तथा B में 80000 रुपये निवेश किये। उसके द्वारा अर्जित कुल ब्याज ज्ञात कीजिये।
कथन I: योजना – B द्वारा ब्याज दर की पेशकश, योजना – A द्वारा ब्याज दर की पेशकश की दुगुनी है तथा दोनों योजनाओं में निवेश की अवधि 4 वर्ष है।
कथन II: योजना – B से प्राप्त ब्याज, योजना – A से प्राप्त ब्याज से 6000 रुपये अधिक है।
Q4. अमन, भानु तथा चमन की वर्तमान आयु का औसत 34 वर्ष है। चमन की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये।
कथन I: अमन की वर्तमान आय, चमन की वर्तमान आयु से 100% अधिक है तथा भानु की 6 बाद आयु का, चमन की वर्तमान आयु से अनुपात 2 : 1 है।
कथन II: अमन तथा भानु की वर्तमान आयु का योग 78 वर्ष है।
Q5. रेलगाड़ी – A तथा रेलगाड़ी – B की लम्बाई का अनुपात 4 : 5 है। रेलगाड़ी – A की गति ज्ञात कीजिये।
कथन I: रेलगाड़ी – A, एक 500 मी. लम्बाई वाले प्लेटफार्म को 28 सेकंड में पार कर सकती है तथा रेलगाड़ी – A, रेलगाड़ी – B को समान दिशा में चलते हुए 54 सेकंड में पार करती है।
कथन II: रेलगाड़ी – B एक खम्भे को 15 सेकंड में पार कर सकती है।
Direction (6-10): – बार-ग्राफ 4 अलग-अलग वर्षों में अनुभाग A और अनुभाग B में विद्यार्थियों की कुल संख्या को दर्शाता है। तालिका में 3 स्तम्भ हैं, पहला स्तम्भ वर्ष को दर्शाता है, दूसरा स्तम्भ मेडिकल विद्यार्थियों का नॉन-मेडिकल विद्यार्थियों से अनुपात दर्शाता है। कॉलम III अनुभाग A में कुल मेडिकल विद्यार्थियों में से, मेडिकल विद्यार्थियों के प्रतिशत को दर्शाता है।
Q6. वर्ष 2012 में अनुभाग B से मेडिकल विद्यार्थियों के प्रतिशत की गणना कीजिये।
(a) 0%
(b) 25%
(c) 40%
(d) 50%
(e) None of these
Q7. वर्ष 2014 में अनुभाग B के मेडिकल विद्यार्थियों का, अनुभाग A के नॉन-मेडिकल विद्यार्थियों से अनुपात कितना है?
(a) 1 : 1
(b) 2 : 3
(c) 5 : 3
(d) 3 : 2
(e) 2 : 5
Q8. इन सभी वर्षों में मिलाकर मेडिकल विद्यार्थियों की कुल संख्या का, नॉन-मेडिकल विद्यार्थियों की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 145 : 101
(b) 29 : 21
(c) 7 : 5
(d) 4 : 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. वर्ष 2013 में, मेडिकल विद्यार्थियों में से 10% ने पीएमटी उत्तीर्ण किया है तथा नॉन-मेडिकल विद्यार्थियों में से 25% ने जेईई उत्तीर्ण किया है, तो वर्ष 2013 में उन विद्यार्थियों के कुल प्रतिशत की गणना कीजिये, जिन्होंने या तो जेईई या पीएमटी में उत्तीर्ण किया है।
(a) 54%
(b) 18%
(c) 20%
(d) 16%
(e) 44%
Q10. वर्ष 2015 में अनुभाग B के कुल विद्यार्थियों के सन्दर्भ में अनुभाग B के नॉन-मेडिकल विद्यार्थियों का % कितना है?
(a) 21%
(b) 16%
(c) 13%
(d) 17%
(e) 19%
Directions (11-15): दी गई तालिका के आधार पर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यह तालिका 5 गाँवों और वर्ष 2000 में प्रत्येक गाँव में कुल जनसंख्या एवं पुरुषों, महिलाओं तथा ट्रांसजेंडर के प्रतिशत को दर्शाती है। कुछ आंकड़े लुप्त हैं, दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए लुप्त आंकड़े ज्ञात कीजिए।
Q11. यदि वर्ष 2000 में गाँव P में महिलाओं और ट्रांसजेंडर की जनसंख्या का अनुपात 3 : 7 है और वर्ष 2001 में गाँव P में महिलाओं की संख्या में वर्ष 2000 की तुलना में 20% की वृद्धि हुई। तो वर्ष 2001 में गाँव P में पुरुषों और ट्रांसजेंडर की कुल संख्या ज्ञात कीजिए जिससे कि वर्ष 2001 में कुल जनसंख्या वर्ष 2000 के समान हो।
(a) 1752
(b) 1852
(c) 2752
(d) 3200
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि वर्ष 2000 में गाँव R में ट्रांसजेंडर की संख्या 180 है तथा वर्ष 2000 में गाँव S में पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 1:2 है, तो गाँव R और गाँव S में पुरुषों की संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 96
(b) 86
(c) 76
(d) 55
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि वर्ष 2000 में गाँव Q और गाँव R की मिलाकर कुल जनसंख्या, वर्ष 2000 में गाँव P की कुल जनसंख्या से 25% अधिक है। तथा वर्ष 2000 में गाँव Q और गाँव R की कुल जनसंख्या का अनुपात 2 : 3 है। तो वर्ष 2000 में गाँव Q में पुरुष जनसंख्या का, गाँव R में ट्रांसजेंडर जनसंख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 9 : 8
(b) 8 : 9
(c) 2 : 3
(d) 3 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि वर्ष 2000 में गाँव S के पुरुषों का, वर्ष 2000 में गाँव P की महिलाओं से अनुपात
2 : 5 है और गाँव P में वर्ष 2001 में ट्रांसजेंडर की जनसंख्या में वर्ष 2000 की तुलना में 20% की वृद्धि होती है। तो वर्ष 2001 में गाँव P में ट्रांसजेंडर की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 2000
(b) 1200
(c) 1500
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि वर्ष 2000 में गाँव R की कुल जनसंख्या का, गाँव T की कुल जनसंख्या से अनुपात 5: 4 है। तो वर्ष 2000 में गाँव T में पुरुषों की संख्या, वर्ष 2000 में गाँव R में ट्रांसजेंडरों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 5.667%
(b) 12%
(c) 10%
(d) 3.334%
(e) 6.667%
Solutions:
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material