Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक आठ मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं, कि भूतल संख्या 1 और शीर्ष संख्या 8 है। वे सभी विभिन्न रंग अर्थात् नीला, काला, लाल, संतरी, सफ़ेद, पीला, गुलाबी और हरा पसंद करते हैं।
S विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है। नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। M लाल रंग पसंद करता है और सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। N दूसरी मंजिल पर रहता है और हरा रंग पसंद करता है। N और M के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति नहीं रहते हैं। पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति Z के ठीक ऊपर रहता है। S पीला रंग पसंद नहीं करता है। P,T के ऊपर और R के नीचे रहता है। T भूतल मंजिल पर नहीं रहता है। काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और संतरी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो से अधिक व्यक्ति रहते हैं। T संतरी रंग पसंद नहीं करता है। गुलाबी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ऊपर रहता है। न तो Q और न ही Z संतरी रंग पसंद करता है।
Q1. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप में एक जैसे हैं, कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(b) M
(c) संतरी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) P
(e) हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
Q2. निम्नलिखित में से कौन मंजिल संख्या 7 पर रहता है?
(a) N
(b) M के ठीक ऊपर रहने वाला व्यक्ति
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) सफ़ेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) R
Q3. T निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) चौथी मंजिल
(b) आठवीं मंजिल
(c) दूसरी मंजिल
(d) पाँचवीं मंजिल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन Q के ठीक नीचे रहता है?
(a) Z
(b) R
(c) कोई नहीं
(d) T
(e) P
Q5. M और Q जिस मंजिलों पर रहते हैं, उनके मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Directions (6-7): प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) A & B अर्थात् A, B के 5 मीटर पश्चिम में है।
(ii) A % B अर्थात् A, B के 10 मीटर दक्षिण में है।
(iii) A * B अर्थात् A, B के 7 मीटर उत्तर में है।
(iv) A @ B अर्थात् A, B के 9 मीटर पूर्व में है।
Q6. यदि व्यंजक ‘A%S&V*C%B@N%Y’ सत्य है, तो B और S के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 4 मीटर
(b)√34 मीटर
(c)√46 मीटर
(d) 16 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि व्यंजक ‘W@D*T@G@C*B’ सत्य है, तो T के सन्दर्भ में C किस दिशा में है?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (8-10) : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं।
उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल तर्क I ‘मजबूत’ है
(b) यदि केवल तर्क II ‘मजबूत’ है
(c) यदि या तो I या II ‘मजबूत’ है
(d) यदि न तो I न II ‘मजबूत’ है
(e) यदि I और II दोनों ‘मजबूत’ हैं
Q8. कथन: क्या रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए?
तर्क: I. नहीं। कुछ परिस्थितियों ने उन्हें रिश्वत लेने के लिए मजबूर किया होगा।
II. हाँ। उन्हें जो काम सौंपा गया है, उसे ईमानदारी से करना चाहिए।
Q9. कथन: क्या भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनना चाहिए?
तर्क: I. हाँ। भारत एक ऐसे देश के रूप में उभरा है जो शांति और सौहार्द को पसंद करता है।
II. नहीं। पहले हम अपने ही लोगों की समस्याओं को हल करें जैसे गरीबी, कुपोषण।
Q10. कथन: क्या 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए?
तर्क: I. नहीं। 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को इस तरह के बोझ को उठाने के लिए शारीरिक और मानसिक परिपक्वता दोनों प्राप्त नहीं होती हैं।
II. हां, यह हमारी सेना को अधिक शक्तिशाली बना सकता है।
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Treat case Agency’ को ‘I22 X26 V13’ के रूप में लिखा जाता है।
‘Benchmark Approach Crime’ को ‘L26 I18 N26’ के रूप में लिखा जाता है।
‘Restored Walking Month’ को ‘L9 P18 L13’ के रूप में लिखा जाता है।
Q11. ‘Suddenly Stopped’ के लिए क्या कूट है?
(a) U12 M13
(b) Z11 K12
(c) V13 K11
(d) V11 K13
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘Conduct’ के लिए क्या कूट है?
(a) W6
(b) W16
(c) K8
(d) V6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘Development’ के लिए क्या कूट है?
(a) N22
(b) R9
(c) G20
(d)N23
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘Wife Memory Economics’ के लिए क्या कूट है?
(a) R12 K20 W8
(b) K17 I25 K17
(c) M21 P16 M13
(d) N12 D18 N18
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘Riksbank’ के लिए क्या कूट है?
(a) M20
(b) A25
(c) P21
(d) C18
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material