Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 13 जनवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 13 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हुए हैं. उन सभी के पास भिन्न संख्या में पुस्तकें हैं. जो व्यक्ति कोनों पर बैठे हैं उनके पास सम संख्या में पुस्तकें हैं और अंदर की ओर उन्मुख हैं, जबकि भुजाओं के मध्य में बैठे व्यक्तियों के पास विषम संख्या में पुस्तकें है और वे बाहर की ओर उन्मुख हैं. जिस व्यक्ति के पास अधिकतम संख्या में पुस्तकें हैं उनकी संख्या 44 है.

U,T के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. R, S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, S जिसके पास दूसरी सबसे अधिक संख्या में पुस्तकें हैं. R, U का निकटतम पडोसी नहीं है. V उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो W के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. Q उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसके पास पुस्तकों की किसी विषम संख्या का वर्ग है. W के पास U से 11 पुस्तकें कम है. P के पास सम संख्या में पुस्तकें हैं, लेकिन R से 6 अधिक हैं. Q के पास 5 पुस्तकें हैं. V के पास S से 5 पुस्तकें अधिक हैं. P के पास V से ठीक आधी संख्या में पुस्तकें हैं, V जो P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. U के पास एक सम संख्या के वर्ग की संख्या में पुस्तकें हैं. T के पास R से केवल एक पुस्तक अधिक है और वह V का निकटतम पड़ोसी नहीं है.

Q1. निम्न में से किसके पास 39 पुस्तकें हैं?

(a) R

(b) S

(c) U

(d) T

(e) V

Q2. W के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) जिसके पास 17 पुस्तकें हैं

(b) U

(c) S

(d) जिसके पास 22 पुस्तकें हैं

(e) Q

Q3. निम्न में से कौन S के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) W

(b) Q

(c) T

(d) R

(e) P

Q4. निम्न पांच में से चार एक समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नही है?

(a) T

(b) जिसके पास 5 पुस्तकें हैं

(c) S

(d) जिसके पास 36 पुस्तकें हैं

(e) W

Q5. U के सन्दर्भ में V का क्या स्थान है ?

(a) ठीक बाएं

(b) दायें से दूसरा

(c) बाएं से दूसरा

(d) दायें से तीसरा

(e) बाएं से चौथा

Direction (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

कूटभाषा में,

“Today Speaker Nation” को – ‘7JF 5KB 6YP’ के रूप में लिखा जाता है

“Migration News Soldiers” को – ‘4UX 8KS 9QP’ के रूप में लिखा जाता है

“Between Luxury Business” को – ‘8ET 7UF 6ES’ के रूप में लिखा जाता है

Q6. ‘fruit autumn’ का कूट क्या हो सकता है?

(a) 3LO 5HJ

(b) 5HI 6GH

(c) 6EN 5HJ

(d) 2JK 4HK

(e)इनमें से कोई नहीं

Q7. ‘Important Arise’ का कूट क्या हो सकता है?

(a) 8OM 4TH

(b) 5HT 9MO

(c) 6MN 7GH

(d) 5HT 6OM

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ‘Calendar Update’ का कूट क्या हो सकता है?

(a) 9BY 5HK

(b) 7GB 6HI

(c) 5KD 9FT

(d) 8YB 6JU

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘Without Crossword’ का कूट क्या हो सकता है?

(a) 8LK 5FH

(b) 6HO 7UG

(c) 7VQ 8SH

(d) 9SH 7VL

(e) 7QV 9HS

Q10. ‘Other Picture’ का कूट क्या हो सकता है?

(a) 5FF 7QS

(b) 6FT 8MN

(c) 7QS 6FD

(d) 9GH 5QS

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-13): दिए गये प्रश्नों में प्रतीकों #, &, @ और $ को निम्न अर्थों के रूप में प्रयोग किया गया है, जैसा नीचे उदाहरण में दिया गया है. दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :

नोट : जो निर्देश दिए गये हैं, वे सही दिशा के सूचक हैं.

P#Q – P, Q की दक्षिण दिशा में है.

P@Q – P, Q की उत्त्तर दिशा में है.

P&Q – P, Q की पूर्व दिशा में है.

P$Q – P, Q की पश्चिम दिशा में है.

बिंदु A, बिंदु B की @ 10 मीटर है। बिंदु E, बिंदु D की &6 मीटर है। बिंदु G, बिंदु F की $10मीटर है। बिंदु C, बिंदु B की &20 मीटर है. बिंदु E, बिंदु F की # 5 मीटर है। बिंदु D, बिंदु C की @5 मीटर है।

Q11. B के सन्दर्भ में बिंदु F की दिशा क्या है?

(a) #@

(b) @&

(c) $#

(d) @$

(e) &#

Q12. यदि बिंदु P, बिंदु B से &8 मी है, तो बिंदु P और D के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 16 मी

(b) 25 मी

(c) 12 मी

(d) 13 मी

(e) 18 मी

Q13. A के सन्दर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?

(a) $@

(b) $&

(c) #&

(d) @$

(e) #@

Direction (14-15): निम्नलिखित निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उतर दीजिए।

महत्वपूर्ण प्रश्नों के विषय में निर्णय करने में, यह अपेक्षित है कि अभ्यर्थी ‘प्रबल’ और ‘कमजोर’ तर्क जो प्रश्न से सम्बन्धित है, उनके मध्य निर्णय लेने में सक्षम हो। कमजोर तर्क प्रश्न के तुच्छ पहलुओं से संभवत प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित नहीं हो सकते हैं। नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न के बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कौन सा तर्क ‘प्रबल’ है और कौन सा ‘कमजोर’। अपना उत्तर दीजिए :

(a) यदि केवल तर्क I प्रबल है

(b) यदि केवल तर्क II प्रबल है

(c) यदि या तर्क I या तर्क II प्रबल है

(d) यदि न तो तर्क I और न तर्क II प्रबल है, और

(e) यदि तर्क I और II दोनों प्रबल हैं

Q14. कथन: क्या केवल प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों(NGOs) को ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्यक्रम (PDS) के तहत जनता को वस्तु वितरित करने के लिए अधिकृत किया जाना चाहिए? ?

तर्क:

I. हां, यह कदम कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए उपयोगी होगा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वस्तुओं की आपूर्ति की कालाबाजारी जैसी विभिन्न समस्याओं पर नजर रखी जा सकेगी।

II. हाँ, गैर सरकारी संगठनों ने कई अवसरों पर सरकार की मदद की है।

Q15. कथन: क्या केंद्र सरकार के कर्मचारियों का अवकाश कम किया जाना चाहिए?

तर्क:

I. हां, कार्यदिवसों की संख्या में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य को गति मिलेगी, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को उचित समय में इन कर्मचारियों से सर्विस मिल पाएगी।

II. हां, छुट्टियाँ कर्मचारियों को आलसी बनाती हैं और लंबे समय तक काम करने की कर्मचारियों की क्षमता को कम कर देती हैं।

Solutions:

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 13 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 13 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 13 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

S14. Ans.(a)
Sol. Only I is strong because it will make the PDS programme more meaningful and purposeful. II is weak because it adds nothing substantial to the statement.

S15. Ans.(a)
Sol. II is weak argument because it wrongly assumes that vacation makes employees lazy and less hardworking. I is strong because lesser vacation ensures higher working days. And no doubt increase in the number of working days will reduce the work pending.

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 13 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 13 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_8.1