Directions (1 – 5): निम्नलिखित जानकारी एक कार्य को पूरा करने के लिए सप्ताह के दिनों में तीन कर्मचारियों के लिए कार्य के घंटे को दर्शाती है। कार्य के घंटे उनके द्वारा अकेले उस कार्य को पूरा करने में लिए गए समय को भी इंगित करते हैं। निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़िए और ध्यान से उत्तर दीजिए।
Q1. सोमवार और शनिवार को मिलाकर A के कार्य के घंटों के औसत तथा शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर B के कार्य के घंटों के औसत के बीच अंतर क्या है?
(a) 0
(b) 1
(c) 0.5
(d) 2
(e) 2.5
Q2. मंगलवार को, यदि A किसी कार्य को पूरा करने में कार्य के घंटों का आधा समय लेता है जबकि B, A के समान समय लेता है और C अकेले उसी कार्य को पूरा करने में 50% अधिक समय लेता है। कार्य को पूरा करने के लिए उनकी कार्य दक्षताओं का अनुपात क्या होगा?
(a) 7 : 7 : 18
(b) 7 : 18 : 18
(c) 18 : 18 : 7
(d) 18 : 7 : 18
(e) 9 : 9 : 4
Q5. पूरे सप्ताह में A और C के मिलाकर कुल कार्य घंटों का, पूरे सप्ताह में B के कुल कार्य घंटों से अनुपात क्या है?
(a) 7 : 5
(b) 5 : 2
(c) 31 : 13
(d) 37 : 15
(e) 74 : 33
Directions (6-10): पहला रेखा आलेख 2001 से 2005 तक पांच अलग-अलग वर्षों में किसी उत्पाद के अंकित मूल्य के सापेक्ष प्रतिशत के रूप में क्रय मूल्य को दर्शाता है और दूसरा रेखा आलेख उत्पाद के विक्रय मूल्य के सापेक्ष प्रतिशत के रूप में अंकित मूल्य को दर्शाता है।
Q6. यदि वर्ष 2002, 2003 और 2005 में उत्पाद का अंकित मूल्य समान था, तो वर्ष 2002 और 2003 में मिलाकर उत्पाद का क्रय मूल्य, वर्ष 2005 में उत्पाद के क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक था?
(a) 100%
(b) 125%
(c) 150%
(d) 200%
(e) 50%
Q7. यदि वर्ष 2006 में उत्पाद का क्रय मूल्य, वर्ष 2005 में उत्पाद के क्रय मूल्य का 3/5 गुना था और वर्ष 2006 में वर्ष 2005 के समान लाभ (रुपये में) था, तो वर्ष 2006 में उत्पाद का विक्रय मूल्य (रुपये में) ज्ञात कीजिए, यदि वर्ष 2005 में उत्पाद का विक्रय मूल्य 100 रुपये था?
(a) 50 रुपये
(b) 60 रुपये
(c) 70 रुपये
(d) 40 रुपये
(e) 80 रुपये
Q8. यदि वर्ष 2001, 2002 और 2003 में उत्पाद का क्रय मूल्य समान था, तो समान वर्षों उत्पाद के अंकित मूल्य का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 1:3:2
(b) 3:2:1
(c) 1:2:3
(d) 2:1:3
(e) 1:4:2
Q9. यदि वर्ष 2003 में उत्पाद का अंकित मूल्य 1050 रुपये था और वर्ष 2004 में उत्पाद का क्रय मूल्य 700 रुपये था, तो वर्ष 2003 और 2004 में एक साथ उत्पाद का औसत विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) 560 रुपये
(b) 350 रुपये
(c) 450 रुपये
(d) 800 रुपये
(e) 600 रुपये
Q10. दिए गए सभी वर्षों में मिलाकर सभी उत्पादों का कुल क्रय मूल्य, दिए गए सभी वर्षों में मिलाकर उत्पाद के कुल अंकित मूल्य से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 64%
(b) 52%
(c) 62%
(d) 65%
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-15): नीचे दिया गया आलेख एक स्टोर में विभिन्न ब्रांड के उपलब्ध बल्लों और गेंदों की संख्या को दर्शाता है। दंड आलेख गेंदों की संख्या को दर्शाता है और वृत्त आलेख बल्लों की संख्या दर्शाता है।
ध्यान दीजिए- पांच ब्रांड के गेंद हैं और छह ब्रांड के बल्ले हैं।
ध्यान दीजिए- पांच ब्रांड की गेंद हैं और 6 ब्रांड के बल्ले हैं
Q11. राहुल एक ही कंपनी के एक जोड़ी बल्ला और गेंद खरीदना चाहते हैं। इसकी क्या प्रायिकता है कि वह अपनी पसंद की एक जोड़ी खरीदता है, यदि उसे एक ऐसे बैग से एक जोड़ी चुननी है जिसमें प्रत्येक कंपनी का एक बल्ला और एक गेंद है?
(a) 1/6
(b) 2/3
(c) 5/6
(d) 1/7
(e) 1/5
Q12. रविंदर को तीन कंपनियों अर्थात एमआरएफ, बीडीएम और एसएस की गेंदों का चयन करना है। अगर उसे 6 गेंदों का चयन करना है, तो वह कितने तरीकों से 6 गेंदों का चयन कर सकता है, इस प्रकार कि बीडीएम कंपनी की 4 गेंदें हों।
(a) 2430
(b) 1500
(c) 2530
(d) 2650
(e) 2470
Q13. दुकानदार ने सभी बल्लों को एक बैग में रखा। यदि कोई व्यक्ति 3 बल्ले चुनना चाहता है, तो प्रतिस्थापन के बिना गन और मूर के दो बल्लों को चुनने की प्रायिकता क्या है?
(a) 33/1078
(b) 43/1078
(c) 27/1078
(d) 55/1078
(e) 47/1008
Q14. रीबॉक और एसएस की गेंदों में क्रमशः 4 और 6 गेंदें दोषपूर्ण थीं। दुकानदार इन दोनों कंपनियों की एक गेंद चुनने के लिए एक लड़के को 3 मौके देता है। लड़के के एक दोषपूर्ण गेंद चुनने की प्रायिकता क्या है?
(a) 5/32
(b) 5/34
(c) 5/36
(d) 5/38
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
S10. Ans.(e)
Sol. Since we don’t know exact values of M.P. and C.P. Hence the answer can’t be determined.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material