Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक वृत्ताकार मेज के अंदर बनी अन्य वृत्ताकार मेज के चारों ओर 16 व्यक्ति बैठे हैं. वे सभी केंद्र की ओर उन्मुख हैं.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H अंदर वाली वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं.
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W बाहरी वृत्ताकर मेज के चारों ओर बैठे हैं.
नोट:- बाहरी वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे व्यक्ति, अंदर वाली वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे व्यक्तियों के ठीक पीछे बैठे हैं.
R, U के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, U जो E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के ठीक पीछे बैठा है. E और A के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. R और W के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, W जो D के ठीक पीछे बैठा है. A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति, P के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के सामने बैठा है. P और V के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, V जो B के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के ठीक पीछे बैठा है. F के ठीक पीछे बैठा व्यक्ति, P के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. G, H के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. C, T के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के सामने बैठा है. S, F के पीछे नहीं बैठा है. V, Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन V के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) U
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से H के ठीक पीछे कौन बैठा है?
(a) T
(b) S
(c) P
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से E के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) B
(b) D
(c) F
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से G के सामने कौन बैठा है?
(a) S
(b) R
(c) P
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के ठीक पीछे कौन बैठा है?
(a) R
(b) Q
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, नीचे दिए गए उदाहरणों के आधार पर इन प्रतीकों @, &, $, # और% का उपयोग किया गया है।
‘P @ Q’ अर्थात् ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘P & Q’ अर्थात् ‘P न तो Q से छोटा है और न ही Q के बराबर है’.
‘P $ Q’ अर्थात् ‘P न तो Q से बड़ा है और न ही Q के बराबर है’.
‘P # Q’ अर्थात् ‘P न तो Q से बड़ा है और न ही छोटा है’.
‘P % Q’ अर्थात् ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि नीचे दिए गए दो निष्कर्ष I और II में से कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सही है/हैं और उसके अनुसार उत्तर दीजिए।
Q6. कथन: M&N, O$H, N#O
निष्कर्ष:
I. H&N
II. O$M
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(c) दोनों (a) और (d) अनुसरण करते हैं
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है
Q7. कथन: B%J, G@B, F&J
निष्कर्ष:
I. J&B
II. B$F
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q8. कथन: S@K, R$S, Q%K
निष्कर्ष:
I. S#K
II. Q&K
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q9. कथन: K&Z, Z#G, R&G
निष्कर्ष:
I. R&Z
II. G$Z
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन: A%C, C$F, D@F
निष्कर्ष:
I. F#D
II. D&F
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
G, H, I, J, K, P, Q, R और S नौ घर हैं. I, H के 2 मीटर पूर्व में है. G, H के 1 मीटर उत्तर में है और R, G के 2 मीटर दक्षिण में है. Q, R के 1 मीटर पश्चिम में है जबकि J, Q के 3 मीटर पूर्व में है तथा P, J के 2 मीटर उत्तर में है. S, H और I के ठीक मध्य में स्थित है जबकि K, R और J के ठीक मध्य में है.
Q11. K और Q के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 1 मीटर
(b) 3 मीटर
(c) 2 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. घर P के सन्दर्भ में, Q किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. I के सन्दर्भ में, घर G किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह-व्यक्ति F, G, H, I, K और P इस प्रकार खड़ें हैं कि G, H से पूर्व में 7 मीटर की दूरी पर है. F, I से उत्तर-पश्चिम में 7 मीटर की दूरी पर है. K, F से पश्चिम में 9 मीटर के दूरी पर है. I, G से उत्तर-पूर्व में 7 मीटर की दूरी पर है. F, G से उत्तर में 8 मीटर की दूरी पर है. P, H के उत्तर में 4 मीटर की दूरी पर है.
Q14. K और P के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 2 मीटर
(b) 2√5 मीटर
(c) 6 मीटर
(d) 2√7 मीटर
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. P के सन्दर्भ में, F किस दिशा में खड़ा है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) पूर्व
SOLUTIONS:
S6. Ans. (c)
Sol. I. H&N(True) II. O$M(True)
S7. Ans. (a)
Sol. I. J&B(False) II. B$F (True)
S8. Ans. (d)
Sol. I. S#K(False) II. Q&K (False)
S9. Ans. (b)
Sol. I. R&Z(True) II. G$Z (False)
S10. Ans. (d)
Sol. I. F#D (False) II. D&F (False)
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material