Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 22 जनवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 22 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए:

दो समानांतर पंक्तियों में 10 बच्चे बैठे हैं। A, B, C, D और E पंक्ति-1 में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठें है जबकि P, Q, R, S और T पंक्ति-2 में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठें हैं। उनमें से प्रत्येक के पास विभिन्न संख्या में खिलौने हैं। पंक्ति-1 में बैठे बच्चों के पास खिलौनों की संख्या 9 के गुणक में हैं और पंक्ति-2 में बैठें बच्चों के पास खिलौनों की संख्या 8 के गुणक में हैं। जिस बच्चे के पास अधिकतम खिलौनें हैं उनकी संख्या 45 हैं।      

P और वह बच्चा, जिसके पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं, की ओर उन्मुख होकर बैठे  बच्चे के मध्य केवल दो बच्चे बैठें हैं। B, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। C उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास C से 4 खिलौने कम हैं। R उस बच्चे के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास E से 2 खिलौनें कम हैं। जिस बच्चे के पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं,किसी भी छोर पर नहीं बैठा है। A उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास A से 7 खिलौनें अधिक है। न तो P और न ही S, A की ओर उन्मुख है। P के पास Q से अधिक खिलौनें हैं लेकिन R से कम हैं, R जो S का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q, T के ठीक दाएं बैठा है। B के पास विषम संख्या में खिलौनें हैं। P उस व्यक्ति की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास B से अधिक संख्या में खिलौनें हैं। S के पास Q से कम संख्या में खिलौनें है।     


Q1. निम्न में से किसके पास Q से तीन खिलौनें अधिक हैं?

(a) B

(b) D

(c)  C

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्न में से कौन R के विकर्णतः विपरीत बैठा है? 

(a) जिसके पास 16 खिलौनें हैं 

(b) D

(c) जिसके पास 18 खिलौनें हैं

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. D के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) D उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है, जिसके पास 8 खिलौनें हैं  

(b) D के पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं 

(c) D और E के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठें हैं 

(d) P के पास D से 5 खिलौने कम हैं 

(e) कोई सत्य नहीं है 


Q4. जिस बच्चे के पास 16 खिलौनें है उसके बाएं स्थान पर कितने बच्चे बैठें है? 

(a) एक 

(b) तीन 

(c) दो 

(d) कोई नहीं  

(e) चार 


Q5. C के सन्दर्भ में A का स्थान कौन-सा है?

(a) ठीक दाएं 

(b) बाएं से चौथा 

(c) दाएं से तीसरा 

(d) बाएं से दूसरा 

(e) ठीक बाएं


Directions (6–10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक निश्चित कूट भाषा में

‘Logical Statement Follow’ को ‘17O@  23D#  10G@’ लिखा जा सकता है

‘Village Picture University’ को ‘7V@  8B# 13V@’ लिखा जा सकता है

‘Order Business Speaking’ को ‘14I@  10T#  27H#’ लिखा जा सकता है


Q6. ‘Human’ का कूट है?

(a) 25R#

(b) 21M@

(c) 22T@

(d) 21M#

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. ‘Airtel Operator’ का कूट क्या है?

(a) 28O#  14I@

(b) 14I@ 24G@

(c) 30Y@ 14I#

(d) 28O#  14I#

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. ‘Trending’ का कूट क्या है?

(a) 9T@

(b) 16R@

(c) 9T#

(d) 18T@

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. ‘Graph’ का कूट क्या है?

(a) 22S@

(b) 25T#

(c) 4F@

(d) 16D#

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. ‘Direction’ का कूट क्या है? 

(a) 25M@

(b) 22H#

(c) 16M@

(d) 24K#

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :

 एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट: reforms 31 sector technology 96 home 14 49 local business 22 47

चरण I: 5 reforms 31 sector technology 96 49 local business 22 47 home

चरण II: 13 5 reforms 31 sector technology 96 49 business 47 home local

चरण III: 35 13 5 reforms technology 96 49 business 47 home local sector

Step IV: 51 35 13 5 technology 96 49 business home local sector reforms

चरण V: 53 51 35 13 5 technology 96 home local sector reforms business

चरण VI: 87 53 51 35 13 5 home local sector reforms business technology

उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण  ज्ञात कीजिये।  

इनपुट: 54 factory 33 income 17 26 dark 42 sport 87 optimism governance


Q11. चरण III में बाएं से सातवें स्थान पर कौन सा तत्व है ?

(a)54

(b)Factory

(c) 87

(d)Dark

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. निम्न में से कौन सा तत्व  चरण V  में ‘17’और ‘income’  के ठीक मध्य में है? 

(a) income

(b) Governance

(c)42

(d)33

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. चरण II में सबसे छोटे अंक और चरण V में सबसे बड़े अंक का गुणनफल क्या है? 

(a) 725

(b) 629

(c)100

(d) 275

(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. निम्न में से कौन सा तत्व उस तत्व के बाएं से तीसरे स्थान पर है , जो चरण III में दायें से चौथे स्थान पर है? ?

(a)Optimism

(b)87

(c) 42

(d)Factory

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. अंतिम चरण में दायें से पांचवें स्थान पर कौन सा तत्व है? 

(a)Sport

(b)factory

(c)Income

(d)dark

(e) इनमें से कोई नहीं


SOLUTIONS: 

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 22 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 22 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Solutions (11-15):
Sol. Students let us understand the Logic behind this Question and lets understand how to solve it. As a first step lets first understand the logic behind the Output. If you will see the final output, you will observe the following:
(i)- In each step only one word and one number is getting arranged. The words are arranged according to the number of letters present in words in ascending order from left end to right end.
(ii)- Numbers are arranged increasing order right to left. If number is even number subtract square of 3(i.e 9) in this number and if number is odd number add square of 2(i.e 4) in this number.
Input: 54 factory 33 income 17 26 dark 42 sport 87 optimism governance
Step I: 21 54 factory 33 income 26 42 sport 87 optimism governance dark
Step II: 17 21 54 factory 33 income 42 87 optimism governance dark sport
Step III: 37 17 21 54 factory 42 87 optimism governance dark sport income
Step IV: 33 37 17 21 54 87 optimism governance dark sport income factory
Step V: 45 33 37 17 21 87 governance dark sport income factory optimism
Step VI: 91 45 33 37 17 21 dark sport income factory optimism governance

S11. Ans.(c)
S12. Ans.(b)
S13. Ans.(b)
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(a)

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 22 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 22 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1