Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक चार मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं जिस से सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और उसके ठीक ऊपर वाली मंजिल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 4 है. प्रत्येक मंजिल पर दो फ्लैट है जैसे फ्लैट 1 और फ्लैट 2. फ्लैट-2, फ्लैट 1 के पूर्व में है. दूसरी मंजिल का फ्लैट-1 मंजिल 1 के फ्लैट 1 के ठीक ऊपर है और मंजिल 3 के फ्लैट 1 के ठीक नीचे है और इसी प्रकार आगे. इसी प्रकार मंजिल 2 का फ्लैट 2, मंजिल 1 के फ्लैट 2 के ठीक ऊपर है और मंजिल 3 के फ्लैट 2 के ठीक नीचे है और इसी प्रकार आगे. वे सभी आठ विभिन्न देशों से हैं अर्थात भारत, ओमान, युके, इटली, कनाडा, पाकिस्तान, ब्राजील और रूस लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
वह व्यक्ति जो ओमान से है वह एक विषम संख्या वाली मंजिल पर विषम संख्या वाले फ्लैट में रहता है. ओमान से संबंधित व्यक्ति और E जिसका फ्लैट ओमान से संबंधित व्यक्ति के दक्षिण पूर्व में है उनके मध्य कोई मंजिल नहीं है. F और B के मध्य दो मंजिलों का अंतराल है, B जो पाकिस्तान से है. G, E के ठीक ऊपर वाले फ्लैट में रहता है. वह व्यक्ति जो रूस से है और वह व्यक्ति जो युके से है वे समान मंजिल पर रहते हैं. वह व्यक्ति जो इटली और पाकिस्तान से हैं वे समान फ्लैट संख्या में रहते हैं. E इटली से नहीं है. C चौथी मंजिल पर फ्लैट 2 में रहता है. F फ्लैट 2 में नहीं रहता है और वह इटली से नहीं है. वह व्यक्ति जो इटली से है वह मंजिल 3 पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो कनाडा से है वह रूस से संबंधित व्यक्ति के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. A, D के फ्लैट के ठीक ऊपर रहता है. D युके से नहीं है. F, A के नीचे नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो भारत से है वह रूस से संबंधित व्यक्ति के मंजिल के नीचे रहता है. F कनाडा से संबंधति नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन मंजिल 3 के फ्लैट 1 में रहता है?
(a) E
(b) C
(c) H
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन E के पश्चिम में रहता है?
(a) B
(b) G
(c) D
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. B और कनाडा से संबंधित व्यक्ति के मध्य कितनी मंजिलों का अंतर है?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. H निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) मंजिल-1
(b) मंजिल-2
(c) मंजिल-3
(d) मंजिल-4
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति ब्राज़ील से संबंधित है?
(a) A
(b) F
(c) D
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट—4528 6720 5329 4819 8104 1469
चरण I– 5482 7602 3592 8491 1840 4196
चरण II- 1840 3592 4196 5482 7602 8491
चरण III- 84 59 19 48 60 49
चरण IV- 12 14 10 12 6 13
चरण V- 6 7 5 6 3 6.5
चरण V इस व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: 2193 8763 7132 5248 3295 6952
Q6. चरण IV में बाएं छोर से तीसरे, पांचवें और छठे तत्व का योग क्या होगा?
(a) 24
(b) 23
(c) 27
(d) 20
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्लिखित में से चरण I में बाएं छोर से दूसरे और चरण II में दायें छोर से चौथे चरण के मध्य का अंतर कितना होगा?
(a) 6113
(b) 4231
(c) 5477
(d) 5470
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. चरण III में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से पांचवें के बाएं से तीसरा होगा?
(a) 35
(b) 72
(c) 23
(d) 58
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. चरण V में बाएं छोर से तीसरी संख्या और चरण IV में दायें छोर से पहली संख्या का गुणनफल क्या होगा?
(a) 56
(b) 32
(c) 36
(d) 48
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण II में बाएं छोर से तीसरे के दायें से दूसरा तत्व होगा?
(a) 7836
(b) 4367
(c) 2359
(d) 9625
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): यहाँ पर दो पंक्तियाँ दी गई हैं और प्रत्येक पंक्ति का परिणाम ज्ञात करने के लिए हमें निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना होगा: –
चरण 1: यदि एक विषम संख्या के बाद एक सम संख्या दी गई है तो परिणाम दोनों संख्याओं का योग होगा.
चरण 2: यदि एक सम संख्या के बाद एक सटीक वर्ग दिया गया है तो वर्ग संख्या और सम संख्या के मध्य का अंतर परिणाम होगा.
चरण 3: यदि एक सम संख्या के बाद एक अन्य सम संख्या दी गई है (लेकिन एक सटीक वर्ग नहीं) तो परिणाम दोनों संख्याओं का योग होगा.
चरण 4: यदि एक सम संख्या के बाद एक विषम संख्या है (लेकिन एक सटीक वर्ग नहीं) तो परिणाम इन दोनों को गुणा करके प्राप्त होगा.
चरण 5: यदि एक विषम संख्या अन्य विषम संख्या के बाद आती है तो दूसरी संख्या द्वारा पहली संख्या का विभाजन परिणाम होगा.
Q11. दोनों पंक्तियों के परिणाम का योग ज्ञात कीजिए।
8 49 10
8 7 36
(a) 69
(b) 71
(c) 64
(d) 75
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. दोनों पंक्तियों के परिणाम का अंतर ज्ञात कीजिए।
5 8 14
14 12 7
(a) 156
(b) 167
(c) 159
(d) 160
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. यदि पहली और दूसरी पंक्ति के परिणाम का योग 32 है, तो X का मान ज्ञात कीजिए।
4 25 X
7 12 6
(a) 10
(b) 3
(c) 7
(d) 2
(e) 5
Q14. यदि दो पंक्तियों के परिणाम का अंतर 113 है, तो Y का मान ज्ञात कीजिए
8 18 7
25 5 Y
(a) 71
(b) 70
(c) 64
(d) 60
(e) 78
Q15. दोनों पंक्तियों के परिणाम का गुणनफल ज्ञात कीजिए।
35 7 5
16 11 4
(a) 170
(b) 168
(c) 178
(d) 172
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Solutions
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material